सरवन सिंह पंढेर समेत 15 किसान नेता हिरासत में, अमृतसर में किसान और प्रशासन में तनातनी.. लाठियां चलाईं

पंजाब के किसान नेता सतनाम सिंह पन्नू ने कहा कि अमृतसर के पास किसानों के ऊपर आज लाठियां चलाई गई हैं. उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है. हम शंभू और खनौरी मोर्चे से किसानों को उठाने को लेकर सवाल पूछने जा रहे हैं. पुलिस ने सरवन सिंह पंढेर समेत 15 अन्य किसान नेताओं को हिरासत में लिया है.

नोएडा | Updated On: 18 Jan, 2026 | 02:43 PM

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर समेत 15 किसान नेताओं को पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया है. इसके विरोध में आज तरनतारन, अमृतसर समेत कई जगहों पर किसानों का प्रदर्शन चल रहा है. किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के पंजाब राज्य प्रेस सचिव कंवर दलीप सिंह ने कहा कि आज 18 जनवरी को सैकड़ों किसान अमृतसर जिले के मजीठा में सीएम भगवंत मान से सवाल पूछने जा रहे थे, जिन्हें पुलिस प्रशासन ने रोक लिया, जिसके बाद दोनों पक्षों में तनातनी हुई है. अमृतसर में किसानों पर पुलिस ने लाठियां चलाई हैं. उन्होंने कहा कि पूरे पंजाब में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया है.

किसान नेताओं को हिरासत में लेने से भड़के किसान

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के बयान में कहा गया है कि किसान नेता सरवन सिंह पंढेर समेत संगठन के 15 बड़े किसान नेताओं को पंजाब सरकार ने बीती रात को हिरासत में ले लिया है. किसान नेताओं का 18 जनवरी को अमृतसर के मजीठा में सीएम भगवंत मान का घेराव और सवाल पूछने का कार्यक्रम प्रस्तावित था. इसको देखते हुए पुलिस ने रात में किसान नेताओं को उनके घरों से हिरासत में ले लिया है.

अमृतसर में प्रशासन के साथ तनातनी के बाद धरने पर बैठे किसान

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के पंजाब राज्य प्रेस सचिव कंवर दलीप सिंह ने कहा कि आज 18 जनवरी को सैकड़ों किसान पहले से प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के तत तरनतारन जिले के मजीठा में सीएम भगवंत मान से सवाल पूछने जा रहे थे, जिन्हें पुलिस प्रशासन ने पहुंचने से पहले ही रास्ते में रोक लिया, जिसके बाद दोनों पक्षों में तनातनी हुई है. हालांकि, प्रशासन के रोकने पर किसान मौके पर धरने पर बैठ गए.

मजीठा में सीएम से मिलने जा रहे किसानों को रोकने पर पुलिस से तनातनी हो गई.

7 जनवरी को सीएम के नहीं मिलने से नाराज हैं किसान

बयान में कहा गया है कि किसानों की मांगों और उनके हकों को लेकर 7 जनवरी को पंजाब सरकार ने बैठक का समय दिया था, लेकिन सरकार किसानों से बातचीत करने से फिर से मुकर गई और बैठक नहीं की. किसान नेताओं ने कहा कि यह किसानों और मजदूरों का अपमान है. किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों, मजदूरों और युवाओं का काफिला मजीठा पहुंचा. इस काफिले में नेता सविंदर सिंह चुटाला, कंवर दलीप सिंह सैदो लेहल, रणजीत सिंह कलेर बाला, जरमनजीत बंडाला भी पहुंचे हैं.

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सतनाम सिंह पन्नू और प्रेस सचिव कंवर दलीप सिंह.

किसानों का आरोप, पुलिस ने लाठियां चलाईं

किसान नेता सतनाम सिंह पन्नू ने कहा कि अमृतसर के पास किसानों के ऊपर आज लाठियां चलाई गई हैं. उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है. हम शंभू और खनौरी मोर्चे से किसानों को उठाने को लेकर सवाल पूछने जा रहे हैं. दोनों मोर्चों से किसानों की ट्रालियां और सामान चोरी किया गया है, उसका जवाब भगवंत मान सरकार दे. किसानों को उनके नुकसान का मुआवजा नहीं दिया गया है. गलत तरीके से किसानों पर मुकदमें दर्ज किए गए हैं. उन्होंने आज पूरे पंजाब में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया है. हर जिले में किसान और मजदूर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Published: 18 Jan, 2026 | 02:29 PM

Topics: