हल्दी की स्मगलिंग पर शिवराज सिंह नाराज, ICAR को टेस्टिंग लैब खोलने के निर्देश.. कोल्ड स्टोरेज बनाएगी सरकार

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तमिलनाडु के ईरोड की प्रसिद्ध हल्दी मंडी का दौरा किया. उन्होंने हल्दी उत्पादक किसानों आश्वस्त किया कि हल्दी किसानों के हितों की रक्षा और उनके उत्पाद को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने के लिए केंद्र सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है.

नोएडा | Published: 5 Jan, 2026 | 04:38 PM

केंद्र सरकार तमिलनाडु के इरोड में हल्दी किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराएगी. इससे लंबे समय के लिए हल्दी को सुरक्षित बनाए रखने का संकट खत्म हो जाएगा. हल्दी किसानों को क्वालिटी कमजोर होने की बात कहकर कम दाम देने की साजिश को खत्म किया जाएगा और हल्दी की टेस्टिंग आसान हो जाएगी. इससे किसानों को हल्दी की क्वालिटी का पता आसानी से चलेगा और उन्हें व्यापारी बरगला नहीं पाएंगे. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हल्दी की स्मगलिंग की जानकारी पर नाराजगी जताई. उन्होंने हल्दी किसानों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

ईरोड हल्दी मंडी पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को तमिलनाडु के ईरोड जिले स्थित प्रसिद्ध हल्दी मंडी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मंडी परिसर का निरीक्षण किया और हल्दी उत्पादक किसानों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने. केंद्रीय मंत्री ने किसानों को आश्वस्त किया कि हल्दी किसानों के हितों की रक्षा और उनके उत्पाद को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने के लिए केंद्र सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है.

हल्दी कोल्ड स्टोरेज खोलेगी सरकार

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं समझता हूं कि यहां कोल्ड स्टोरेज की आवश्यकता है और यह किसानों के लिए बेहद जरूरी है. हमारे पास तीन ऐसी योजनाएं हैं, जिनके तहत यहां कोल्ड स्टोरेज स्थापित किया जा सकता है. मैं तमिलनाडु सरकार से भी आग्रह करूंगा कि RKVY के फंड से हल्दी किसानों और व्यापारियों के हित में कोल्ड स्टोरेज खोलने का काम किया जाए, और जो भी इच्छुक हैं, उनके मामलों को MIDH और NHB के माध्यम से स्वीकृत कराने के लिए हम स्वयं प्रयास करेंगे.

टेस्टिंग लैब खोलेगा ICAR

केंद्रीय कृषि मंत्री आपने इरोड में हल्दी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय की मांग रखी है. यह विषय भले ही वाणिज्य मंत्रालय से जुड़ा है, लेकिन कृषि मंत्री होने के नाते मैं स्वयं कॉमर्स मिनिस्ट्री से आग्रह करूंगा कि यहां हल्दी बोर्ड का एक क्षेत्रीय कार्यालय खोला जाए. साथ ही टेस्टिंग लैब की आपकी मांग को गंभीरता से लेते हुए मैं ICAR को निर्देश देता हूं कि टरमरिक सिटी इरोड में अनिवार्य रूप से टेस्टिंग लैब स्थापित की जाए.

हल्दी की स्मगलिंग पर रोक लगेगी

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्मगलिंग के ज़रिए टर्मरिक लाई जाती है, जिससे हमारे किसानों को नुकसान होता है. इस पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए मैं संबंधित विभागों से बात करूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि ऐसी गतिविधियां बंद हों और किसानों के हित सुरक्षित रहें. इन सभी समस्याओं के ठोस समाधान के लिए मैं दिल्ली में एक बैठक बुलाऊंगा और आप सभी को उसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं.

Topics: