Top 5 News : सहकारी समितियां चलाएंगी पेट्रोल पंप, बांटेंगी रसोई गैस

दिन की टॉप पांच खबरों में अमित शाह के सहकारिता को लेकर बयान हैं तो आकाश आनंद की घर वापसी भी एक खबर है. मायावती ने उन्हें माफ कर दिया है. ट्रंप के बगैर खबरें आजकल पूरी नहीं होतीं और आईपीएल तो है ही.

Kisan India
नोएडा | Published: 14 Apr, 2025 | 01:06 AM

देश में सहकारी समितियां  पेट्रोल पंच का संचालन और रसोई गैस वितरण करती नजर आएंगी. ऐसा कहना है केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह का. अमित शाह ने भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन में यह बात कही. इस दौरान मध्यप्रदेश दुग्ध संघ और नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) के बीच एमओयू हुआ. एमपी के छह दुग्ध संघों और एनडीडीबी के बीच छह अलगअलग एमओयू भी किए गए. इसी कार्यक्मर में अमित शाह ने सहकारी समितियों के पेट्रोल पंप संचालन की बात कही. यह भी कहा कि रसोई गैस वितरण का काम भी सहकारी समितियां संभालेंगी. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सहकारिता को लेकर काफी संभावनाएं हैं.

आकाश आनंद की बीएसपी में वापसी, मायावती ने किया माफ

दिन की दूसरी खबर आकाश आनंद की घर वापसी को लेकर है. आकाश आनंद को उनकी बुआ और बसपा प्रमुख मायावती ने माफ कर दिया है. बसपा से निकाले जाने के 40 दिन बाद रविवार को आकाश की फिर से पार्टी में एंट्री हो गई है. आकाश पार्टी से हटाए जाने से पहले नेशनल कोआर्डिनेटर और बसपा प्रमुख के उत्तराधिकारी थे. हालांकि मायावती ने साफ कर दिया है कि जब तक वे स्वस्थ रहेंगी, किसी को भी उत्तराधिकारी नहीं बनाएंगी. उन्होंने कहा, ‘मैं अपने निर्णय पर अटल हूं.हालांकि मायावती ने यह भी कहा कि आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ की गलतियां माफी के लायक नहीं हैं. माफी पाने के दो घंटे पहले आकाश आनंद ने मायावती से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी थी. आकाश मायावती के सबसे छोटे भाई आनंद के बेटे हैं. मायावती ने उन्हें 15 महीने में दो बार उत्तराधिकारी घोषित किया, लेकिन दोनों ही बार उन्हें हटा भी दिया. 3 मार्च को उन्हें पार्टी से भी निकाल दिया था.

अमेरिका में रह रहे अप्रवासियों के लिए मुसीबत और बढ़ी

दिन की तीसरी खबर अमेरिका से. डॉनल्ड ट्रंप जबसे राष्ट्रपति बने हैं, लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. ट्रंप प्रशासन के नए नियम से अमेरिका में रह रहे अप्रवासियों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. अब सभी अप्रवासियों को हर वक्त अपने कानूनी दस्तावेज और पहचान पत्र साथ रखने होंगे. इसका उद्देश्य अमेरिका में रह रहे अवैध अप्रवासियों को पकड़ना और उन्हें निर्वासित करना है. व्हाइट हाउस की सचिव कैरोलिन लेविट ने बयान जारी कर कहा है कि सभी अवैध अप्रवासी, जो 30 दिन से ज्यादा अमेरिका में रह रहे हैं, उन्हें खुद को संघीय सरकार के समक्ष पंजीकृत कराना होगा. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो अवैध अप्रवासियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और जुर्माना लगाकर निर्वासित कर दिया जाएगा.’

तीन गेंद में तीन रन आउट के साथ हारी दिल्ली कैपिटल्स

रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया. दिल्ली में खेले गए आईपीएल के इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने तिलक वर्मा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 205 रन बनाए. जवाब में दिल्ली की टीम 19वें ओवर में 193 रन पर ऑलआउट हो गई. उनके तीन बल्लेबाज 19वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों में रनआउट हो गए. मौजूदा सत्र में यह दिल्ली की पहली शिकस्त है. पांच में चार मैच जीतने के बाद इस मैच की हार ने दिल्ली को दूसरे स्थान पर खिसका दिया है. मुंबई टीम छह मैच में दो जीतकर सातवें नंबर पर है.

एकतरफा मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दर्ज की जीत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जयपुर में राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया. जयपुर में राजस्थान ने 4 विकेट खोकर 173 रन बनाए. बेंगलुरु ने एक विकेट के नुकसान पर 18वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया. RCB से विराट कोहली ने अपने टी-20 करियर की 100वीं फिफ्टी लगाई, उन्होंने 62 रन बनाए. फिल सॉल्ट ने 33 गेंद पर 65 रन बनाए. RCB ने 6 मैचों में चौथी जीत दर्ज की. दूसरी ओर राजस्थान की 6 मैचों में चौथी हार रही. टीम ने 2 ही मैच जीते हैं.

Topics: 

वाइन उत्पादन में सबसे आगे देश कौन सा है?

Poll Results

इटली
0%
जर्मनी
0%
फ्रांस
0%
अमेरिका
0%