Today’s Top 5 News : पाकिस्तान के खिलाफ भारत के बड़े फैसले, 65 साल पुराना समझौता रद्द

top five news today - पहलगाम आतंकी हमले के अगले दिन बुधवार को सख्त फैसलों का दौर रहा. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त फैसले लिए हैं और सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ का दौर जारी है. दिन की खास खबरें पढ़ें किसान इंडिया के साथ...

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 24 Apr, 2025 | 12:05 AM

पहलगाम आतंकी हमले के अगले दिन भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए पांच बड़े फैसले किए हैं. इसमें सबसे अहम है सिंधु जल समझौते को तत्काल प्रभाव से स्थगित करना.पाकिस्तान की 80 फीसदी खेती सिंधु, झेलम और चिनाब नदी के पानी पर निर्भर है. समझौता स्थगित करने का असर पेय जल और खेती पर पड़ेगा. साथ ही बिजली उत्पादन पर असर दिखाई देगा. भारत और पाकिस्तान के बीच छह नदियों का पानी बांटने को लेकर समझौता 1960 में हुआ था. इसके तहत भारत को रावी, ब्यास और सतलुज का अधिकार मिला था, जबकि पाकिस्तान को संधु, झेलम और चिनाब का.

अटारी बॉर्डर बंद होगा, किसी पाकिस्तानी को भारत आने के लिए वीजा नहीं मिलेगा

दिन की दूसरी खबर भी पाकिस्तान के खिलाफ भारत के बड़े फैसलों को लेकर है. सिंधु जल समझौता स्थगित करने के अलावा भारत ने अटारी चेक पोस्ट बंद कर दिया है. पाकिस्तानियों के वीजा पर भी रोक लगा दी गई है. यहां तक कि सार्क वीजा छूट योजना से भी कोई पाकिस्तानी भारत नहीं आ पाएगा. पाकिस्तानी हाई कमीशन में तैनात पाक मिलिट्री, नेवी और एयर एडवाइजर्स को अवांछित घोषित कर दिया है. उन्हें भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. हाई कमीशन में तैनात कर्मचारियों की संख्या 55 से घटाकर 30 कर दी गई है. इसके साथ ही, पाकिस्तान में नियुक्त अपने डिफेंस एडवाइजर वापस बुलाने का फैसला भी किया गया है.

देर रात तक जारी है सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ 

दिन की तीसरी खबर भी आतंकी हमले से जुड़ी हुई है. हमले के बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारीहै. देर रात तक जम्मूकश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ चल रही थी. बुधवार शाम को तंगमर्ग इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, जो एक घर में छिपे हैं. दोनों ओर से फायरिंग हो रही है.सुबह बारामूला के उरी सेक्टर में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की. सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया. आतंकियों के पास से बरामद सामान में 2 असॉल्ट राइफल, गोलाबारूद, युद्ध से जुड़ा सामान, कारतूस, पाकिस्तानी करेंसी, चॉकलेट और सिगरेट के पैकेट मिले.

सख्त फैसलों के बाद भारत में सर्वदलीय बैठक, पाकिस्तान ने भी बुलाई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत से सख्त फैसले लिए हैं. सभी पक्षों को साथ लेकर चलने के लिए गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. उधर, सीमा पार पाकिस्तान में भी भारत के इन फैसलों को लेकर हलचल है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है. पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने एक्स पर पोस्ट करके कहा कि भारत सरकार के कदम पर प्रतिक्रिया के लिए सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई जा रही है.

मुंबई इंडियंस ने लगातार चौथा मैच जीता, पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर

मुंबई इंडियंस ने IPL के इस सीजन में कमजोर शुरुआत की थी. लेकिन अब लगातार चौथा मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप थ्री में स्थान बना लिया है. टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराया. मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार दूसरे मैच में अर्ध शतक जमाया. ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट लिए. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने एक समय 13 पर चार और 35 पर पांच विकेट गंवा दिए थे. हेनरिक क्लासेन और अभिनव मनोहर ने 99 रन जोड़कर टीम को 143 तक पहुंचाया. मुंबई ने यह टारगेट महज तीन विकेट खोकर 16वें ओवर में हासिल कर लिया. मुंबई के आठ मैच में दस अंक हैं, जबकि हैदराबाद आठ मैचों में ही चार अंक के साथ नौवें नंबर पर है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 24 Apr, 2025 | 12:05 AM

Topics: 

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%