सरकार का बड़ा तोहफा, मशरूम उगाने वाले किसानों को सब्सिडी पर मिलेगी बिजली

कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने बताया कि अभी तक प्रदेश में मशरूम उत्पादन करने वाली बड़ी इकाइयों को कॉमर्शियल दरों पर बिजली कनेक्शन दिया जाता था. उन्होंने बताया कि इस तरह मशरूम उत्पादन करने वाले किसानों की लागत ज्यादा होती थी और मुनाफा कम होता था. यानी किसानों को मशरूम उत्पादन से नुकसान होता था.

अनामिका अस्थाना
नोएडा | Published: 19 Sep, 2025 | 10:24 PM

Bihar News: बिहार सरकार मशरूम की खेती को तेजी से बढ़ावा दे रही है. इसी कड़ी में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने एक अहम फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि कहा कि मशरूम की खेती आज बिहार में एक महत्वपूर्ण कृषि गतिविधि के रूप में तेजी से उभर रही है. साथ ही बाजार में इसकी अच्छी कीमतों के चलते इसकी खेती प्रदेश के छोटे और सीमांत किसानों के लिए कमाई का अच्छा जरिया बन रही है. इसके अलावा मशरूम उत्पादन महिलाओं और ग्रामीण युवाओं के लिए आय बढ़ाने का भी मजबूत जरिया बनता जा रहा है. प्रदेश में मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने मशरूम उत्पादन यूनिटों को कम कीमत पर बिजली उपलब्ध कराने का फैसला किया है.

सब्सिडी पर मिलेगा बिजली कनेक्शन

कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने बताया कि अभी तक प्रदेश में मशरूम उत्पादन (Mushroom Farming) करने वाली बड़ी इकाइयों को कॉमर्शियल दरों पर बिजली कनेक्शन दिया जाता था. उन्होंने बताया कि इस तरह मशरूम उत्पादन करने वाले किसानों की लागत ज्यादा होती थी और मुनाफा कम होता था. यानी किसानों को मशरूम उत्पादन से नुकसान होता था. इस नुकसान के चलते प्रदेश के किसान लगातार सरकार से मांग कर रहे थे कि बिजली की दरों को कम किया जाए ताकि किसानों को मशरूम उत्पादन से फायदा मिल सके. किसानों की मांग का संज्ञान लेते हुए अब प्रदेश सरकार (Bihar Government) ने फैसला किया है कि मशरूम उत्पादन करने वाली इकाइयों को सस्ती दरों पर यानी सब्सिडी पर बिजली उपलब्ध कराई जाएगी.

प्रदेश सरकार के इस फैसले से न केवल मशरूम उत्पादन में होने वाली लागत कम होगी बल्कि किसानों को भी ज्यादा फायदा होगा. इस तरह प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा किसान मशरूम की खेती की तरफ अपना रुख करेंगे. इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों की महिलाओं और युवाओं के लिए भी रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.

मशरूम उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा

कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार के इस फैसले में बिहार विद्युत नियामक आयोग भी मदद करेगा. उन्होंने बताया कि सरकार के इस फैसले से ने केवल मशरूम उत्पादन क्षेत्र की स्थिरता और विकास को बढ़ावा मिलेगा बल्कि प्रदेश में कृषि विविधीकरण को भी मजबूती मिलेगी. सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले पर भरोसा जताते हुए कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने बताया कि इस पहल से मशरूम उत्पादन में और तेजी आएगी.

किसान आर्थिक रूप से होंगे सशक्त

बिहार सरकार द्वारा मशरूम किसानों के लिए शुरू की गई इस पहल से मशरूम उत्पादन तो बढ़ेगा, साथ ही बिहार के किसान पोषण सुरक्षा और आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में नए आयाम स्थापित करेंगे. प्रदेश सरकार का ये फैसला निश्चित ही अनकी आमदनी बढ़ाने और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ओर ठोस कदम है.

Published: 19 Sep, 2025 | 10:24 PM

निम्नलिखित फसलों में से किस फसल की खेती के लिए सबसे कम पानी की आवश्यकता होती है?

Poll Results

गन्ना
0%
धान (चावल)
0%
बाजरा (मिलेट्स)
0%
केला
0%