किसानों को धान का दाम 69 रुपये अधिक मिलेगा, अक्तूबर से शुरू होगी सरकारी खरीद, ऐसे कराएं पंजीयन

पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी अक्तूबर से किसानों का धान एमएसपी भाव पर खरीदा जाएगा. हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी धान की सरकारी खरीद की घोषणा कर दी है. इसके लिए मंडियों में खरीद केंद्र बनाए गए हैं, जहां किसान अपनी उपज बेच सकते हैं.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 19 Sep, 2025 | 06:31 PM

Kharif Season 2025-25: खरीफ सीजन की मुख्य फसल धान की कटाई लगभग अपने अंतिम चरण में है. हालांकि, नमी वाले इलाकों में अभी भी किसान खेतों में भरे पानी और पौधों के सूखने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, अक्टूबर से धान की सरकारी खरीद देशभर में शुरू की जा रही है. पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी अक्तूबर से किसानों का धान एमएसपी भाव पर खरीदा जाएगा. हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी धान की सरकारी खरीद की घोषणा कर दी है. राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि किसानों की धान खरीद प्रक्रिया 3 अक्तूबर से शुरू होगी और इस बार उन्हें 69 रुपये अधिक एमएसपी का लाभ मिलेगा.

राज्य सरकार ने धान खरीद टारगेट तय किया

हिमाचल प्रदेश में भी काफी संख्या में किसान धान की खेती करते हैं और सरकार की उनकी उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर खरीदती है. इस बार भी खरीद प्रक्रिया 3 अक्तूबर से शुरू की जा रही है. धान की खरीद प्रक्रिया 31 दिसंबर तक चलेगी. इस बार राज्य सरकार ने इस सीजन 31 हजार मीट्रिक टन से अधिक धान खरीदने का टारगेट रखा है.

इन मंडियों में बनाए गए धान खरीद केंद्र

हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य की मंडियों को खरीद टारगेट भी सौंप दिया है और उसे पूरा करने की जिम्मेदारी दी है. खरीद के लिए अधिकृत मंडियों में रामपुर कृषि उपज विपणन समिति, टकारला अनाज मंडी और टाहलीवाल शामिल हैं. इसके लिए मंडियों में खरीद केंद्र भी बनाए जा चुके हैं और किसानों के पेयजल, छाया समेत अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं. खरीद के बाद धान की उठान होने के 48 घंटे के भीतर किसानों की उपज का भुगतान कर दिया जाएगा.

धान खरीद की तैयारियां पूरी, जल्द उठान भी शुरू होगा

राज्य के ऊना, सिरमौर, कांगड़ा समेत अन्य जिलों में धान खरीद प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. पीटीआई के अनुसार ऊना के उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि धान खरीद प्रक्रिया की सभी तैयारियां हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि किसानों की उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि सरकार की ओर से तय मंडी स्थलों और खरीद केंद्रों पर ही धान उपज की बिक्री करें.

पोर्टल पर पंजीकरण जरूर करा लें किसान

उन्होंने किसानों से कहा है कि एमएसपी पर अपनी उपज बेचने के लिए उन्हें ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है. इसके लिए किसान आधिकारिक वेबसाइट www.hpappp.nic.in पर तुरंत पंजीकरण कराने का आग्रह किया गया है. पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्टर करना होगा और उसके बाद खेती से संबंधित दस्तावेजों की जानकारी देनी होगी. जो किसान पंजीकरण करा लेंगे उन्हें मंडियों में अपनी उपज के साथ लाइन नहीं लगानी पड़ेगी और उनकी उपज को जल्दी खरीदकर प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.

धान का कितना मिलेगा भाव

केंद्र सरकार ने धान खरीद के लिए इस बार न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी 2389 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. जबकि, सामान्य ग्रेड की धान के लिए 2369 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी तय किया गया है. बीते साल की तुलना में इस बार सरकार ने धान के भाव में 69 रुपये की बढ़ोत्तरी की है, जिसका लाभ धान किसानों को मिलेगा.

Published: 19 Sep, 2025 | 06:27 PM

निम्नलिखित फसलों में से किस फसल की खेती के लिए सबसे कम पानी की आवश्यकता होती है?

Poll Results

गन्ना
0%
धान (चावल)
0%
बाजरा (मिलेट्स)
0%
केला
0%