Weather Update: देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड और ठंडी हवाओं का असर बना हुआ है, जिससे तापमान तेजी से गिरा है. कई राज्यों में भीषण ठंड के साथ घना और बेहद घना कोहरा छाया हुआ है. इसे देखते हुए मौसम विभाग (IMD) ने पूरे देश के लिए विस्तृत मौसम चेतावनी जारी की है. IMD के मुताबिक, उत्तर भारत समेत कई राज्यों में घने से बहुत घने कोहरे, शीत लहर और दिन में भी ठंडे हालात बने रहने की संभावना है. 28 दिसंबर की सुबह तक असम, मेघालय, बिहार, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घना से बेहद घना कोहरा छाया रह सकता है.
मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में 1 जनवरी 2026 तक रात और सुबह के समय घना कोहरा बना रह सकता है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में यह स्थिति 30 दिसंबर तक, बिहार में 28 दिसंबर तक और असम व मेघालय में 29 दिसंबर तक रहने की संभावना है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी घने कोहरे की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार 28 दिसंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में कोल्ड डे से लेकर भीषण कोल्ड डे जैसे हालात रहने की संभावना है. वहीं, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में 30 दिसंबर तक बिहार में 28 दिसंबर तक कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. वहीं 28 दिसंबर को फिर से पूर्वी उत्तर प्रदेश में ठंड का असर तेज रहेगा. ट
झारखंड में शीतलहर चल सकती है
मौसम विभाग ने कहा है कि 28 दिसंबर को झारखंड में शीतलहर चल सकती है. इसके अलावा 29 दिसंबर से 1 जनवरी 2026 तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी 30 और 31 दिसंबर को बारिश या बर्फबारी हो सकती है. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 30 दिसंबर तक गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए अगले दो दिनों तक मध्यम से घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. राजधानी में सुबह के समय कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे दृश्यता कम हो सकती है. हालांकि दिन में आसमान साफ रहेगा और तापमान सुहावना बना रहेगा, लेकिन सुबह के घंटों में कोहरे के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है. न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक हो सकता है. सुबह पश्चिम दिशा से हल्की हवाएं चलेंगी, दोपहर में उत्तर-पश्चिमी हवाओं की रफ्तार बढ़कर 15 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है और शाम व रात में हवाएं फिर धीमी पड़ जाएंगी.