Rain Alert: दिल्ली सहित इन राज्यों में येलो अलर्ट जारी, तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना

उत्तर भारत के अंदर अगले 24 घंटे के दौरान बारिश और आंधी की संभावना है. दिल्ली, मुंबई और राजस्थान में येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश से तापमान में गिरावट आएगी और मौसम सुहाना होगा.

नोएडा | Updated On: 8 May, 2025 | 07:16 AM

राजस्थान, दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में आने वाले 24 घंटे के अंदर तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट आएगी और मौसम सुहाना हो जाएगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में 8 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें बारिश के साथ आंधी की चेतावनी दी गई है. जबकि 9 मई से 12 मई के बीच हल्की बारिश का अनुमान है, जिससे तापमान और गिर सकता है.

इसी के साथ ही उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए अगले कुछ घंटों में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में शामली, मुज़फ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, सहारनपुर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर शामिल हैं.

9 मई को ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, 9 मई को भी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज और बारिश की संभावना है. इस दौरान आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. खास कर मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, सोनभद्र, वाराणसी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर,संत रवि दास नगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, मथुरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में वज्रपात का खतरा ज्यादा रहेगा. इसलिए लोगों को मौसम खराब होने पर घर से नहीं निकलने की सलाह दी गई है.

राजस्थान में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अगले 2 दिनों तक बारिश और आंधी का दौर जारी रहेगा. राज्य के दक्षिण, पूर्व और पश्चिमी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. हवाओं की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर

वहीं, पश्चिमी मध्यप्रदेश और उसके आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है, जिससे उदयपुर और कोटा संभाग में तेज़ आंधी और भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की गति 50- 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. बात अगर आर्थिक नगरी मुंबई की करें IMD 8 मई के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. अगले 24 घंटे के अंदर मुंबई महानगर क्षेत्र में बारिश और गरज-तूफान की संभावना बनी हुई है.

Published: 8 May, 2025 | 07:00 AM