Today’s Top 5 News : टिकैत पर हमला, अखलेश बोले- नेता की नहीं, हर किसान की पगड़ी उछाली है

Top five news : तमाम बड़ी घटनाओं के बीच किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला किसान इंडिया के लिए बेहद अहम घटना रही. इस पर राजनीति गर्म है. बाकी और भी खबरें हैं रोजाना की तरह आपके लिए.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 3 May, 2025 | 12:04 AM

किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला आज की पहली खबर है. मुजफ्फरनगर में आयोजित रैली में भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का विरोध हुआ. विरोध ने फिर हमले का रूप ले लिया. इस दौरान धक्कामुक्की में टिकैत की पगड़ी गिर गई और वह जमीन पर गिरतेगिरते बचे. इस घटना पर राजनीति गर्मा गई है. समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया बीजेपी ने किसी एक किसान नेता की ही नहीं बल्कि हर एक किसान की पगड़ी उछाली है. परम आदरणीय चौधरी चरण सिंह जी ने जीवन भर किसानों के मानसम्मान की जो लड़ाई लड़ी, ये हमला उनकी उन ऐतिहासिक कोशिशों पर भी हुआ है. इससे गाजीपुर बॉर्डर से गाजीपुर तक उप्र का हर किसान आंदोलित है. कोई और भले लाठी का वार और तिरस्कार भूल जाए, सच्चा किसान कभी नहीं भूलेगा. निंदनीय! किसान कहे आज का, नहीं चाहिए बीजेपी.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ यूट्यूब चैनल भारत में हुआ बैन

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को भारत में ब्लॉक कर दिया. चैनल पर अब यह संदेश दिख रहा है– ‘यह सामग्री राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से जुड़े सरकारी आदेश के कारण इस देश में उपलब्ध नहीं है.’ शाहबाज शरीफ का चैनल अब तक का सबसे हाईप्रोफाइल खाता है, जिसे भारत सरकार ने ब्लॉक किया है. उनका इंस्टा अकाउंट भी ब्लॉक किया गया है. इससे पहले पाकिस्तान के वित्त मंत्री ख्वाजा आसिफ और सेना की मीडिया शाखा आईएसपीआर के खाते भी ब्लॉक किए जा चुके हैं. सरकार ने केवल राजनेताओं के खिलाफ ही नहीं, बल्कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और न्यूज चैनलों के खातों पर भी कार्रवाई की है. इसके अलावा क्रिकेटर बाबर आजम, हारिस रऊफ, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी के इंस्टाग्राम अकाउंट भी बंद कर दिए हैं.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से की चीन के राजदूत ने मुलाकात

पाकिस्तान में चीन के राजदूत जियांग जैडोंग ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की और भारतपाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चर्चा की. चीन ने इस मुलाकात के बाद कहा है कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए है और दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील करता है. चीनी दूतावास के अनुसार, जियांग ने शरीफ से मुलाकात के दौरान कहा कि चीन पाकिस्तान की सुरक्षा चिंताओं को समझता है और उसके राष्ट्रीय संप्रभुता और सुरक्षा हितों की रक्षा के प्रयासों का समर्थन करता है. उन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों से संयम बरतने और शांति व स्थिरता के लिए आपसी मतभेदों को बातचीत से सुलझाने का आग्रह किया.

पंजाबहरियाणा के बीच पानी विवाद में बीचबचाव, भाखड़ा डैम से हरियाणा को मिलेगा पानी

दिन की चौथी खबर हरियाणा और पंजाब के बीच चल रहे पानी विवाद पर. केंद्र सरकार ने हरियाणा की पानी की जरूरतों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में सलाह दी गई कि भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) का फैसला लागू किया जाए. इसके तहत अगले आठ दिनों तक भाखड़ा डैम से हरियाणा को 4,500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा. सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, बैठक में यह भी तय हुआ कि डैम भरने के दौरान पंजाब को भी जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त पानी दिया जाएगा. इस बैठक में केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के प्रतिनिधि और बीबीएमबी के अफसर शामिल हुए.

गुजरात टाइटंस प्लेऑफ के करीब, सनराइजर्स हैदराबाद की राह मुश्किल

गुजरात टाइटंस ने एक और शानदार जीत के साथ आईपीएल प्लेऑफ की तरफ मजबूती से कदम और आगे बढ़ा दिए. उसने सनराइजर्स हैदराबाद को अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में 78 रन से हरा दिया. हैदराबाद ने 10 में से सात मैच गंवा दिए हैं और नौवें स्थान पर है. जबकि गुजरात ने सीजन में 7वीं जीत हासिल की है. गुजरात की टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. उसके 14 अंक हैं. गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर के बाद 6 विकेट खोकर 224 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन ही बना सकी. गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने 76 और जोस बटलर ने 64 रन बनाए. हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने 74 रनों की पारी खेली. लेकिन यह जीत दिलाने लायक साबित नहीं हो पाई.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Topics: 

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%