Dharmendra Death: बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनकी बिगड़ती सेहत को लेकर पिछले कई महीनों से लगातार खबरें सामने आ रही थीं और सोमवार सुबह उनके घर के बाहर एंबुलेंस दिखने के बाद फैन्स की चिंता और बढ़ गई थी. अब उनके परिवार के करीबी सूत्रों ने इस दुखद खबर की पुष्टि कर दी है.
शांति पसंद हीरो, सादगी भरी जिंदगी
धर्मेंद्र हमेशा से “शांति और सुकून” वाली जिंदगी पसंद करते रहे हैं. यही वजह है कि वे मुंबई की हलचल से दूर अपने 100-एकड़ में फैले विशाल फार्महाउस में ज्यादा वक्त बिताते थे. यह जगह किसी आलीशान फिल्मी प्रॉपर्टी की तरह नहीं, बल्कि एक सादगी भरी जमीन की खुशबू से जुड़ी हुई दुनिया है.
यह फार्महाउस उनकी पसंद और प्रकृति के प्रति उनके प्रेम दोनों का एक मिक्स है. खुले आसमान, हरियाली, कच्ची पगडंडियां, फल-सब्जियों के खेत और गांव जैसा माहौल. पंजाब के सहनेवाल में बीते बचपन ने खेती के प्रति उनका लगाव हमेशा जिंदा रखा है. खेती-किसानी उनके लिए केवल शौक नहीं, बल्कि जीवन की सहजता से जुड़ा रिश्ता है.
View this post on Instagram
धरती की महक से जुड़े ‘ही-मैन’
धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी झलकियां शेयर करते थे जहां वे पौधों को पानी दे रहे होते हैं, आम तोड़ रहे होते हैं, खेतों में बैठे होते हैं या बत्तखों के साथ मस्ती कर रहे होते थे. उनके चेहरे पर उस समय जो सुकून दिखता था, वह बताता था कि यह जीवन उनके दिल के सबसे करीब था.
फार्महाउस पर बने उनके घर में लकड़ी और पत्थर का देसी अंदाज देखने को मिलता है. यह जगह परिवार के साथ बैठकर लंबी बातचीत करने, पुराने किस्से सुनने और शांति से समय बिताने के लिए बिल्कुल सही है.
बॉबी देओल भी पहले बता चुके हैं कि, “पापा और मां (प्रकाश कौर) फार्महाउस पर ज्यादा खुश रहते हैं. हवा, खाना, माहौल—सब उनके लिए आरामदायक है. पापा ने वहां एक छोटा-सा स्वर्ग बना रखा है.”
View this post on Instagram
पशुधन की देखभाल और परिवार संग समय
धर्मेंद्र अपने फार्महाउस में खुद फल, सब्जियां और धान की खेती करते थे. उनके सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी झलकियां दिखती हैं, जहां वे पौधों को पानी देते और बतखों के पीछे मुस्कुराते हुए दौड़ते नजर आते थे. फार्महाउस में वे भैंसों और दूसरे पालतू पशुओं की भी देखभाल करते भी करते थे. जीवन के अधिकतर पड़ावों में वे यहीं अपनी पत्नी प्रकाश कौर के साथ समय बिताते थे. यह सादगी और प्रकृति के साथ उनका जुड़ाव ही है जो उनके फार्महाउस को एक शांत घर जैसा बनाता है.

बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का निधन
फैंस में शोक की लहर
सुबह एंबुलेंस दिखने के बाद कई तरह की अटकलें तेज हो गई थीं, लेकिन अब उनके निधन की पुष्टि होने के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलियों की बाढ़ आ गई है और लोग उन्हें उनकी बेहतरीन फिल्मों, सादगी और दिल छू लेने वाली मुस्कान के लिए याद कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी श्रद्धांजलि
इसी बीत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, “धर्मेंद्र सिर्फ एक अच्छे एक्टर ही नहीं थे, बल्कि एक अच्छे और सीधे-सादे इंसान भी थे. मेरा उनसे पर्सनल कनेक्शन था. वह देश और किसानों के लिए कमिटेड थे. फिल्मों में उनके काम को भुलाया नहीं जा सकता. उनके गुजर जाने से फिल्म इंडस्ट्री को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. वह मुझसे मिलने आते थे. उनके बेटों और हेमा मालिनी जी से मेरे अच्छे रिश्ते हैं.”
बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ का जाना, एक युग का अंत
बॉलीवुड के असली ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र के निधन के साथ हिंदी सिनेमा के सुनहरे दौर का एक चमकता सितारा बुझ गया. अपने दमदार अंदाज, मिट्टी की खुशबू से जुड़ी सादगी और पर्दे पर उतर आने वाली मासूम मुस्कान के लिए मशहूर धर्मेंद्र सिर्फ एक एक्टर नहीं थे. वे उन भावनाओं का नाम थे जो हर भारतीय के दिल में बसती हैं. उनका जाना सिर्फ एक कलाकार का खो जाना नहीं, बल्कि एक ऐसे दौर का खत्म हो जाना है जिसने संघर्ष, प्यार, दोस्ती और देसी जड़ों की ताकत को बड़े पर्दे पर जिया था.