Milk Price Hike: दूध की कीमत में 3 रुपये की बढ़ोतरी, अब इतने रुपये लीटर हुई कीमत

जबलपुर में दूध विक्रेताओं ने बिना अनुमति के दूध के दाम 70 रुपये से बढ़ाकर 73 रुपये प्रति लीटर कर दिए हैं. कम गुणवत्ता और त्योहारों के पहले हुई इस बढ़ोतरी से लोग नाराज हैं.

नोएडा | Updated On: 12 Aug, 2025 | 03:10 PM

मध्य प्रदेश के जबलपुर में दूध विक्रेताओं ने एक बार फिर बिना किसी अनुमति के दूध की कीमत 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है. सोमवार को हुई इस अचानक बढ़ोतरी से लोग नाराज हैं और प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कुछ स्थानीय संगठनों ने इसके खिलाफ विरोध भी शुरू कर दिया है. शहरवासियों का आरोप है कि डेयरी संचालकों ने न तो प्रशासन से कोई अनुमति ली और न ही कीमत बढ़ाने से पहले कोई सूचना दी. जबलपुर में 100 से ज्यादा डेयरियां हैं, जो रोज लाखों लीटर दूध का उत्पादन करती हैं. इनमें से बड़ी मात्रा में दूध नागपुर और अन्य शहरों को भेजा जाता है, जबकि बाकी दूध जबलपुर में ही बेचा जाता है.

द फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, कम गुणवत्ता के बावजूद दूध की कीमत 70 रुपये से बढ़ाकर 73 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है. लोगों ने पशुपालन विभाग पर भी आरोप लगाए हैं कि वह गायों और भैंसों के साथ हो रही क्रूरता और ज्यादा दूध निकालने के लिए लगाए जा रहे हानिकारक इंजेक्शनों को नजरअंदाज कर रहा है. खास बात यह है कि पिछले तीन सालों में जिले में दूध की कीमत 11 रुपये  तक बढ़ चुकी है. ये बढ़ोतरी त्योहारों के सीजन से ठीक पहले की गई है, जिससे आम लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. वहीं पास के गांवों में अब भी भैंस का दूध 50 से 55 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है.

कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी

बता दें कि बीते 1 मई महीने को देश की बड़ी डेयरी कंपनी अमूल ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. ये बढ़ोतरी गुजरात समेत पूरे देश लागू हुई. अमूल के इस फैसले से ठीक पहले मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. तब गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के मैनेजिंग डायरेक्टर जयन मेहता ने कहा था कि 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी से एमआरपी में 3-4 फीसदी का इजाफा हुआ है, जो औसत खाद्य महंगाई की तुलना में काफी कम है.

अब यह छूट वापस ले ली गई

उन्होंने कहा था कि यह बढ़ोतरी दूध उत्पादन की लागत बढ़ने के कारण की गई है, जिससे जुड़े 36 लाख दूध उत्पादक किसानों को इसका लाभ मिलेगा. फेडरेशन ने अपने बयान में कहा था कि बीते एक साल में सदस्य यूनियनों ने किसानों को मिलने वाली कीमत में भी उसी अनुपात में बढ़ोतरी की है. बयान में यह भी बताया गया था कि अमूल ने पिछले साल लगभग पांच महीने तक 1 लीटर और 2 लीटर के पैक पर क्रमशः 50ml और 100ml फ्री दिया था. इसके बाद जनवरी 2025 से 1 लीटर पैक के दाम 1 रुपये कम भी किए गए थे, लेकिन अब यह छूट वापस ले ली गई है.

Published: 12 Aug, 2025 | 02:48 PM

Topics: