पनीर हमारे रोजमर्रा के खाने का अहम हिस्सा है. यह न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि पोषण से भरपूर भी होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाजार में मिलने वाला हर पनीर असली नहीं होता? नकली पनीर की भरमार ने लोगों की सेहत के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. इस नकली पनीर में मिलावट की वजह से न केवल स्वाद बिगड़ता है, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि हम असली और नकली पनीर की सही पहचान करना सीखें ताकि अपनी और अपने परिवार की सेहत की रक्षा कर सकें.
असली पनीर मुलायम और कोमल
सबसे पहले, पनीर की बनावट पर ध्यान दें. असली पनीर मुलायम और कोमल होता है, जिसे हाथ में मसलने पर यह टूटता नहीं बल्कि अपनी मजबूती बनाए रखता है. वहीं नकली पनीर सख्त और भुरभुरी होता है, जो आसानी से टूट जाता है और रबड़ जैसी खिंचाव वाली टेक्सचर देता है. बाजार से पनीर खरीदते समय इसे छूकर परखना बहुत जरूरी होता है.
क्रीमी और प्राकृतिक स्वाद
पनीर के स्वाद में भी फर्क साफ नजर आता है. असली पनीर का स्वाद हल्का, क्रीमी और प्राकृतिक होता है, जिसमें केवल दूध का ही स्वाद आता है. अगर पनीर में कोई तेज या आर्टिफिशियल स्वाद महसूस हो तो समझ जाइए कि वह नकली या मिलावटी हो सकता है. नकली पनीर में आमतौर पर कोई सिंथेटिक फ्लेवर या रासायनिक पदार्थ शामिल होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं.
असली पनीर में रंग बदलाव नहीं होता
एक और प्रभावी तरीका है आयोडीन टिंचर की मदद से पनीर की जांच करना. इसके लिए पनीर को पानी के साथ उबालें और उसमें कुछ बूंदें आयोडीन टिंचर की डालें. यदि पनीर का रंग नीला पड़ जाता है तो यह साफ संकेत है कि पनीर नकली है. असली पनीर में ऐसा कोई रंग परिवर्तन नहीं होता.
पैकेज्ड पनीर को बिना पढ़े न खाएं
यदि आप पैकेज्ड पनीर खरीदते हैं तो पैकेज पर लिखी सामग्री को जरूर ध्यान से पढ़ें. असली पनीर केवल दूध और नींबू के रस या सिरके जैसे प्राकृतिक जमावट एजेंट से बनाया जाता है. अगर पैकेज पर कोई और रसायन या मिलावट के संकेत मिलें तो वह पनीर आपके लिए सुरक्षित नहीं है. इसलिए भरोसेमंद ब्रांड और विक्रेता से ही खरीदारी करें.
स्वाद में बेहतर
इस तरह की सावधानियां अपनाकर आप नकली पनीर से बच सकते हैं और अपनी सेहत को सुरक्षित रख सकते हैं. असली पनीर न केवल स्वाद में बेहतर होता है, बल्कि यह पोषण और सेहत के लिहाज से भी अधिक लाभकारी होता है. इसलिए अगली बार पनीर खरीदते समय इन सरल लेकिन कारगर तरीकों को जरूर अपनाएं, ताकि आप और आपका परिवार स्वस्थ और खुशहाल रह सके.