पीएम फसल बीमा योजना किसानों को प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, सूखा, अतिवृष्टि आदि से होने वाले फसल नुकसान का मुआवजा देती है, जिससे किसानों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित होती है.
आज यानी 11 अगस्त को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झुंझुनूं से वर्चुअल समारोह के माध्यम से डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर की, जिससे मुआवजा सीधे किसानों तक पहुंचा.
रबी 2024-25 के लिए 30 लाख किसानों के खातों में 3200 करोड़ रुपये की किस्त सीधे बैंक खातों में भेजी गई है. यह योजना भारत की सबसे बड़ी फसल बीमा योजना है, जिसमें देशभर के 23 से अधिक राज्यों के 23 करोड़ से ज्यादा किसान पंजीकृत हैं और हर साल करीब 4 करोड़ किसान इसके लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं.
किसान पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट pmfby.gov.in पर जाकर ‘फार्मर कॉर्नर’ में लॉगिन करें, फिर ओटीपी व जरूरी डिटेल्स भरकर अपना क्लेम स्टेटस आसानी से देख सकते हैं.
क्लेम स्टेटस चेक करने के लिए पॉलिसी नंबर, आधार नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें. इससे किसान अपने प्रीमियम भुगतान और बीमा की स्थिति भी मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर जान सकते हैं.
मुख्यमंत्री किसान सम्मान योजना.