Astro Tips: 23 जनवरी को बन रहा दुर्लभ गजकेसरी योग, इन 4 राशियों की लगेगी लॉटरी… मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा!
Rare Gajkesari Rajyog Benefit: 23 जनवरी 2026 का दिन ज्योतिषियों के लिए बेहद खास है, क्योंकि इस दिन बनने वाला दुर्लभ गजकेसरी योग और बुध का श्रवण नक्षत्र में प्रवेश करियर, शिक्षा और मानसिक स्पष्टता के लिए अद्भुत अवसर ला रहा है. अगर आप सही समय पर सही कदम उठाते हैं, तो इस समय लिए गए निर्णय और किए गए प्रयास कई गुना ज्यादा फलदायी साबित हो सकते हैं.

Gajkesari Rajyog: 23 जनवरी, 2026 को चंद्रमा मीन राशि में और बृहस्पति कर्क राशि में होंगे. इसी के साथ बन रहा है गजकेसरी योग, जो ज्ञान, बुद्धि, शिक्षा और मानसिक स्थिरता के लिए बेहद ही शुभ माना जाता है. इस योग का असर व्यक्ति को नए विचारों को समझने और निर्णय लेने में मदद करता है. इसके साथ ही ये मानसिक शक्ति और आत्मविश्वास बढ़ाता है.

Shravan Nakshatra: बुध, जो बुद्धि, संवाद और निर्णय क्षमता का कारक ग्रह है, इस दिन श्रवण नक्षत्र में प्रवेश करेगा. इससे सोचने और बोलने की स्पष्टता बढ़ेगी, महत्वपूर्ण फैसले लेने में आसानी से लेने में मदद मिलेगी और सामाजिक या पेशेवर जीवन में असरदार संवाद की क्षमता मजबूत होगी.

Mesh Rashi: मेष राशि वालों को इस समय मानसिक स्पष्टता और नए विचारों को पूर्ण करने में आसानी मिलेगी. करियर और व्यवसाय में उन्नति के अवसर हैं, निवेश में फायदा हो सकता है और पारिवारिक जीवन में सामंजस्य बना रहेगा. संतुलित आहार और हल्की व्यायाम से सेहत भी दुरुस्त रहेगी.

Kark Rashi: बृहस्पति और चंद्रमा की कृपा से कर्क राशि के जातकों का समाज में सम्मान बढ़ेगा. इसके साथ ही आपको भाग्य का भी पूरा साथ मिलेगा. नई नौकरी या व्यापार के अवसर प्राप्त होंगे और परिवार के साथ संबंध सुखमय रहेंगे.

Meen Rashi: मीन राशि वालों के लिए यह समय सीखने, आत्मविश्वास और करियर में सफलता लाने वाला है. Jupiter, Moon और Mercury का संयुक्त प्रभाव नए अवसरों के द्वार खोलता है. वित्तीय लाभ की संभावना बढ़ती है, व्यक्तिगत संबंधों में सामंजस्य रहता है, और हल्की योग/ध्यान स्वास्थ्य बनाए रखने में मदद करता है.

Kanya Rashi: गजकेसरी योग से कन्या राशि के जातकों का काम में मन लगेगा, नौकरी में सुधार होगा, अधूरे काम पूरे होने के योग है, वरिष्ठों का समर्थन मिलेगा और आर्थिक लाभ संभव है.