बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को चढ़ाएं ये 3 चीजें… सफलता के बनेंगे योग, मनचाही नौकरी का मिलेगा आशीर्वाद!

Basant Panchami 2026: वसंत पंचमी का त्योहार अब बस कुछ ही दिन दूर है और पूरे देश में सरस्वती पूजा का माहौल है. ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी पढ़ाई में मन लगे, नौकरी-करियर में सफलता मिले और घर में सुख-शांति बनी रहे, तो इस दिन मां सरस्वती को उनके पसंदीदा भोग जरूर चढ़ाएं. छोटे-छोटे भोग और मिठाइयां आपके लिए बड़े वरदान बन सकती हैं. इसी कड़ी में आइए जानते हैं कि इस साल मां सरस्वती को कौन-कौन से भोग अर्पित करना सबसे ज्यादा शुभ रहेगा.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 21 Jan, 2026 | 06:45 AM
1 / 6वसंत पंचमी मां सरस्वती को समर्पित पर्व है. यह दिन शिक्षा, विद्या, कला और संगीत से जुड़े सभी कार्यों में विशेष महत्व रखता है. इस दिन पूजा करने और भोग अर्पित करने से व्यक्ति की बुद्धि तेट होती है, एकाग्रता बढ़ती है और पढ़ाई या करियर में आने वाली परेशानियां दूर होती है.

वसंत पंचमी मां सरस्वती को समर्पित पर्व है. यह दिन शिक्षा, विद्या, कला और संगीत से जुड़े सभी कार्यों में विशेष महत्व रखता है. इस दिन पूजा करने और भोग अर्पित करने से व्यक्ति की बुद्धि तेट होती है, एकाग्रता बढ़ती है और पढ़ाई या करियर में आने वाली परेशानियां दूर होती है.

2 / 6श्रद्धा और भक्ति के साथ मां सरस्वती को उनके प्रिय भोग अर्पित करने से देवी जल्दी प्रसन्न होती हैं. ऐसा करने से साधक के जीवन में नौकरी, शिक्षा और करियर से जुड़े बाधाएं कम होती हैं और लक्ष्यों को पाने में मदद मिलती है.

श्रद्धा और भक्ति के साथ मां सरस्वती को उनके प्रिय भोग अर्पित करने से देवी जल्दी प्रसन्न होती हैं. ऐसा करने से साधक के जीवन में नौकरी, शिक्षा और करियर से जुड़े बाधाएं कम होती हैं और लक्ष्यों को पाने में मदद मिलती है.

3 / 6वसंत पंचमी पर मां सरस्वती को केसर युक्त भात या गुड़-मिश्री मिलाकर मीठे चावल अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है और पढ़ाई या नौकरी में आने वाली परेशानियां दूर होती हैं.

वसंत पंचमी पर मां सरस्वती को केसर युक्त भात या गुड़-मिश्री मिलाकर मीठे चावल अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है और पढ़ाई या नौकरी में आने वाली परेशानियां दूर होती हैं.

4 / 6बेसन के लड्डू अर्पित करने से लंबे समय से रुके हुए कार्यों में तेजी आती है. यह भोग विशेष रूप से उन साधकों के लिए फायदेमंद माना जाता है जो पढ़ाई, व्यापार या नौकरी में गति चाहते हैं. साथ ही इसे चढ़ाने से सफलता और समृद्धि की संभावनाएं बढ़ती हैं.

बेसन के लड्डू अर्पित करने से लंबे समय से रुके हुए कार्यों में तेजी आती है. यह भोग विशेष रूप से उन साधकों के लिए फायदेमंद माना जाता है जो पढ़ाई, व्यापार या नौकरी में गति चाहते हैं. साथ ही इसे चढ़ाने से सफलता और समृद्धि की संभावनाएं बढ़ती हैं.

5 / 6वसंत पंचमी पर पीली मिठाई अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है. पीला रंग ज्ञान, उत्साह और समृद्धि का प्रतीक है. ऐसा करने से व्यक्ति के घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और जीवन में भाग्य और अवसरों में वृद्धि होती है.

वसंत पंचमी पर पीली मिठाई अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है. पीला रंग ज्ञान, उत्साह और समृद्धि का प्रतीक है. ऐसा करने से व्यक्ति के घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और जीवन में भाग्य और अवसरों में वृद्धि होती है.

6 / 6इस दिन सच्चे मन और श्रद्धा भाव से मां सरस्वती की पूजा करने से न केवल बुद्धि तेज होती है, बल्कि पढ़ाई, नौकरी और करियर में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं. इसे करने वाले को लंबी अवधि तक शिक्षा और पेशेवर जीवन में सफलता प्राप्त होने की संभावना बढ़ जाती है.

इस दिन सच्चे मन और श्रद्धा भाव से मां सरस्वती की पूजा करने से न केवल बुद्धि तेज होती है, बल्कि पढ़ाई, नौकरी और करियर में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं. इसे करने वाले को लंबी अवधि तक शिक्षा और पेशेवर जीवन में सफलता प्राप्त होने की संभावना बढ़ जाती है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 21 Jan, 2026 | 06:45 AM

सर्दियों में गुड़ का सेवन क्यों अधिक किया जाता है?