इंदौर के Snake Park में ‘सापों का राजा किंग कोबरा’, CM मोहन यादव ने किया उद्घाटन

मध्यप्रदेश, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को नर किंग कोबरा की सौगात दी और स्नेक पार्क व बर्ड पार्क का भ्रमण किया. इस पहल से किंग कोबरा की प्राकृतिक ब्रीडिंग को बढ़ावा मिलेगा और इकोसिस्टम को मजबूती मिलेगी.

नोएडा | Updated On: 20 May, 2025 | 05:46 PM
1 / 6इंदौर के Snake Park में ‘सापों का राजा किंग कोबरा’,  CM मोहन यादव ने किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय, इंदौर को नर किंग कोबरा की सौगात दी. कर्नाटक से लाए गए इस दुर्लभ सर्प को स्नेक पार्क में विशेष रूप से तैयार आवास में छोड़ा गया.

2 / 6इंदौर के Snake Park में ‘सापों का राजा किंग कोबरा’,  CM मोहन यादव ने किया उद्घाटन

नर किंग कोबरा के आने से मादा कोबरा के साथ प्राकृतिक प्रजनन की संभावना बढ़ेगी, जिससे जैव विविधता में वृद्धि और इको सिस्टम को मजबूती मिलेगी

3 / 6इंदौर के Snake Park में ‘सापों का राजा किंग कोबरा’,  CM मोहन यादव ने किया उद्घाटन

भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने शुतुरमुर्ग, पॉकेट मंकी और अन्य दुर्लभ प्राणियों को भी देखा. इस अवसर पर चिड़ियाघर निदेशक डॉ. उत्तम यादव सहित जनप्रतिनिधि व नागरिक मौजूद रहे.

4 / 6इंदौर के Snake Park में ‘सापों का राजा किंग कोबरा’,  CM मोहन यादव ने किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्पों का संरक्षण बेहद जरूरी है, क्योंकि वे खेतों में चूहों आदि से फसलों की रक्षा कर किसानों के मित्र की भूमिका निभाते हैं.

5 / 6इंदौर के Snake Park में ‘सापों का राजा किंग कोबरा’,  CM मोहन यादव ने किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चिड़ियाघर स्थित बर्ड पार्क का भी भ्रमण किया, जहां उन्होंने विभिन्न रंग-बिरंगे पक्षियों को निहारा और अपने हाथों से उन्हें दाना भी खिलाया.

6 / 6इंदौर के Snake Park में ‘सापों का राजा किंग कोबरा’,  CM मोहन यादव ने किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने किंग कोबरा की लंबाई, वजन और व्यवहार का अवलोकन कर प्रसन्नता जताई. उन्होंने स्नेक पार्क की संरचना और सर्प संरक्षण के प्रयासों की सराहना की.

Published: 20 May, 2025 | 01:17 PM