Ayudha Puja: आयुधा पूजा दशमी तिथि को की जाती है और यह विशेष रूप से औजारों, शस्त्रों और रोजमर्रा के काम आने वाली चीजों की पूजा के लिए प्रसिद्ध है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इसे करने से घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है और देवी मां की कृपा से परिवार सुरक्षित रहता है.
Ayudha Puja Date: इस बार आयुधा पूजा 2 अक्टूबर 2025 को दोपहर 2:09 बजे से 2:56 बजे तक शुभ मुहूर्त में होगी. इस समय पूजा करना सबसे लाभकारी माना जाता है क्योंकि यह समय सकारात्मक ऊर्जा और धार्मिक आशीर्वाद लाने वाला होता है.
Ayudha Puja VidhiL पूजा करने से पहले सुबह स्नान करना चाहिए और पूजा घर को पूरी तरह साफ रखना चाहिए. सभी औजार और उपकरण साफ कपड़े पर रखें, उन्हें सीधे जमीन पर न रखें ताकि पूजा पवित्र और विधिपूर्ण हो.
Shastra Puja 2025: औजारों और शस्त्रों पर गंगाजल छिड़कें, धूप और दीया जलाएं, हल्दी-चंदन का तिलक करें और फूल अर्पित करें. शस्त्रों पर पवित्र धागा बांधना भी आवश्यक है, जिससे पूजा पूर्ण और देवी की कृपा अधिक प्राप्त होती है.
Shastra Pujan Vidhi: पूजा के दौरान ‘शस्त्र देवता पूजनम्, रक्षा कर्ता पूजनम्’ मंत्र का मन ही मन जाप करना चाहिए. मंत्र का जाप करने से पूजा अधिक प्रभावशाली बनती है और परिवार में सकारात्मक ऊर्जा और सुरक्षा का प्रवाह होता है.
Shastra Puja: पूजा के अंत में आरती करना आवश्यक है. इस दौरान देवी मां से अपने परिवार की सुरक्षा, खुशहाली और समृद्धि की कामना करें. यह परंपरा घर में सुख-शांति और आशीर्वाद बनाए रखने में मदद करती है.