वन दुर्गा' असल में वह बहादुर महिला रेंजर और वन अधिकारी हैं जो जंगलों की रक्षा में दिन-रात जुटी रहती हैं. केंद्रीय मंत्री ने उनके साहस, समर्पण और सेवा भावना को काफी सराहा.
ये महिलाएं न सिर्फ जंगल में निगरानी करती हैं बल्कि शिकारियों से मुकाबला, और मुश्किल परिस्थितियों में भी बिना डरे अपने कर्तव्यों का पालन कर पूरी निष्ठा से अंजाम देती हैं.
केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने इन महिला वन अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि 'आप सब असली नायिका हैं. देश को आप पर गर्व है जंगलों और वन्य जीवों की रक्षा के लिए आपका योगदान अमूल्य है.'
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सरकार नारी शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसी वीरांगनाओं को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा. मंत्री ने ‘वन दुर्गा’ टीम के साथ समय बिताया, उनके अनुभव सुने और उनको आवश्यक संसाधनों देने की बात कही.
काजीरंगा नेशनल पार्क यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व धरोहर स्थल है और यह एक सींग वाले गैंडों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां हाथी, बाघ, जंगली भैंसे, हिरण, पक्षियों की अनेक प्रजातियां और दुर्लभ वनस्पतियां भी पाई जाती हैं.
वन दुर्गा सिर्फ जंगल की रखवाली नहीं कर रहीं, बल्कि वे जंगलों में स्थानीय समुदायों को प्राकृतिक आपदाओं, बाढ़, और अवैध कटाई जैसे मुद्दों पर भी जागरूक कर रही हैं.