बदलते मौसम में पशुपालकों के लिए बड़ा खतरा.. ये 2 रोग कर सकते हैं भारी नुकसान, जानें बचाव के टिप्स

Dairy Farming Tips: मौसम बदल रहा है और सिर्फ हमारे लिए ही नहीं, हमारे पशुओं के लिए भी चुनौती लेकर आया है. खुरपका और मुंहपका जैसी बीमारियां अब आम बात हो गई हैं. अगर हम समय रहते इसपर ध्यान न दें, तो पशु का दूध कम होगा, पशु कमजोर होंगे और सारी मेहनत का फायदा पानी में चला जाएगा.

Isha Gupta
नोएडा | Updated On: 24 Jan, 2026 | 01:16 PM
1 / 6खुरपका और मुंहपका एक गंभीर वायरल बीमारी है, जो मुख्य रूप से पशुओं के मुंह और खुर में छाले डाल देता है. इसके लक्षणों में तेज बुखार, लार टपकना, लंगड़ापन और खाने-पीने में कमी शामिल हैं. यदि समय पर इलाज न किया जाए, तो पशु कमजोर होकर गिर सकता है.

खुरपका और मुंहपका एक गंभीर वायरल बीमारी है, जो मुख्य रूप से पशुओं के मुंह और खुर में छाले डाल देता है. इसके लक्षणों में तेज बुखार, लार टपकना, लंगड़ापन और खाने-पीने में कमी शामिल हैं. यदि समय पर इलाज न किया जाए, तो पशु कमजोर होकर गिर सकता है.

2 / 6इस रोग से प्रभावित पशु का दूध उत्पादन 80% तक घट सकता है. साथ ही, भूख कम लगने और कमजोरी के कारण पशु की सामान्य स्वास्थ्य स्थिति भी बिगड़ जाती है.

इस रोग से प्रभावित पशु का दूध उत्पादन 80% तक घट सकता है. साथ ही, भूख कम लगने और कमजोरी के कारण पशु की सामान्य स्वास्थ्य स्थिति भी बिगड़ जाती है.

3 / 6खुरपका और मुंहपका से बचाव का सबसे असरदार तरीका है नियमित टीकाकरण. पशुपालकों को साल में कम से कम दो बार अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए.

खुरपका और मुंहपका से बचाव का सबसे असरदार तरीका है नियमित टीकाकरण. पशुपालकों को साल में कम से कम दो बार अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए.

4 / 6यदि कोई पशु इस रोग से संक्रमित हो जाए, तो उसे तुरंत अन्य स्वस्थ पशुओं से अलग करना आवश्यक है. इससे संक्रमण फैलने का खतरा कम हो जाता है और स्वस्थ पशु सुरक्षित रहते हैं.

यदि कोई पशु इस रोग से संक्रमित हो जाए, तो उसे तुरंत अन्य स्वस्थ पशुओं से अलग करना आवश्यक है. इससे संक्रमण फैलने का खतरा कम हो जाता है और स्वस्थ पशु सुरक्षित रहते हैं.

5 / 6पशुओं के शेड, बार्डर और मुंह-खुर की नियमित सफाई बहुत जरूरी है. साफ-सुथरी जगह और साफ वातावरण में पशु बीमारियों से सुरक्षित रहते हैं और उनकी उत्पादन क्षमता बनी रहती है.

पशुओं के शेड, बार्डर और मुंह-खुर की नियमित सफाई बहुत जरूरी है. साफ-सुथरी जगह और साफ वातावरण में पशु बीमारियों से सुरक्षित रहते हैं और उनकी उत्पादन क्षमता बनी रहती है.

6 / 6गर्भवती पशु इस रोग से ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं. खुरपका और मुंहपका होने पर उनका बच्चा गिर सकता है और दूध उत्पादन में कमी आ सकती है. इसलिए टीकाकरण और समय पर पशु चिकित्सक से परामर्श बेहद जरूरी है.

गर्भवती पशु इस रोग से ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं. खुरपका और मुंहपका होने पर उनका बच्चा गिर सकता है और दूध उत्पादन में कमी आ सकती है. इसलिए टीकाकरण और समय पर पशु चिकित्सक से परामर्श बेहद जरूरी है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 24 Jan, 2026 | 01:16 PM

सर्दियों में गुड़ का सेवन क्यों अधिक किया जाता है?