हर मौसम में खिलते रहेंगे रंग-बिरंगे फूल, बस इस तरह लगाएं गेंदा के पौधे, लहलहा उठेगा गार्डन

Gardening Tips: गेंदा के फूल सिर्फ बगीचे की शोभा बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि त्योहारों, धार्मिक आयोजनों और घर की सजावट में भी खास जगह रखते हैं. इनकी सुनहरी और नारंगी पंखुड़ियां किसी भी वातावरण को जीवंत और मनमोहक बना देती हैं. अगर आप भी अपने घर या बगीचे में गेंदा उगाना चाहते हैं, तो सही मिट्टी, धूप और पानी की देखभाल के साथ आप लंबे समय तक खूबसूरत और ताजगी भरे फूलों का आनंद ले सकते हैं. थोड़ी सी मेहनत और सही जानकारी से आपका गार्डन सालभर खिलता रहेगा.

नोएडा | Published: 21 Aug, 2025 | 05:03 PM
1 / 6गेंदा की अच्छी ग्रोथ के लिए मिट्टी का चुनाव बेहद जरूरी है. इसके लिए भुरभुरी मिट्टी का इस्तेमाल करें, जो पौधे को सांस लेने में मदद करती है. मिट्टी में गोबर की खाद और रेत मिलाने से पौधे को पोषण मिलता है और यह मिट्टी को हल्का बनाती है.

गेंदा की अच्छी ग्रोथ के लिए मिट्टी का चुनाव बेहद जरूरी है. इसके लिए भुरभुरी मिट्टी का इस्तेमाल करें, जो पौधे को सांस लेने में मदद करती है. मिट्टी में गोबर की खाद और रेत मिलाने से पौधे को पोषण मिलता है और यह मिट्टी को हल्का बनाती है.

2 / 6अगर आप गेंदा गमले में लगा रहे हैं तो ध्यान रखें कि गमले में पानी निकलने के लिए छेद होना चाहिए. गमले में पानी रुकने से पौधे की जड़ें जल्दी खराब हो जाती हैं और पौधा मुरझाने लगता है. इसलिए गमले की मिट्टी हमेशा ढीली और पानी निकालने योग्य रखें.

अगर आप गेंदा गमले में लगा रहे हैं तो ध्यान रखें कि गमले में पानी निकलने के लिए छेद होना चाहिए. गमले में पानी रुकने से पौधे की जड़ें जल्दी खराब हो जाती हैं और पौधा मुरझाने लगता है. इसलिए गमले की मिट्टी हमेशा ढीली और पानी निकालने योग्य रखें.

3 / 6गेंदा को लगाने के दो आसान तरीके हैं, पहला नर्सरी से पौधा खरीदना और दूसरा बीज से उगाना. नर्सरी से पौधा लेना आसान है और जल्दी फूल देता है. वहीं बीज से उगाना थोड़ा समय लेता है लेकिन इससे पौधा और मजबूत बनता है.

गेंदा को लगाने के दो आसान तरीके हैं, पहला नर्सरी से पौधा खरीदना और दूसरा बीज से उगाना. नर्सरी से पौधा लेना आसान है और जल्दी फूल देता है. वहीं बीज से उगाना थोड़ा समय लेता है लेकिन इससे पौधा और मजबूत बनता है.

4 / 6बीज से पौधा तैयार करने में धैर्य रखना जरूरी है. बीज को हल्की गहराई में मिट्टी में डालकर ऊपर से मिट्टी से ढक दें और हल्का पानी डालें. कुछ ही दिनों में छोटे-छोटे पौधे निकलने लगेंगे. इसे शुरू में हल्की धूप और नमी वाली जगह पर रखें.

बीज से पौधा तैयार करने में धैर्य रखना जरूरी है. बीज को हल्की गहराई में मिट्टी में डालकर ऊपर से मिट्टी से ढक दें और हल्का पानी डालें. कुछ ही दिनों में छोटे-छोटे पौधे निकलने लगेंगे. इसे शुरू में हल्की धूप और नमी वाली जगह पर रखें.

5 / 6गेंदा को अच्छी धूप पसंद है, इसलिए इसे धूप वाली जगह पर रखें. लेकिन ध्यान रखें कि पानी बहुत ज्यादा न डालें. पौधे को हल्का और नियमित पानी दें, जिससे मिट्टी नमी बनाए रखे. ज्यादा पानी डालने से पौधा कमजोर हो जाता है और फूल आने की प्रक्रिया भी प्रभावित होती है.

गेंदा को अच्छी धूप पसंद है, इसलिए इसे धूप वाली जगह पर रखें. लेकिन ध्यान रखें कि पानी बहुत ज्यादा न डालें. पौधे को हल्का और नियमित पानी दें, जिससे मिट्टी नमी बनाए रखे. ज्यादा पानी डालने से पौधा कमजोर हो जाता है और फूल आने की प्रक्रिया भी प्रभावित होती है.

6 / 6गेंदा की ग्रोथ और फूलों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए समय-समय पर खाद डालना जरूरी है. जैविक खाद जैसे गोबर की खाद सबसे अच्छा विकल्प है. इससे पौधे की पत्तियां हरी-भरी रहती हैं और फूल बड़े और ज्यादा खिलते हैं.

गेंदा की ग्रोथ और फूलों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए समय-समय पर खाद डालना जरूरी है. जैविक खाद जैसे गोबर की खाद सबसे अच्छा विकल्प है. इससे पौधे की पत्तियां हरी-भरी रहती हैं और फूल बड़े और ज्यादा खिलते हैं.