
Desi Murgi Palan: देसी मुर्गी पालन का बिजनेस सिर्फ ₹5000 से शुरू किया जा सकता है. शुरुआती खर्च बेहद कम होता है और यह काम गांव या शहर—कहीं से भी किया जा सकता है. सही देखभाल से कुछ ही महीनों में बढ़िया मुनाफा मिलने लगता है.

Murgi Palan Kaise Kare: चाहे गांव हो या शहर, मुर्गे की डिमांड हमेशा बनी रहती है. खाने के शौकीनों के बीच देसी मुर्गा खास पसंद किया जाता है. वहीं बस्तर जैसे इलाकों में तो “लड़ाई वाले मुर्गों” की भी भारी मांग रहती है, जहां स्थानीय बाजारों में मुर्गा लड़ाई का खेल होता है.

Poultry Farming: कई हाट-बाजारों में देसी मुर्गे सिर्फ खाने के लिए नहीं बल्कि प्रतियोगिताओं के लिए भी तैयार किए जाते हैं. ये “लड़ने वाले मुर्गे” खास ट्रेनिंग से तैयार होते हैं और इनकी कीमत सामान्य मुर्गों से कई गुना ज्यादा होती है.

How To Start Poultry Farming: खाने वाला मुर्गा लगभग 6 महीने में बिक्री लायक हो जाता है. इसे पालने में ₹100 का खर्च आता है जबकि बाजार में ₹600 तक का दाम मिलता है. यानी सिर्फ एक मुर्गे से ₹500 का मुनाफा आसानी से कमाया जा सकता है.

Poultry Business: लड़ाई वाले मुर्गों को तैयार होने में करीब 1 साल का समय लगता है. लेकिन इसकी कीमत ₹3,000 से ₹10,000 तक पहुंच जाती है. जितनी अच्छी ट्रेनिंग और देखभाल, उतनी ही ऊंची कीमत, यानी सालभर में हजारों का मुनाफा.

Desi Murgi: अगर आप एक साल में किसी लड़ाई वाले मुर्गे पर ₹400 खर्च करते हैं और उसे ₹4,000 में बेचते हैं, तो आपको प्रति मुर्गा ₹3,600 का सीधा फायदा होगा. यही वजह है कि मुर्गी पालन आज गांवों में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ बिजनेस बन गया है.