तेजी से बढ़ने और कम देखभाल वाले इस नीले फूल से सजाएं अपना बागीचा

अगर आप अपने बगीचे में कुछ खास और आकर्षक रंग जोड़ना चाहते हैं, तो ‘केप प्लंबैगो’ (Cape Plumbago) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इसका वैज्ञानिक नाम Plumbago auriculata से जाना जाता है और यह उन चुनिंदा पौधों में शामिल है जो असली नीले रंग के फूल देते हैं. इसकी खूबसूरत फूलों की वजह से इसे घर के गार्डन, दीवारों के किनारे, हैंगिंग बास्केट या यहां तक कि गमलों में भी आसानी से उगाया जा सकता है.

नोएडा | Updated On: 2 May, 2025 | 11:13 PM
1 / 5तेजी से बढ़ने और कम देखभाल वाले इस नीले फूल से सजाएं अपना बागीचा

केप प्लंबैगो को आप झाड़ी की तरह, बेल की तरह या फिर सजावटी पौधे के रूप में उगा सकते हैं. यह पौधा तेजी से बढ़ता है और जाली या दीवारों के सहारे चढ़ाया जा सकता है और यह तितलियों को काफी आकर्षित करता है. हफ्ते में एक बार गहराई से सिंचाई के साथ साल में दो बार 10-10-10 NPK वाली खाद डालें.

2 / 5तेजी से बढ़ने और कम देखभाल वाले इस नीले फूल से सजाएं अपना बागीचा

केप प्लंबैगो को दिन में कम से कम 6 घंटे की सीधी धूप की जरूरत होती है किंतु यह थोड़ी छाया में भी सर्वाइव कर सकता है. मिट्टी अच्छी तरह से पानी निकालने वाली और जैविक रूप से समृद्ध होनी चाहिए. मिट्टी का pH थोड़ा अम्लीय से लेकर थोड़ा क्षारीय तक बेस्ट है.

3 / 5तेजी से बढ़ने और कम देखभाल वाले इस नीले फूल से सजाएं अपना बागीचा

यह फूल गुच्छों में आते हैं, जो 1 से 3 इंच तक बड़े हो सकते हैं. फूल हल्की खुशबू वाले होते हैं और रंग नीला, सफेद या गुलाबी हो सकता है. ‘इंपीरियल ब्लू’ और ‘अल्बा’ जैसी किस्में खास तौर पर पसंद किए जाते है. इस पौधा में नियमित पानी देने से ज्यादा और लगातार फूल आते हैं.

4 / 5तेजी से बढ़ने और कम देखभाल वाले इस नीले फूल से सजाएं अपना बागीचा

इस पौधे को कटिंग या बीज से भी उगाया जा सकता है. कटिंग से पौधे जल्दी तैयार हो जाते हैं, जबकि बीज से फूल आने में दो साल तक लग सकते हैं. आप इसे स्टेम कटिंग से आसानी से उगा सकते हैं. 4-6 इंच की हरी डंडी काटकर, उसके निचले हिस्से को मिट्टी में लगाएं.

5 / 5तेजी से बढ़ने और कम देखभाल वाले इस नीले फूल से सजाएं अपना बागीचा

केप प्लंबैगो को नियमित रूप से साल में दो बार सर्दियों के अंत में या वसंत की शुरुआत में इसकी छटाई जरूर करें, ताकि यह अच्छी तरह से फैले और ज्यादा फूल दे सकें. पुराने फूलों को हटाते रहें (डेडहेडिंग) बेल के रूप में उगाते समय इसे सहारा देना जरूरी होता है.

Published: 3 May, 2025 | 08:30 AM