टैरिफ की चुनौती के बीच भी बढ़ रहा भारत का कृषि निर्यात, जानिए वजह

पिछले कई सालों में भारत ने खेती-बाड़ी में सुधार किया है और अब दुनिया भर में उसकी फसलों की मांग बढ़ रही है. खासकर समुद्री उत्पाद, चावल, मांस, कॉफी, तंबाकू और ताजा फल-सब्जियां भारत से खूब खरीदी जा रही हैं.

नई दिल्ली | Published: 11 Aug, 2025 | 02:55 PM

आजकल भारत का कुल सामान निर्यात ज्यादा बढ़ नहीं रहा, यानी ज्यादातर सामानों का निर्यात लगभग वैसा ही बना हुआ है. लेकिन एक बात खास है भारत का कृषि उत्पादों का निर्यात पिछले साल से काफी बढ़ा है और इस साल ये नया रिकॉर्ड तोड़ सकता है. यह सब उस समय हो रहा है, जब अमेरिका ने भारत पर भारी टैरिफ लगाने की धमकी दी है, जिससे व्यापार की दुनिया में थोड़ी बेचैनी भी है.

कुल मिलाकर क्या हो रहा है?

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, पिछले साल भारत ने करीब 437 अरब डॉलर का सामान विदेशों को बेचा, जो पिछले साल की तुलना में लगभग वैसा ही था. इस साल अप्रैल से जून तक भारत ने 112 अरब डॉलर का सामान निर्यात किया, जो पिछले साल के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल का मानना है कि इस साल भारत का निर्यात पिछले साल से बेहतर होगा, भले ही अमेरिका ने भारी टैरिफ लगाए हों.

कृषि निर्यात की चमक

सबसे खास बात यह है कि भारत के कृषि उत्पादों का निर्यात पिछले साल से लगभग 6.4 फीसदी बढ़ा है. 2023-24 में यह 48.8 अरब डॉलर था, जो 2024-25 में बढ़कर 51.9 अरब डॉलर पहुंच गया. इस साल की पहली तिमाही में भी ये निर्यात 5.8 फीसदी और बढ़ा है. अगर ऐसा चलता रहा, तो अगले साल यह निर्यात 55 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा होगा.

कृषि निर्यात में बढ़ोतरी

पिछले कई सालों में भारत ने खेती-बाड़ी में सुधार किया है और अब दुनिया भर में उसकी फसलों की मांग बढ़ रही है. खासकर समुद्री उत्पाद, चावल, मांस, कॉफी, तंबाकू और ताजा फल-सब्जियां भारत से खूब खरीदी जा रही हैं. अच्छी बारिश और बेहतर उत्पादन ने भी इस बढ़ोतरी में मदद की है. साथ ही, सरकार ने कुछ प्रतिबंध धीरे-धीरे हटाए हैं जिससे निर्यात फिर से बढ़ा है.

क्या अमेरिका का टैरिफ खतरा बनेगा?

अगस्त से अमेरिका ने भारतीय सामानों पर 50 फीसदी टैक्स लगाने की योजना बनाई है. इसका सबसे ज्यादा असर समुद्री उत्पादों पर होगा क्योंकि अमेरिका भारत के इस क्षेत्र के बड़े खरीदारों में से एक है. इससे भारत को नई बाजार तलाशनी पड़ सकती है और कुछ उत्पादों की कीमतों पर भी असर पड़ सकता है.

भारत का कृषि व्यापार कैसा है?

कुल मिलाकर भारत कृषि उत्पादों का निर्यात आयात से ज्यादा करता है. इस वजह से कृषि क्षेत्र में भारत का व्यापार घाटा नहीं, बल्कि फायदा होता है. हालांकि, भारत को कुछ चीजें जैसे तेल, दालें और कुछ फल बाहर से मंगाने पड़ते हैं क्योंकि देश में उनकी पूर्ति पूरी नहीं होती.

अगला कदम

कृषि निर्यात की यह सफलता भारत की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत अच्छी खबर है. लेकिन यह भी देखना होगा कि अमेरिका के टैरिफ और बाकी वैश्विक आर्थिक हालात किस तरह असर डालते हैं. अगर ये निर्यात इसी तरह बढ़ते रहे, तो भारत किसानों और उत्पादकों के लिए एक बड़ा मौका साबित होगा.