गठिया, खांसी से लेकर डेंगू तक… एक नहीं अनेक बीमारियों का काल है ये सफेद फूलों वाला पौधा!

Parijat Ke Fayde: क्या आप एक ऐसे पौधे के बारे में जानते हैं जो आपकी छोटी से बड़ी लगभद हर सेहत संबंधी समस्याओं का समाधान बन सकता है? अगर नहीं, तो आज हम आपको हरसिंगार कै पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे पारिजात के नाम से भी जाना जाता है. ये दिखने में जितना सुंदर होता है फायदे भी उतने ही दमदार देता है. तनाव से लेकर गठिया, खांसी से लेकर डेंगू तक… हरसिंगार हर दर्द का रामबाण इलाज माना जाता है. आयुर्वेद में इसे अमृत तुल्य माना गया है, और खास बात यह है कि इसके फूल, पत्ते, जड़ हर हिस्सा औषधीय गुणों से भरपूर है.

नोएडा | Published: 22 Jul, 2025 | 02:16 PM
1 / 6गठिया, खांसी से लेकर डेंगू तक… एक नहीं अनेक बीमारियों का काल है ये सफेद फूलों वाला पौधा!

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में मानसिक तनाव आम समस्या बन गई है. हरसिंगार का तेल दिमाग को शांत करता है और मस्तिष्क की थकान को कम करता है. इसकी कुछ बूंदों से सिर की मालिश करने से नींद बेहतर आती है और तनाव में कमी महसूस होती है.

2 / 6गठिया, खांसी से लेकर डेंगू तक… एक नहीं अनेक बीमारियों का काल है ये सफेद फूलों वाला पौधा!

हरसिंगार के पत्तों को पीसकर उसका लेप गठिया यानी अर्थराइटिस से पीड़ित लोगों को राहत देता है. यह सूजन और दर्द को कम करता है. लंबे समय तक उपयोग से पुराने जोड़ों के दर्द में भी सुधार देखा गया है.

3 / 6गठिया, खांसी से लेकर डेंगू तक… एक नहीं अनेक बीमारियों का काल है ये सफेद फूलों वाला पौधा!

अगर आप सूखी खांसी, जुकाम या गले की खराश से परेशान हैं तो हरसिंगार की पत्तियों और फूलों से बनी चाय बेहद फायदेमंद हो सकती है. इसमें मौजूद इथेनॉल अर्क इंफेक्शन से लड़ने की क्षमता रखता है और श्वसन तंत्र को दुरुस्त करता है.

4 / 6गठिया, खांसी से लेकर डेंगू तक… एक नहीं अनेक बीमारियों का काल है ये सफेद फूलों वाला पौधा!

साइटिका एक ऐसा दर्द है जो कमर से शुरू होकर पैरों तक जाता है. यह अक्सर महिलाओं में अधिक देखा जाता है. हरसिंगार के तेल में कपूर मिलाकर प्रभावित हिस्से पर लगाने से नसों को आराम मिलता है और दर्द धीरे-धीरे कम होता है.

5 / 6गठिया, खांसी से लेकर डेंगू तक… एक नहीं अनेक बीमारियों का काल है ये सफेद फूलों वाला पौधा!

इस पौधे की छाल और पत्तों का अर्क बुखार में कारगर होता है. यह मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसे वायरल बुखारों में तापमान को नियंत्रित करता है और प्लेटलेट्स की संख्या बढ़ाने में मदद करता है.

6 / 6गठिया, खांसी से लेकर डेंगू तक… एक नहीं अनेक बीमारियों का काल है ये सफेद फूलों वाला पौधा!

हरसिंगार का हर हिस्सा चाहे वो फूल हो, पत्ती, जड़ या छाल किसी न किसी रोग के इलाज में कारगर है. इसे एक संपूर्ण प्राकृतिक औषधि माना जाता है, जो शरीर को बिना साइड इफेक्ट्स के रोगमुक्त बनाने में मदद करता है. (इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.)