मॉनसून में सेहत की ‘बॉडीगार्ड’ बन सकती है किचन में रखी ये चीज, स्वाद के साथ हेल्थ का है खजाना!

Dalchini Ke Fayde: मॉनसून अपने साथ ठंडक, हरियाली और सुकून तो लाता ही है, लेकिन सर्दी-जुकाम, बुखार और डायरिया जैसे रोग भी पीछे-पीछे चले आते हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि आपकी रसोई में रखी एक आम-सी दिखने वाली चीज इन मौसमी बीमारियों से लड़ने में आपकी मदद कर सकती है? जी हां, हम बात कर रहे हैं दालचीनी की. इसकी खुशबू जितनी तेज होती है, फायदे उससे भी कहीं ज्यादा जबरदस्त हैं.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 21 Jul, 2025 | 03:51 PM
1 / 6दालचीनी में एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं. मॉनसून के समय जब वायरल संक्रमण बढ़ जाते हैं, तो दालचीनी इनसे लड़कर आपकी इम्युनिटी को मजबूत बनाती है.

दालचीनी में एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं. मॉनसून के समय जब वायरल संक्रमण बढ़ जाते हैं, तो दालचीनी इनसे लड़कर आपकी इम्युनिटी को मजबूत बनाती है.

2 / 6गुनगुने पानी में दालचीनी डालकर पीने से गले की खराश, बंद नाक और खांसी से राहत मिलती है. इसकी गर्म तासीर शरीर को अंदर तक राहत देती है, खासकर ठंडी हवा और नमी के कारण होने वाली समस्याओं में.

गुनगुने पानी में दालचीनी डालकर पीने से गले की खराश, बंद नाक और खांसी से राहत मिलती है. इसकी गर्म तासीर शरीर को अंदर तक राहत देती है, खासकर ठंडी हवा और नमी के कारण होने वाली समस्याओं में.

3 / 6मॉनसून में डायरिया और पेट खराब होना आम बात है. ऐसे में दालचीनी का सेवन पाचन को दुरुस्त रखता है और गैस, अपच जैसी समस्याओं को दूर करता है. इसमें मौजूद फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट पेट को आराम देते हैं.

मॉनसून में डायरिया और पेट खराब होना आम बात है. ऐसे में दालचीनी का सेवन पाचन को दुरुस्त रखता है और गैस, अपच जैसी समस्याओं को दूर करता है. इसमें मौजूद फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट पेट को आराम देते हैं.

4 / 6दालचीनी डायबिटीज रोगियों के लिए वरदान की तरह है. यह शरीर में इंसुलिन के प्रभाव को बेहतर बनाकर ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखती है. डॉक्टर भी सीमित मात्रा में इसे डाइट में शामिल करने की सलाह देते हैं.

दालचीनी डायबिटीज रोगियों के लिए वरदान की तरह है. यह शरीर में इंसुलिन के प्रभाव को बेहतर बनाकर ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखती है. डॉक्टर भी सीमित मात्रा में इसे डाइट में शामिल करने की सलाह देते हैं.

5 / 6आयुर्वेद के अनुसार दालचीनी को

आयुर्वेद के अनुसार दालचीनी को "त्वचा" नाम से जाना जाता है और यह शरीर को गर्म रखने में मदद करती है. मॉनसून में जब वातावरण में नमी होती है, तब यह शरीर में ठंडक के असर को कम करती है.

6 / 6इसके सेवन के लिए आप 1 गिलास पानी में 1 इंच दालचीनी डालकर उबालें, फिर इसे छानकर पिएं. आप दालचीनी की चाय बनाकर उसमें थोड़ा शहद मिलाकर सेवन कर सकते हैं. सुबह खाली पेट इसका सेवन और भी ज्यादा असरदार माना जाता है. (Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य जानकारी पर आघधारित है.)

इसके सेवन के लिए आप 1 गिलास पानी में 1 इंच दालचीनी डालकर उबालें, फिर इसे छानकर पिएं. आप दालचीनी की चाय बनाकर उसमें थोड़ा शहद मिलाकर सेवन कर सकते हैं. सुबह खाली पेट इसका सेवन और भी ज्यादा असरदार माना जाता है. (Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य जानकारी पर आघधारित है.)

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?

Side Banner

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?