सर्दी-जुकाम, डायबिटीज से लेकर बाल झड़ना तक सबका इलाज है किचन में छिपी ये चीज, जानें

Pyaj Ke Ras Ke Fayde: प्याज को सिर्फ रसोई की जान कहना गलत होगा. क्योंकि क्या आप जानते हैं कि इसका रस आपकी सेहत के लिए किसी जादुई औषधि से कम नहीं है? रोजमर्रा की कई बीमारियों से राहत दिलाने वाला प्याज का रस न केवल आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है, बल्कि डायबिटीज, दिल की बीमारियों और बालों की समस्याओं में भी फायदेमंद है. आइए जानें प्याज के रस के वे चमत्कारी फायदे, जो आपको आज से ही इसे अपनी डाइट में शामिल करने को मजबूर कर देंगे.

नोएडा | Published: 6 Jul, 2025 | 03:07 PM
1 / 6सर्दी-जुकाम, डायबिटीज से लेकर बाल झड़ना तक सबका इलाज है किचन में छिपी ये चीज, जानें

प्याज का रस ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करता है. इसमें मौजूद एलिल प्रोपाइल डाइसल्फाइड इंसुलिन की संवेदनशीलता बढ़ाता है, जिससे हाइपरग्लाइसेमिया से राहत मिलती है.

2 / 6सर्दी-जुकाम, डायबिटीज से लेकर बाल झड़ना तक सबका इलाज है किचन में छिपी ये चीज, जानें

क्वेरसेटिन जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स एलडीएल कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर कम करते हैं. प्याज का सेवन हार्ट डिजीज के खतरे को घटाता है और होमोसिस्टीन का लेवल नियंत्रित करता है.

3 / 6सर्दी-जुकाम, डायबिटीज से लेकर बाल झड़ना तक सबका इलाज है किचन में छिपी ये चीज, जानें

प्याज में मौजूद प्रीबायोटिक फाइबर इनुलिन आंतों के लिए फायदेमंद होता है. ये गुड बैक्टीरिया को बढ़ाकर कब्ज, सूजन और अन्य पेट की समस्याओं से राहत देता है.

4 / 6सर्दी-जुकाम, डायबिटीज से लेकर बाल झड़ना तक सबका इलाज है किचन में छिपी ये चीज, जानें

प्याज का रस गंजेपन (एलोपेसिया एरियाटा) में बालों के विकास को बढ़ाता है. इसमें मौजूद सल्फर और सिलिकॉन बालों के रोम को मजबूत बनाते हैं और झड़ने से बचाते हैं.

5 / 6सर्दी-जुकाम, डायबिटीज से लेकर बाल झड़ना तक सबका इलाज है किचन में छिपी ये चीज, जानें

एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण प्याज का रस मुंहासों की सूजन और लालिमा को कम करता है, जिससे स्किन साफ और हेल्दी रहती है.

6 / 6सर्दी-जुकाम, डायबिटीज से लेकर बाल झड़ना तक सबका इलाज है किचन में छिपी ये चीज, जानें

प्याज में विटामिन C, जिंक और एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं. यह सर्दी-जुकाम और मौसमी संक्रमण से बचाने में मदद करता है. (Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामन्य ज्ञान पर आधारित है.)