SBI स्त्री शक्ति योजना: कारोबार के लिए महिलाओं को मिलेगा कम ब्याज पर 25 लाख तक का लोन

SBI स्त्री शक्ति योजना के तहत महिलाएं बिना गारंटी 5 लाख और गारंटी के साथ 25 लाख तक का लोन ले सकती हैं. इसका उद्देश्य महिला उद्यमिता को बढ़ावा देकर उन्हें आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है.

नोएडा | Updated On: 22 Aug, 2025 | 03:13 PM

देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने मिलकर एक सराहनीय पहल की है- SBI स्त्री शक्ति योजना. इस योजना के माध्यम से देश की वे महिलाएं जो अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती हैं, लेकिन आर्थिक बाधाओं के कारण पीछे रह जाती हैं, उन्हें अब आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है. सरकार की मंशा है कि महिलाएं खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें और देश की अर्थव्यवस्था में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं. इस योजना के तहत महिलाएं बिना किसी गारंटी के 5 लाख तक और गारंटी के साथ 25 लाख तक का लोन बेहद कम ब्याज दर पर प्राप्त कर सकती हैं.

महिलाओं को सशक्त बनाने का मिशन

SBI स्त्री शक्ति योजना का मुख्य उद्देश्य देश की महिलाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता की ओर प्रोत्साहित करना है. खासकर उन महिलाओं के लिए यह योजना वरदान साबित हो सकती है जो खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं या पहले से चल रहे व्यवसाय का विस्तार करना चाहती हैं. पैसों की कमी अक्सर उनके सपनों के रास्ते में सबसे बड़ी रुकावट बन जाती है. ऐसे में यह योजना न केवल आर्थिक सहायता देती है, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाती है. 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र की कोई भी महिला इस योजना का लाभ उठा सकती है, बशर्ते वह भारत की मूल निवासी हो.

कम ब्याज दर पर 25 लाख तक का लोन

SBI स्त्री शक्ति योजना के तहत महिलाओं को 25 लाख रुपये तक का लोन दिया जा रहा है. सबसे खास बात यह है कि यदि किसी महिला को 5 लाख रुपये तक का लोन चाहिए, तो उसके लिए कोई गारंटी देने की आवश्यकता नहीं होगी. यानी यह पूरी तरह कोलेटरल फ्री लोन है. वहीं, यदि कोई महिला 5 लाख से अधिक का लोन लेना चाहती है, तो उसे गारंटी देनी होगी. लोन की ब्याज दर महिला की व्यवसायिक प्रोफाइल और लोन की राशि के आधार पर तय की जाती है. 2 लाख से अधिक के बिजनेस लोन पर महिलाओं को ब्याज दर में 0.5 फीसदी तक की रियायत भी दी जा रही है. वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए ब्याज दर सालाना मात्र 4 प्रतिशत रखी गई है.

नया व्यवसाय या मौजूदा बिजनेस, दोनों के लिए फायदेमंद

इस योजना की एक और अहम विशेषता यह है कि यह सिर्फ नए व्यवसाय शुरू करने के लिए ही नहीं, बल्कि मौजूदा व्यवसायों के विस्तार के लिए भी मददगार है. यदि कोई महिला पहले से किसी बिजनेस में सक्रिय है और उसमें उसका 50 फीसदी या उससे अधिक का मालिकाना हक है, तो वह इस योजना के तहत लोन के लिए आवेदन कर सकती है. इसके लिए महिला को अपने व्यवसाय का एक विस्तृत बिजनेस प्लान और मुनाफे-नुकसान का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत करना होगा, ताकि बैंक यह समझ सके कि लोन से व्यवसाय को कितना लाभ होगा.

कौन-कौन महिलाएं हैं पात्र?

SBI स्त्री शक्ति योजना में आवेदन करने के लिए कुछ पात्रता मानदंड तय किए गए हैं. सबसे पहले, आवेदन करने वाली महिला भारत की मूल निवासी होनी चाहिए और उसकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए. इसके अलावा, यदि वह मौजूदा व्यवसाय के लिए लोन लेना चाहती है, तो उसमें उसका कम से कम 50 प्रतिशत हिस्सा होना अनिवार्य है. महिला को अपने राज्य में उद्यमिता विकास कार्यक्रम (EDP) में पंजीकृत होना चाहिए. इस योजना में वे महिलाएं भी शामिल हो सकती हैं जो रीटेल, मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस सेक्टर, या फिर डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, आर्किटेक्ट जैसी सेल्फ-एम्प्लॉयड पेशेवर हों.

आवेदन की प्रक्रिया- सरल और ऑफलाइन

SBI स्त्री शक्ति योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया बेहद आसान और पारदर्शी है. इच्छुक महिलाएं अपने नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में जाकर इस योजना की जानकारी प्राप्त कर सकती हैं. वहां से उन्हें आवेदन फॉर्म मिलेगा, जिसे ध्यानपूर्वक भरना होगा. साथ ही मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करके उसी शाखा में जमा करना होगा. इसके बाद बैंक अधिकारी आपके फॉर्म और दस्तावेजों की जांच करेंगे. यदि सब कुछ सही पाया गया, तो आपका लोन मंजूर कर दिया जाएगा और 24 से 48 घंटों के भीतर राशि आपके खाते में भेज दी जाएगी.

किन क्षेत्रों में मिल सकता है लोन?

SBI स्त्री शक्ति योजना उन महिलाओं के लिए बेहद उपयोगी है जो छोटे या मध्यम व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं. उदाहरण के तौर पर, खेती-किसानी से जुड़े उत्पादों का व्यापार, साबुन और डिटर्जेंट बनाने का काम, डेयरी (दूध, पनीर, अंडे) से जुड़ा व्यवसाय, कपड़ा निर्माण, पापड़-आचार का बिजनेस, उर्वरकों की बिक्री, कुटीर उद्योग, कॉस्मेटिक आइटम की बिक्री, ब्यूटी पार्लर चलाना जैसे अनेक क्षेत्रों में लोन मिल सकता है. इस योजना का उद्देश्य महिला उद्यमिता को बढ़ावा देना है ताकि महिलाएं खुद का कारोबार शुरू करके रोजगार पैदा करें और दूसरों को भी प्रेरित करें.

जरूरी दस्तावेजों की सूची

लोन आवेदन के साथ कुछ ज़रूरी दस्तावेज जमा करना आवश्यक है. इसमें आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बिजनेस प्लान, लाभ और हानि का विवरण, बैंक स्टेटमेंट, कंपनी के मालिकाना हक का प्रमाण पत्र, प्रमोटर और निदेशकों के नाम, व्यवसाय का प्रकार, लीज़ कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी, पिछले दो वर्षों का ITR, मोबाइल नंबर, बैंक खाता और पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं. यह दस्तावेज़ बैंक को यह सुनिश्चित करने में मदद करते हैं कि लोन का उपयोग सही उद्देश्य के लिए होगा.

Published: 22 Aug, 2025 | 03:13 PM