कृषि मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से ट्रांसफर की जाएगी. यदि आपने आवेदन किया हुआ है और पात्र हैं तो आपके खाते में सीधे ₹2000 की राशि ट्रांसफर की जाएगी.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को दिया जाता है जो इसके लिए योग्य हैं. इसका मतलब है कि आपके पास जमीन होनी चाहिए और वह आपके नाम पर रजिस्टर्ड होनी चाहिए. टेनेंट यानी किराए पर खेती करने वाले किसान इसके पात्र नहीं माने जाते.
इस योजना से जुड़ने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट [pmkisan.gov.in] या फिर PM-KISAN मोबाइल ऐप के जरिए आवेदन कर सकते हैं. यह प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है और बेहद आसान भी.
वेबसाइट पर जाने के बाद 'New Farmer Registration' पर क्लिक करें. फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं या शहरी क्षेत्र से. सही विकल्प चुनने के बाद अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें. इसके बाद ओटीपी वेरिफिकेशन कराना होगा.
ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद आपको अपनी जमीन से जुड़ी जानकारी भरनी होगी जैसे कि खतियान नंबर या खसरा नंबर. साथ ही, आधार कार्ड, बैंक डिटेल्स और अन्य जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे. ध्यान रखें, सभी जानकारी सही और स्पष्ट होनी चाहिए.
सभी जानकारी भरने और दस्तावेज अपलोड करने के बाद जैसे ही आप फॉर्म सबमिट करते हैं, आपका आवेदन सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज हो जाता है. अगर सभी जानकारी सही पाई जाती है तो अगली किस्त में आपको ₹2000 की राशि सीधे आपके खाते में भेजी जाती है.
इसके लिए जरूरी दस्तावेज हैं आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण (पासबुक या IFSC कोड सहित), जमीन के दस्तावेज (खतियान/खसरा नंबर), मोबाइल नंबर, नागरिकता प्रमाण (जैसे वोटर ID या राशन कार्ड) और पासपोर्ट साइज फोटो.