Poultry Farming: किसानों के लिए सोने की खान है ये मुर्गी, एक अंडे की कीमत जान उड़ जाएंगे होश!

Aseel Murgi Palan: मुर्गी पालन को हमेशा से “छोटा मगर मुनाफे वाला बिजनेस” माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी नस्ल भी है जिसकी मुर्गी का अंडा पूरे 100 रुपये में बिकता है? जी हां, हम बात कर रहे हैं असील नस्ल की मुर्गियों की, जिन्हें आजकल "सोने का अंडा देने वाली मुर्गी" भी कहा जा रहा है. खासियत ये कि इनके अंडे सिर्फ खाने के लिए नहीं बल्कि दवा के तौर पर भी इस्तेमाल होते हैं. यही वजह है कि इनकी डिमांड शहरों से लेकर गांव तक हमेशा बनी रहती है.

नोएडा | Published: 11 Sep, 2025 | 11:58 AM
1 / 6असील नस्ल की मुर्गी के अंडे आम देशी अंडों से 6–7 गुना महंगे बिकते हैं. जहां सामान्य अंडा 10–15 रुपये का होता है, वहीं असील मुर्गी का अंडा 100 रुपये तक बिकता है.

असील नस्ल की मुर्गी के अंडे आम देशी अंडों से 6–7 गुना महंगे बिकते हैं. जहां सामान्य अंडा 10–15 रुपये का होता है, वहीं असील मुर्गी का अंडा 100 रुपये तक बिकता है.

2 / 6इन अंडों को सिर्फ खाने के लिए नहीं, बल्कि दवा के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. आयुर्वेदिक उपचारों में ये शरीर को ताकत देने और बीमारियों से बचाने के लिए मशहूर हैं.

इन अंडों को सिर्फ खाने के लिए नहीं, बल्कि दवा के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. आयुर्वेदिक उपचारों में ये शरीर को ताकत देने और बीमारियों से बचाने के लिए मशहूर हैं.

3 / 6असील मुर्गियां सालभर में केवल 60–70 अंडे देती हैं. लेकिन एक अंडा 100 रुपये तक बिकने से प्रति मुर्गी सालाना 6,000–7,000 रुपये की आय संभव है.

असील मुर्गियां सालभर में केवल 60–70 अंडे देती हैं. लेकिन एक अंडा 100 रुपये तक बिकने से प्रति मुर्गी सालाना 6,000–7,000 रुपये की आय संभव है.

4 / 6असील नस्ल की मुर्गियां आम मुर्गियों से अलग दिखती हैं. इनका शरीर बड़ा और मजबूत होता है, लेकिन इन्हें मीट से ज्यादा अंडों के लिए पाला जाता है.

असील नस्ल की मुर्गियां आम मुर्गियों से अलग दिखती हैं. इनका शरीर बड़ा और मजबूत होता है, लेकिन इन्हें मीट से ज्यादा अंडों के लिए पाला जाता है.

5 / 6असील अंडों की सप्लाई बाजार में कम है, जबकि मांग लगातार बढ़ रही है. इस असंतुलन की वजह से इनकी कीमतें और भी ऊंची हो जाती हैं.

असील अंडों की सप्लाई बाजार में कम है, जबकि मांग लगातार बढ़ रही है. इस असंतुलन की वजह से इनकी कीमतें और भी ऊंची हो जाती हैं.

6 / 6असील नस्ल की मुर्गी पालन का कारोबार किसानों और युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. यह कम पूंजी में शुरू होकर महीनों में हजारों और सालों में लाखों की कमाई करवा सकता है.

असील नस्ल की मुर्गी पालन का कारोबार किसानों और युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. यह कम पूंजी में शुरू होकर महीनों में हजारों और सालों में लाखों की कमाई करवा सकता है.