Shardiya Navratri 2025: कभी देखी है महामाया देवी दुर्गा की बिंदी के नीचे बनी मकड़ी? जानें क्या देती है संदेश

Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि के दौरान हम सब मां दुर्गा की भव्य मूर्तियों की पूजा करते हैं. उनकी आंखों, बिंदी और अस्त्र-शस्त्र पर तो नजर जाती है, लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है उनकी बिंदी के ठीक नीचे बनी उस छोटी-सी मकड़ी पर? दिखने में मामूली लगने वाली यह आकृति दरअसल जीवन का गहरा रहस्य और देवी की महामाया का प्रतीक मानी जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं इस छिपे रहस्य का अद्भुत संदेश.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 24 Sep, 2025 | 06:45 AM
1 / 6Durga Puja: पारंपरिक मूर्तियों में बिंदी के नीचे बनी मकड़ी कोई साधारण सजावट नहीं, बल्कि यह महामाया का प्रतीक है, जो देवी की अनंत शक्ति और रहस्य को दर्शाता है.

Durga Puja: पारंपरिक मूर्तियों में बिंदी के नीचे बनी मकड़ी कोई साधारण सजावट नहीं, बल्कि यह महामाया का प्रतीक है, जो देवी की अनंत शक्ति और रहस्य को दर्शाता है.

2 / 6Shardiya Navratri: जैसे मकड़ी अपने जाल में फंसती नहीं, वैसे ही मां दुर्गा भी अपनी रची हुई माया से परे रहती हैं. यह हमें सिखाता है कि इंसान को भी इच्छाओं और भ्रमों में उलझने के बजाय उनसे ऊपर उठना चाहिए.

Shardiya Navratri: जैसे मकड़ी अपने जाल में फंसती नहीं, वैसे ही मां दुर्गा भी अपनी रची हुई माया से परे रहती हैं. यह हमें सिखाता है कि इंसान को भी इच्छाओं और भ्रमों में उलझने के बजाय उनसे ऊपर उठना चाहिए.

3 / 6Shardiya Navratri 2025: मकड़ी का जाल हमें यह एहसास कराता है कि जीवन कितना नाजुक है. लेकिन साथ ही यह भी बताता है कि कठिनाइयों और भ्रमों के बीच संतुलन बनाए रखना ही असली ताकत है.

Shardiya Navratri 2025: मकड़ी का जाल हमें यह एहसास कराता है कि जीवन कितना नाजुक है. लेकिन साथ ही यह भी बताता है कि कठिनाइयों और भ्रमों के बीच संतुलन बनाए रखना ही असली ताकत है.

4 / 6Shakti Aradhna: यह छोटी सी आकृति दिखाती है कि देवी दुर्गा सिर्फ माया की रचयिता ही नहीं, बल्कि उसकी स्वामिनी भी हैं. माया उनके अधीन है और यही उन्हें अजेय और सर्वोच्च शक्ति बनाती है.

Shakti Aradhna: यह छोटी सी आकृति दिखाती है कि देवी दुर्गा सिर्फ माया की रचयिता ही नहीं, बल्कि उसकी स्वामिनी भी हैं. माया उनके अधीन है और यही उन्हें अजेय और सर्वोच्च शक्ति बनाती है.

5 / 6Shardiya Navratri Special: मकड़ी का प्रतीक हमें यह प्रेरणा देता है कि हम भी देवी की तरह भटकावों और मोह-माया से मुक्त होकर स्पष्टता और आत्म-नियंत्रण की राह पर चल सकते हैं.

Shardiya Navratri Special: मकड़ी का प्रतीक हमें यह प्रेरणा देता है कि हम भी देवी की तरह भटकावों और मोह-माया से मुक्त होकर स्पष्टता और आत्म-नियंत्रण की राह पर चल सकते हैं.

6 / 6Durga Puja 2025: जब भी आप मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने खड़े हों, बिंदी के नीचे की मकड़ी पर ध्यान दें. यह केवल एक आकृति नहीं, बल्कि जीवन की नाजुकता, शक्ति और भ्रम से बाहर निकलने का आध्यात्मिक संदेश है.

Durga Puja 2025: जब भी आप मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने खड़े हों, बिंदी के नीचे की मकड़ी पर ध्यान दें. यह केवल एक आकृति नहीं, बल्कि जीवन की नाजुकता, शक्ति और भ्रम से बाहर निकलने का आध्यात्मिक संदेश है.

Published: 24 Sep, 2025 | 06:45 AM

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%