Parali Burning: अक्सर लोग पराली को जलाकर प्रदूषण फैलाते हैं, लेकिन इसे पौष्टिक चारे में बदलकर न सिर्फ पर्यावरण बचाया जा सकता है बल्कि पशुओं की सेहत भी सुधारी जा सकती है.
Parali Management: इस प्रक्रिया के लिए 100 किलो सूखी पराली, लगभग 4 किलो यूरिया और 40 से 50 लीटर पानी की जरूरत होती है. ये चीजें आहार बनाने की मूल सामग्री हैं.
Stubble: सबसे पहले यूरिया को पानी में अच्छे से घोलें. जब तक यूरिया पूरी तरह घुल न जाए, तब तक इसे हिलाते रहें. इसके बाद पराली को साफ फर्श या प्लास्टिक शीट पर फैला दें.
Stubble Management: तैयार यूरिया घोल को स्प्रेयर या बाल्टी की मदद से पराली पर डालें. इसके बाद फावड़े की मदद से पराली को अच्छी तरह उलट-पलट करें ताकि घोल हर तिनके में बराबर पहुंचे.
Parali Management Tips: छिड़काव के बाद पराली को तिरपाल या मोटी प्लास्टिक शीट से ढक दें ताकि अंदर हवा न जा सके. इसे कम से कम 21 दिन तक ढककर रखना जरूरी है.
Parali To Fodder: तय समय के बाद पराली को कुछ देर खुला फैला दें ताकि अतिरिक्त अमोनिया गैस बाहर निकल जाए. इसके बाद यह चारा पशुओं को खिलाने के लिए पूरी तरह सुरक्षित और पौष्टिक हो जाता है.