किचन में जहर की बोतल! कहीं आप भी तो नकली सरसों तेल नहीं खा रहे? ऐसे करें मिनटों में पहचान

Asli Sarson Tel Ki Pehchan: जरा सोचिए, आप जिस तेल से खाना बना रहे हैं या सिर की मालिश कर रहे हैं, वो अगर नकली निकले तो? मिलावट के इस दौर में सरसों का तेल भी अब भरोसेमंद नहीं रहा. बाजार में असली-नकली की पहचान करना मुश्किल हो गया है, लेकिन कुछ आसान घरेलू तरीकों से आप खुद पता लगा सकते हैं कि आपके घर में जो सरसों का तेल है, वो शुद्ध है या नहीं.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 12 Jun, 2025 | 02:21 PM
1 / 6सरसों का तेल एक कटोरी में निकालकर 4-5 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें. अगर तेल जम जाए और उसमें सफेद रंग के धब्बे नजर आएं तो समझ जाइए कि इसमें मिलावट है. शुद्ध सरसों का तेल कभी इस तरह से नहीं जमता.

सरसों का तेल एक कटोरी में निकालकर 4-5 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें. अगर तेल जम जाए और उसमें सफेद रंग के धब्बे नजर आएं तो समझ जाइए कि इसमें मिलावट है. शुद्ध सरसों का तेल कभी इस तरह से नहीं जमता.

2 / 6सोयाबीन तेल पर आयात शुल्क 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया. (फोटो क्रेडिट- pexels)

सोयाबीन तेल पर आयात शुल्क 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया. (फोटो क्रेडिट- pexels)

3 / 6राजस्थान के खेतों में लहराई सरसों, बुआई में दिखा 84 फीसदी का उछाल

राजस्थान के खेतों में लहराई सरसों, बुआई में दिखा 84 फीसदी का उछाल

4 / 6शुद्ध सरसों के तेल का रंग हल्का पीला या सुनहरा होता है और वह देखने में एकदम साफ होता है. अगर तेल का रंग हल्का सफेद, मटमैला या बिल्कुल लाइट हो, तो समझ लें कि उसमें मिलावट की गई है.

शुद्ध सरसों के तेल का रंग हल्का पीला या सुनहरा होता है और वह देखने में एकदम साफ होता है. अगर तेल का रंग हल्का सफेद, मटमैला या बिल्कुल लाइट हो, तो समझ लें कि उसमें मिलावट की गई है.

5 / 6असली सरसों के तेल में एक खास चमक और पारदर्शिता होती है. जब आप इसे हथेली में लें तो यह चमकदार लगेगा. मिलावटी तेल फीका और गाढ़ा दिखता है.

असली सरसों के तेल में एक खास चमक और पारदर्शिता होती है. जब आप इसे हथेली में लें तो यह चमकदार लगेगा. मिलावटी तेल फीका और गाढ़ा दिखता है.

6 / 6खाना बनाते समय अगर सरसों का तेल खाने में एक तीखा स्वाद और कच्ची गंध छोड़ता है, तो वह असली होता है. नकली या मिलावटी तेल से बना खाना बेस्वाद और फ्लेवरहीन लगता है. आज के समय में जब मिलावट हर चीज में बढ़ती जा रही है, तो ये छोटे-छोटे घरेलू टेस्ट आपकी सेहत को सुरक्षित रखने में काम आ सकते हैं.

खाना बनाते समय अगर सरसों का तेल खाने में एक तीखा स्वाद और कच्ची गंध छोड़ता है, तो वह असली होता है. नकली या मिलावटी तेल से बना खाना बेस्वाद और फ्लेवरहीन लगता है. आज के समय में जब मिलावट हर चीज में बढ़ती जा रही है, तो ये छोटे-छोटे घरेलू टेस्ट आपकी सेहत को सुरक्षित रखने में काम आ सकते हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?