सरसों का तेल एक कटोरी में निकालकर 4-5 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें. अगर तेल जम जाए और उसमें सफेद रंग के धब्बे नजर आएं तो समझ जाइए कि इसमें मिलावट है. शुद्ध सरसों का तेल कभी इस तरह से नहीं जमता.
सोयाबीन तेल पर आयात शुल्क 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया. (फोटो क्रेडिट- pexels)
Oilseed production
शुद्ध सरसों के तेल का रंग हल्का पीला या सुनहरा होता है और वह देखने में एकदम साफ होता है. अगर तेल का रंग हल्का सफेद, मटमैला या बिल्कुल लाइट हो, तो समझ लें कि उसमें मिलावट की गई है.
असली सरसों के तेल में एक खास चमक और पारदर्शिता होती है. जब आप इसे हथेली में लें तो यह चमकदार लगेगा. मिलावटी तेल फीका और गाढ़ा दिखता है.
खाना बनाते समय अगर सरसों का तेल खाने में एक तीखा स्वाद और कच्ची गंध छोड़ता है, तो वह असली होता है. नकली या मिलावटी तेल से बना खाना बेस्वाद और फ्लेवरहीन लगता है. आज के समय में जब मिलावट हर चीज में बढ़ती जा रही है, तो ये छोटे-छोटे घरेलू टेस्ट आपकी सेहत को सुरक्षित रखने में काम आ सकते हैं.