PM Kisan: 20वीं किस्त से पहले सरकार की नई एडवाइजरी, पूरा करें 6 जरूरी काम.. वरना रुक जाएगा पेमेंट

पीएम किसान योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इस योजना को सीमांत और छोटी जाते वाले किसानों को आर्थिक मदद करने के लिए शुरू किया गया है. इस योजना के तहत अभी तक 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं.

नोएडा | Updated On: 11 Jul, 2025 | 08:39 PM

देशभर के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच कृषि मंत्रालय ने एक नई एडवाइजरी जारी की है. मंत्रालय ने कहा कि किसानों को 2000-2000 रुपये की अगली किस्त पाने के लिए 6 जरूरी काम पूरे करने होंगे, ताकि पेमेंट में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो. हालांकि सरकार ने अभी तक आधिकारिक तौर पर 20वीं किस्त को लेकर तारीख घोषित नहीं की है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह किस्त जुलाई में जारी हो सकती है. पहले इसे जून में मिलने की उम्मीद थी, लेकिन अब इसमें थोड़ा विलंब हुआ है.

पिछले साल पीएम किसान योजना किस्त की जून महीना खत्म होने से पहले ही जारी कर दी गई थी. लेकिन इस बार कुछ देरी देखी जा रही है. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19वीं किस्त फरवरी महीने में बिहार के भागलपुर से एक कार्यक्रम के दौरान जारी की थी. तब 9 करोड़ से अधिक किसानों ने इस योजना का लाभ उठाया था. वहीं सरकार को 20 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च करनी पड़ी थी. पर 20वीं किस्त जारी होने से पहले कृषि मंत्रालय ने किसानों को कुछ जरूरी काम पूरा करने की सलाद दी है. जो नीचे बताए गए हैं.

पीएम किसान के लाभार्थियों को पूरे करने होंगे ये 6 काम

  1. ई-केवाईसी पूरा करें- इसके बिना कोई किस्त जमा नहीं की जाएगी.
  2. बैंक खाते को आधार से लिंक करना सुनिश्चित करें- मिलान न होने पर आवेदन अस्वीकार हो सकता है.
  3. बैंक खाते का विवरण सत्यापित करें- गलत IFSC या खाता संख्या के कारण स्थानांतरण विफल हो सकते हैं.
  4. भूमि रिकॉर्ड संबंधी समस्याओं का समाधान करें- डिजिटल रिकॉर्ड में भूमि स्वामित्व का सत्यापन किया जाना चाहिए.
  5. लाभार्थी की स्थिति जांचें- यह देखने के लिए कि आपका नाम वर्तमान सूची में है या नहीं, pmkisan.gov.in पर जाएं.
  6. मोबाइल नंबर अपडेट करें – ओटीपी और आधिकारिक सूचनाओं के लिए आवश्यक.

कब जारी होगी 20वीं किस्त

बता दें कि पीएम किसान योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इस योजना को सीमांत और छोटी जाते वाले किसानों को आर्थिक मदद करने के लिए शुरू किया गया है. इस योजना के तहत अभी तक 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. पीएम किसान के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये मिलते हैं. ये राशि 2000-2000 रुपये की तीन समान किस्तों में जारी की जाती है. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी जुलाई 2025 में पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी कर सकते हैं.

आमतौर पर ये किस्तें फरवरी, जून और अक्टूबर में आती हैं. इसलिए किसान जून में 20वीं किस्त की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन इस बार किस्त में थोड़ी देरी हो गई है और अभी तक सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक तारीख भी घोषित नहीं हुई है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी जल्द ही एक कार्यक्रम में किस्त जारी कर सकते हैं. इस कार्यक्रम की घोषणा जल्द की जाएगी. किस्त में देरी की वजहों पर भी अभी तक सरकार ने कोई जानकारी नहीं दी है. अगर किसान चाहें, तो नीचे बताए गए तरीके से अपना स्टेट्स चेक कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें पीएम किसान का स्टेट्स

Published: 11 Jul, 2025 | 07:40 PM

Topics: