देश के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब किसानों को और इंतजार नहीं करना पड़ेगा. कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार 18 जुलाई को पीएम किसान की अगली किस्त जारी कर सकते हैं. हालांकि, अभी तक अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार के मोतिहारी में कार्यक्रम तय है. इस दौरान वे राज्य को कई तोहफे देंगे और कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे. ऐसे में उम्मीद की जा रही है इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी पीएम किसान की 20वीं किस्त जारी कर सकते हैं. क्योंकि पीएम मोदी ने 19वीं किस्त भी बिहार के भागलपुर जिले में एक कार्यक्रम के दौरान ही जारी कि थि. तब 9 करोड़ से अधिक किसानों ने 19वीं किस्त का लाभ उठाया. यानी 2000-2000 रुपये की किस्तें उनके खातों में सीधे पहुंची थीं.
अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव
ऐसे भी बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी बार-बार राज्य का दौरा कर रहे हैं. पिछले महीने जून में भी उन्होंने बिहार से पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के खाते में पैसा भेजा था. ऐसे में एक्सपर्ट का कहना है कि पीएम मोदी 18 जुलाई को पीएम किसान की 20वीं किस्त जारी कर सकते हैं.
साल में मिलते हैं 6000 रुपये
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कमी है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये रुपये 2000-2000 रुपये की तीन समान किस्तों में दिए जाते हैं. ये राशि सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाती है. हालांकि, इस योजना की शुरुआत सीमांत और छोटी जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए की गई है, ताकि किसान योजना की राशि से समय पर खाद- बीज खरीद सकें. लेकिन इस योजना का लाभ सभी किसान नहीं उठा सकते हैं. उसके लिए किसानों को पात्र होना जरूरी है. इसके लिए सरकार कुछ नियम बनाए हैं. तो आइए जानते हैं, कौन लोग पीएम किसान का लाभ उठा सकते हैं
ऐसे लोग उठा सकते हैं योजना का लाभ
- भारत का नागरिक होना चाहिए
- खेत की जमीन का मालिक होना चाहिए
- सीमांत या छोटे किसान होना चाहिए
- 10,000 रुपये या उससे ज्यादा पेंशन पाने वाला न हो
- इनकम टैक्स फाइल न किया हो
- संस्थानिक जमीन का मालिक न हो