अगले महीने जारी हो सकती है PM Kisan की 20वीं किस्त, लाभार्थी फटाफट करें ये जरूरी काम

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक सरकारी स्कीम है जिसके तहत पात्र किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह रकम 2,000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में दी जाती है.

नोएडा | Updated On: 15 May, 2025 | 05:27 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की 19वीं किस्त जारी की थी. तब 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 19वीं किस्त की राशि पहुंची थी. लेकिन अब किसान 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब किसानों को ज्यादा दिनों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. कहा जा रहा है कि अगले महीने यानि जून में कभी भी पीएम किसान की 20वीं किस्त जारी की जा सकती है. हालांकि, अभी तक सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

पीएम किसान योजना की शुरुआत साल 2019 में तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट में की थी. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लॉन्च किया. आज यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) योजना बन चुकी है, जिसके तहत करोड़ों किसानों को सीधे उनके बैंक खाते में पैसे मिलते हैं. हालांकि, 20वीं किस्त पाने के लिए लाभार्थियों को e-KYC कराना अनिवार्य है. योजना की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, पंजीकृत किसानों के लिए e-KYC अनिवार्य है. अगर किसान चाहें, तो घर बैठे OTP के जरिए ऑनलाइन e-KYC खुद कर सकते हैं. अगर वे चाहें, तो घर के नजदीक स्थित Common Service Centre पर जाकर बायोमेट्रिक तरीके से e-KYC करवा सकते हैं.

ऐसे पूरा करें eKYC

साल में मिलते हैं 6000 रुपये

दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक सरकारी स्कीम है जिसके तहत पात्र किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह रकम 2,000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में दी जाती है. हर चार महीने में एक किस्त जारी की जाती है. यह रकम सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है, जिससे पारदर्शिता बनी रहती है और पैसा समय पर पहुंचता है. अगर किसान चाहें, तो नीचे बताए गए विधि से अपना स्टेट्स चेक कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें लाभार्थी सूची में नाम

Published: 15 May, 2025 | 05:18 PM

Topics: