पीएम किसान की 21वीं किस्त को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान, फटाफट पूरा कर लें बैंक का ये काम

पीएम किसान योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इसकी शुरुआत सीमांत और छोटे किसानों  को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए की गई है. अभी तक केंद्र सरकार पीएम किसान की 20 किस्तें जारी कर चुकी है.

नोएडा | Updated On: 6 Nov, 2025 | 06:14 PM

PM Kisan Yojana: किसान बड़ी उत्सुकता से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर के दूसरे हफ्ते में अगली किस्त जारी कर सकते हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक तारीख अभी घोषित नहीं की गई है. जम्मू-कश्मीर में हाल की बाढ़ से प्रभावित किसानों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने पहले ही 21वीं किस्त जारी कर दी है. सात अक्टूबर 2025 को 8.5 लाख किसानों के खाते में कुल 170 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए.

अब बाकी राज्यों के किसान भी PM किसान योजना की अगली किस्त के तहत अपने 2,000 रुपये मिलने का इंतजार कर रहे हैं. इस योजना के तहत योग्य किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये मिलते हैं. यानी सालभर में कुल 6,000 रुपये की सहायता दी जाती है. यह राशि तीन किस्तें अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च में दी जाती है. सरकार यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर  करती है.

साल 2019 में शुरू की गई पीएम किसान योजना

यह योजना अंतरिम बजट 2019 में उस समय के वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने घोषित की थी और बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लॉन्च किया था. आज यह दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) योजना बन चुकी है. हालांकि, किसानों को अगली किस्त पाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना और अपनी e-KYC अपडेट करना जरूरी है. योजना की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, PM किसान योजना में पंजीकृत किसानों के लिए e-KYC अनिवार्य है. किसान या तो PM Kisan पोर्टल पर जाकर OTP आधारित e-KYC कर सकते हैं या नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर बायोमेट्रिक e-KYC करा सकते हैं.

पीएम किसान का स्टेटस कैसे चेक करें

पीएम किसान के लिए कौन पात्र हैं?

पीएम किसान की तारीख का ऐलान

बता दें कि पीएम किसान योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इसकी शुरुआत सीमांत और छोटे किसानों  को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए की गई है. अभी तक केंद्र सरकार पीएम किसान की 20 किस्तें जारी कर चुकी है. अब किसान पीएम किसान की 21वीं किस्ता का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि सरकार जल्द ही 21वीं किस्त जारी करने की तारीख का ऐलान कर सकती है.

Published: 6 Nov, 2025 | 06:09 PM

Topics: