
किसानों के लिए खुशखबरी है — नवंबर के पहले सप्ताह में पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के ₹2,000 किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जाने की पूरी उम्मीद है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल किसानों को ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह राशि तीन किस्तों में सीधे खाते में ट्रांसफर की जाती है ताकि खेती से जुड़ी जरूरतों को पूरा किया जा सके.

चर्चा है कि बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) के पहले चरण से पहले किसानों को यह राशि जारी की जा सकती है. 6 नवंबर को वोटिंग है, इसलिए सरकार राहत देने के उद्देश्य से पहले ही किस्त भेज सकती है.

सरकार की ओर से अभी तक सटीक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन संकेत मिल रहे हैं कि नवंबर के पहले हफ्ते में यह पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा. कई बार सरकार पहले भुगतान करती है और बाद में घोषणा करती है.

पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के किसानों को 21वीं किस्त का पैसा पहले ही मिल चुका है. ऐसे में बाकी राज्यों के किसानों को भी जल्द राशि मिलने की संभावना है.
![अपनी किस्त का स्टेटस जानने के लिए [pmkisan.gov.in] वेबसाइट पर जाएं. “Know Your Status” पर क्लिक करें, फिर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड भरें. एंटर दबाते ही स्क्रीन पर दिख जाएगा कि आपकी किस्त कब तक आने वाली है. अपनी किस्त का स्टेटस जानने के लिए [pmkisan.gov.in] वेबसाइट पर जाएं. “Know Your Status” पर क्लिक करें, फिर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड भरें. एंटर दबाते ही स्क्रीन पर दिख जाएगा कि आपकी किस्त कब तक आने वाली है.](https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/media.kisanindia.in/wp-content/uploads/2025/11/PM-Kisan-Payment-Status-Kisan-India-1024x576.jpg)
अपनी किस्त का स्टेटस जानने के लिए [pmkisan.gov.in] वेबसाइट पर जाएं. “Know Your Status” पर क्लिक करें, फिर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड भरें. एंटर दबाते ही स्क्रीन पर दिख जाएगा कि आपकी किस्त कब तक आने वाली है.