PM मोदी ने जारी की पीएम किसान की 21वीं किस्त, 9 करोड़ लाभार्थियों के खातों में पहुंचे 18 हजार करोड़.. चेक करें स्टेटस

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम  है. इसकी शुरुआत 24 फरवरी 2019 को केंद्र सरकार द्वारा की गई. इस योजना का मकसद सीमाांत और छोटी जोत वाले किसानों को सीधी आर्थिक मदद देना है.

नोएडा | Updated On: 19 Nov, 2025 | 03:31 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की 21वीं किस्त जारी कर दी है. इसके साथ ही पीएम किसान के लाभार्थियों के खातों में 21वीं किस्त की 2000-2000 रुपये की राशि पहुंच गई है. इस बार केंद्र सरकार ने 21वीं किस्त के लिए 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की है. जबकि, 9 करोड़ से अधिक पीएम किसान के लाभार्थियों के खातों में 2000-2000 रुपये पहुंचे हैं. सरकार को उम्मीद है कि पीएम किसान की राशि से उन्नदाता रबी फसल की बुवाई के लिए समय पर खाद और बीज खरीद पाएंगे. इससे उनकी कमाई में बढ़ोतरी होगी और उनका जीवन स्तर पहले से बेहतर होगा.

इससे पहले पीएम मोदी ने बीते अगस्त महीने में पीएम किसान की 20वीं किस्त  जारी की थी. तब सरकार ने करीब 20 हजार करोड़ रुपये खर्च किए थे. ऐसे अब तक देश के 11 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों को इस योजना की 20 किस्तों के जरिए 3.70 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सहायता दी जा चुकी है. वहीं, 21वीं किस्त जारी होने के साथ ही 3.70 लाख करोड़ रुपये में 18 हजार करोड़ रुपये की राशि और जुड़ गई है. इस राशि से किसानों को खेती के लिए जरूरी सामान खरीदने के साथ-साथ शिक्षा, इलाज और शादी जैसे खर्च पूरे करने में भी मदद मिली है. यह योजना उन्हीं किसानों को मिलती है जिनकी भूमि का रिकॉर्ड पीएम-किसान पोर्टल पर दर्ज है और जिनके बैंक खाते आधार से जुड़े हैं.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम  है. इसकी शुरुआत 24 फरवरी 2019 को केंद्र सरकार द्वारा की गई. इस योजना का मकसद सीमाांत और छोटी जोत वाले किसानों को सीधी आर्थिक मदद देना है. इस योजना के शुरू होने के बाद से अब तक किसानों को 20 किस्तें दी जा चुकी हैं. इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये 2000-2000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में मिलते हैं.

लाभार्थी ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

पीएम किसान के लाभार्थिों के लिए e-KYC है जरूरी

बता दें  कि 21वीं किस्तें पाने के लिए e-KYC कराना जरूरी है. सरकार ने इसे इसलिए अनिवार्य किया है, ताकि योजना में पारदर्शिता बनी रहे, बिचौलियों की भूमिका खत्म हो. साथ ही असली किसानों की सही पहचान हो सके और किस्त की राशि सीधे सही बैंक खाते में पहुंच सके. अगर किसान चाहें, तो चार तरीकों से e-KYC पूरा कर सकते हैं. पहला, OTP आधारित e-KYC, जो PM किसान पोर्टल और मोबाइल ऐप पर मिलती है. दूसरा, बायोमैट्रिक e-KYC, जो CSC और SSK केंद्रों पर होती है. तीसरा, फेस ऑथेंटिकेशन e-KYC, जो PM किसान मोबाइल ऐप में उपलब्ध है और उन लोगों के लिए खास उपयोगी है जिनके पास फिंगरप्रिंट सुविधा नहीं है.

OTP आधारित आधार e-KYC कैसे करें?

मोबाइल ऐप से फेस ऑथेंटिकेशन e-KYC कैसे करें?

Published: 19 Nov, 2025 | 03:23 PM

Topics: