लंबे समय से कपास किसानों के लिए खतरा बना रहा पिंक बॉलवर्म यानी गुलाबी सुंडी कीट को खत्म करने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एआई तकनीक से लैस फेरामॉन ट्रैप डिवाइस को लॉन्च किया है. इस डिवाइस का इस्तेमाल पंजाब में 18 से ज्यादा जगहों पर किया जा रहा है और इसके परिणाम उत्साहजनक आए हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि यह आधुनिक तकनीक गुलाबी सुंडी से कपास की फसल को बचाने में सहायक सिद्ध होगी और किसानों को लाभ मिलेगा.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज महाराष्ट्र के नागपुर में विकसित कृषि पर हितधारकों के साथ परामर्श बैठक की और किसान सम्मेलन में हिस्सा लिया. उन्होंने महाराष्ट्र के कृषि और ग्रामीण विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की और राष्ट्रीय मृदा स्पेक्ट्रल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया. इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी उपस्थित रहे.
कृषि मंत्री ने लॉन्च की एआई स्मार्ट फेरोमोन ट्रैप डिवाइस
केंद्रीय कृषि मंत्री ने ICAR-CICR की ओर से विकसित ‘एआई स्मार्ट फेरोमोन ट्रैप’ का उद्घाटन किया. कपास की फसलों को प्रभावित करने वाले प्रमुख कीट पिंक बॉलवर्म के लिए एआई तकनीक से लैस स्मार्ट ट्रैप को क्रांतिकारी उपाय बताया. इसे आईसीएआर-केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान नागपुर के सहयोग से विकसित किया गया है और यह तकनीक सटीक कीट नियंत्रण के लिए उन्नत मशीन लर्निंग एल्गोरिदम पर काम करती है.
नई तकनीक से कपास को बचाने में मदद मिलेगी – कृषि मंत्री
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि यह आधुनिक तकनीक गुलाबी सुंडी से कपास की फसल को बचाने में सहायक सिद्ध होगी और किसानों को लाभ मिलेगा. गुलाबी सुंडी की वजह से पंजाब और महाराष्ट्र में हर साल किसानों को भारी नुकसान होता है. इसकी वजह से कपास का उत्पादन घट जाता है, जबकि क्वालिटी भी गिर जाती है. पंजाब में 18 से ज्यादा जगहों पर इस डिवाइस का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Cotton Pink bollworm AI smart trap device
तस्वीरें, डाटा लोकल भाषा में किसानों को मोबाइल पर मिलती हैं
एआई स्मार्ट फेरोमोन ट्रैप डिवाइस फसल में कीटों की तस्वीरें लेने के साथ ही उनकी सटीक गणना करता है. इससे किसानों को सही तरीके से दवा आदि उपाय करने में मदद मिलती है. इसके साथ ही यह डिवाइस किसानों को मौसम संबंधी जानकारी भी देता है. स्मार्टफोन से कनेक्ट होने के चलते किसानों को मोबाइल पर सारी अपडेट यह लोकल भाषा में डिवाइस भेजता रहता है.