DAY-NRLM योजना से सुधरा ग्रामीण महिलाओं का जीवन, अच्छी कमाई कर बन रहीं आत्मनिर्भर

योजना का मुख्य उद्देश्य गांव के गरीब परिवारों को रोजगार देकर आर्थिक तौर पर मजबूत बनाना है, खासकर महिलाओं को ताकि वे अपने पैरों पर खड़े होकर खुद की जीविका चला सकें.

नोएडा | Published: 14 Jul, 2025 | 10:50 PM

देश की महिलाओं को आर्थिक तौर पर मजबूत और सशक्त बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें लगातार कोशिशें करती रहती हैं. महिलाओं के हितों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. कृषि क्षेत्र में भी महिला किसानों के विकास के लिए सरकार की ओर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. उन्हीं योजनाओं में से एक है डे-एनआरएलएम यानी दीन दयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM). जिसकी शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीणों के लिए नए रोजगार अवसर बनाना था, खास तौर पर ग्रामीण इलाके में रहने वाली महिलाओं के लिए.

क्या है DAY-NRLM योजना

सोशल मीडिया पर ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार DAY-NRLM यानी दीन दयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की शुरुआत साल 2011 में ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा की गई थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य गांव के गरीब परिवारों को रोजगार देकर आर्थिक तौर पर मजबूत बनाना है, खासकर महिलाओं को ताकि वे अपने पैरों पर खड़े होकर खुद की जीविका चला सकें. इस मिशन के तहत ग्रामीण महिलाओं को जैविक और आधुनिक खेती के लिए फ्री ट्रेनिंग दी जाती है. बता दें कि , इस मिशन के तहत साल 2023-24 तक 10 करोड़ ग्रामीम परिवारों को मिशन से जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया था.

क्या हैं योजना के फायदे

दीन दयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के फायदों की बात करें तो इस मिशन के तहत ग्रामीणों को वित्तीय सहायता दी जाती है. ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूह संगठनों से जोड़ा जाता है ताकि वे एक-दूसरे को सहयोग कर सकें और अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकें. इसके अलावा ग्रामीण महिलाओं को कई तरह की कौशल विकास ट्रेनिंग फ्री दी जाती है. बता दें कि ग्रामीण विकास मंत्रालय की ये योजना खास तौर पर महिलाओं पर केंद्रित है और उन्हें सशक्त बनाने में मदद करती है.

योजना के लिए ऐसे करें आवेदन

जो भी महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन करना चाहती हैं वे अपने नजदीकी ब्लॉक विकास कार्यालय (Block Development Office) में जाकर ब्लॉक मिशन प्रबंधक से संपर्क कर सकती हैं. इच्छुक महिलाएं चाहें तो योजना की आधिकारिक वेबसाइट nrlm.gov.in पर जाकर भी योजमा के लिए आवेदन कर सकती हैं. योजना के लिए आवेदन करने की सारी जानकारी वेबसाइट से जुटा सकती हैं.

भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही यह योजना ग्रामीणों के लिए खासकर ग्रामीण महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है. ये महिलाएं इस योजना की मदद से खुद के पैरों पर खड़े होकर खुद को आर्थिक तौर पर मजबूत बना रही हैं. जो कि देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है.