क्या दिल्ली में कचरे से बन रही हैं सड़कें, अर्बन एक्सटेंशन रोड बनाने में लाखों टन वेस्टेज का हआ इस्तेमाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का भारत क्या सोच रहा है, उसके सपने और इरादे क्या हैं, ये पूरी दुनिया देख रही है. जब दुनिया भारत की तरफ देखती है, तो सबसे पहले उसकी नजर देश की राजधानी दिल्ली पर जाती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहिणी से यूईआर-II और द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड का उद्घाटन किया. इनसे ना सिर्फ ट्रैफिक का दबाव कम होगा, बल्कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंच भी आसान और तेज हो जाएगी. वहीं, इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि अर्बन एक्सटेंशन रोड की एक अपनी खासियत है. ये दिल्ली को कचरे के पहाड़ों से छुटकारा दिलाने में मदद कर रही है. इस सड़क को बनाने में लाखों टन कचरे का इस्तेमाल किया गया है, जिससे न सिर्फ कूड़े के ढेर कम हुए हैं, बल्कि उनका बेहतर उपयोग भी हुआ है.
उन्होंने कहा कि सीएम रेखा गुप्ता जी के नेतृत्व में दिल्ली की भाजपा सरकार यमुना की सफाई में लगातार मेहनत कर रही है. अब तक यमुना से 16 लाख मीट्रिक टन शिल्ट हटाया जा चुका है. पीएम मोदी ने यह भी बताया कि दिल्ली में अब तक 650 ‘देवी’ इलेक्ट्रिक बसें शुरू हो चुकी हैं और आने वाले समय में इनकी संख्या 2,000 से ज्यादा हो जाएगी. यह सब ‘ग्रीन दिल्ली- क्लीन दिल्ली’ के सपने को और मजबूती देता है.
पीएम ने भगवान कृष्ण को किया याद
पीएम मोदी ने कहा कि हमें वोकल फॉर लोकल को अपना जीवन मंत्र बनाना है. ये काम हमारे लिए मुश्किल नहीं है, जब भी हमने संकल्प लिया है, तब-तब हमने करके दिखाया है. खास बात यह है कि एक बार फिर से पीएम मोदी चक्रधारी भगवान कृष्ण को याद किया. उन्होंने कहा कि भारत को सशक्त बनाने के लिए हमें चक्रधारी मोहन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना है और भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, हमें चरखाधारी मोहन के रास्ते पर चलना है.
दिल्ली को बेहतरीन शहर बनाने का जो बीड़ा हमने उठाया है, वो निरंतर जारी है।
आज भी हम सभी इसके साक्षी बने हैं।
द्वारका एक्सप्रेस वे हो या फिर अर्बन एक्सटेंशन रोड, ये दोनों सड़कें शानदार बनी हैं।
पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के बाद अब अर्बन एक्सटेंशन रोड से दिल्ली को बहुत मदद मिलने वाली… pic.twitter.com/W8gcjXXAks
— BJP (@BJP4India) August 17, 2025
दुनिया भारत की तरफ देखती है
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का भारत क्या सोच रहा है, उसके सपने और इरादे क्या हैं, ये पूरी दुनिया देख रही है. जब दुनिया भारत की तरफ देखती है, तो सबसे पहले उसकी नजर देश की राजधानी दिल्ली पर जाती है. हमें दिल्ली को ऐसा विकसित शहर बनाना है, जिसे देखकर हर किसी को महसूस हो कि यह नए भारत की राजधानी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 11 सालों में बीजेपी सरकार ने दिल्ली को एक बेहतर और आधुनिक राजधानी बनाने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं.
नमो भारत जैसी हाई-टेक रैपिड रेल भी चल रही है
पीएम ने कहा कि दिल्ली–NCR में शानदार एक्सप्रेसवे बन चुके हैं जो कनेक्टिविटी को पहले से कहीं ज्यादा बेहतर बनाते हैं. मेट्रो नेटवर्क अब दुनिया के सबसे बड़े और आधुनिक नेटवर्कों में गिना जाता है. यहां नमो भारत जैसी हाई-टेक रैपिड रेल भी चल रही है. दिल्ली को एक बेहतरीन और स्मार्ट शहर बनाने की हमारी कोशिश लगातार जारी है, और आज का दिन उसी का एक उदाहरण है.