ट्रंप की पुतिन को धमकी, 50 दिनों में युद्ध खत्म नहीं तो लगाएंगे 100 फीसदी टैरिफ

Agriculture News Live Updates Today 15th July 2025 tuesday : यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, गोआ, केरल, तटीय कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अगले तीन से चार दिनों के दौरान तेज वर्षा की आशंका व्यक्त की है. असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भी 5 दिनों के दौरान तेज वर्षा होने की संभावना है.

नोएडा | Updated On: 15 Jul, 2025 | 10:39 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Jul 2025 07:46 PM (IST)

    पिथौरागढ़ में 13 लोगों को ले जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 8 की मौत

    त्तराखंड के पिथौरागढ़ स्थित मुवानी कस्बे में सुनी पुल के पास 13 लोगों को ले जा रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य जारी है: पिथौरागढ़ SP रेखा यादव

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Jul 2025 07:30 PM (IST)

    कांग्रेस और INDIA गठबंधन के पक्ष में बहुत अच्छा माहौल, अच्छे परिणाम आएंगे- अशोक गहलोत

    राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 पर कहा कि कांग्रेस और INDIA गठबंधन के पक्ष में बहुत अच्छा माहौल बनता जा रहा है. हमें उम्मीद है कि अच्छे परिणाम आएंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Jul 2025 07:12 PM (IST)

    हिमाचल में क्लाउड बस्टिंग का अध्ययन करेगी केंद्रीय टीम, अमित शाह से मिले सुखविंदर सिंह सुक्खू

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जो आपदा आई है उसके बारे में गृह मंत्री से चर्चा हुई है. आपदा से बहुत नुकसान हुआ है. गृह मंत्री ने कहा है कि वो आने वाले समय में खुद भी हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे. उन्होंने संबंधित अधिकारी को कहा है कि जो क्लाउड बस्टिंग हो रही है, उसका अध्ययन करने की आवश्यकता है. एक केंद्रीय टीम जल्द ही हिमाचल प्रदेश के दौरे पर जाएगी, जो क्लाउड बस्टिंग और आपदा से हुए नुकसान का अध्ययन करेगी. मैंने एक विशेष राहत पैकेज की भी बात की है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Jul 2025 06:46 PM (IST)

    नक्सलवाद अंतिम सांसें ले रहा है, 2026 तक पूरे देश से हो जाएगा खात्मा- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि नक्सलवाद अंतिम सांसें ले रहा है लगातार डेढ़ साल से हमारे सेना के जवान मजबूती के साथ नक्सलियों से लड़ रहे हैं और डबल इंजन की सरकार का भी लाभ मिल रहा है. हमारे पीएम मोदी और गृह मंत्री ने ठान लिया है कि अगले साल 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद को समाप्त करेंगे और उनका ये सपना पूरा भी होगा. हमारे जवान बहुत मजबूती के साथ लड़ रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Jul 2025 06:32 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ में टॉल फ्री नंबर जारी, अवैध बांग्लादेशियों पर होगी कार्रावई

    अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि हमने STF का गठन हर एक जिले में किया है. वो काम भी कर रही हैं और बड़ी संख्या में FIR भी दर्ज हुए हैं और लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है और कार्रवाई भी चल रही है. साथ-साथ हमने एक टॉल फ्री नंबर जारी किया है-18002331905 और सबसे आग्रह किया है कि आपको जहां कोई भी घुसपैठिए दिखे इस नंबर पर आप कॉल करें और जानकारी दें. इसके बाद कार्रवाई होगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Jul 2025 06:13 PM (IST)

    पंजाब विधानसभा में ऐतिहासिक विधेयक पारित, धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी करने पर होगी सजा

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब विधानसभा में आज सर्वसम्मति से दो ऐतिहासिक विधेयक पारित किए गए. धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी करने वालों के लिए कड़ी सजा सुनिश्चित करने के लिए एक विधेयक पारित किया गया है और नशीले पदार्थों में संलिप्तता के मामलों में कड़ी सजा सुनिश्चित करने के लिए एक प्रावधान जोड़ा गया है. ये फैसले पंजाब के लोगों के सर्वोत्तम हित में लिए गए हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Jul 2025 05:55 PM (IST)

    एमपी सीएम मोहन यादव ने ‘भारत मार्ट’ को बताया वैश्विक व्यापार का प्रवेशद्वार

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुबई यात्रा के तीसरे दिन डीपी वर्ल्ड और जेबेल अली फ्री ज़ोन (JAFZA) के वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट कर “भारत मार्ट” परियोजना और उससे जुड़ी लॉजिस्टिक्स संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की. यह बैठक भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) को वैश्विक बाज़ार से जोड़ने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भारत मार्ट को “वैश्विक व्यापार का प्रवेशद्वार” बताते हुए कहा कि यह आधुनिक व्यापार केंद्र भारतीय उत्पादों, विशेष रूप से खाद्य प्रसंस्करण, कृषि और हस्तशिल्प जैसे उत्पादों की मध्य पूर्व, अफ्रीका और यूरोप जैसे बाजारों तक सीधी पहुँच उपलब्ध कराएगा.

    भारत मार्ट 2026 में परिचालन में आएगा और ‘लोकल से ग्लोबल’ की नीति को नई दिशा देगा. भारत मार्ट, जेबेल अली फ्री ज़ोन (JAFZA), दुबई में लगभग 2.7 मिलियन वर्ग फुट में विकसित किया जा रहा एक बहुआयामी अंतरराष्ट्रीय व्यापार केंद्र है. इसकी आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम द्वारा फरवरी 2024 में संयुक्त रूप से रखी गई थी. यह केंद्र डीपी वर्ल्ड द्वारा संचालित किया जा रहा है और इसमें 1500 से अधिक शोरूम, अत्याधुनिक गोदाम और कार्यालय सुविधाएं शामिल होंगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Jul 2025 05:40 PM (IST)

    शुभमन गिल ने अपने आप को कप्तान के रूप में स्थापित कर लिया है- राजीव शुक्ला

    लंदन, यूके: किंग चार्ल्स-III से मुलाकात पर BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, "यह बहुत ऐतिहासिक मौका था...बहुत अच्छी मुलाकात हुई और खिलाड़ी भी बहुत खुश हैं...मैंने देखा कि उनके अंदर बहुत विनम्रता है. टीम उनसे मिलकर बहुत खुश है...उन्होंने कल के मैच के बारे में भी चर्चा की...मैं यह मानता हूं कि हमारी टीम टक्कर की है...यह बहुत अच्छी टीम है..." शुभमन गिल की कप्तानी पर उन्होंने कहा, "शुभमन गिल ने अपने आप को कप्तान के रूप में स्थापित कर लिया है."

    किंग चार्ल्स-III से मुलाकात पर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, "किंग चार्ल्स-III से मिलकर बहुत अच्छा लगा...हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही. किंग चार्ल्स-III ने हमें बताया कि पिछले टेस्ट मैच में जिस तरह से हमारा आखिरी बल्लेबाज़ आउट हुआ, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था. हमने उनसे कहा कि यह हमारे लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण मैच था और इसका नतीजा किसी भी तरफ जा सकता था. उम्मीद है कि अगले दोनों मैचों में हमारी किस्मत अच्छी रहेगी."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Jul 2025 05:25 PM (IST)

    राहुल गांधी को बिहार में विकास नहीं दिखता, तो आंख-कान चेक कराएं- नित्यानंद राय

    केंद्रीय गृह राज्य मंत्री केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को बिहार में विकास नहीं दिखता, तो आंख-कान चेक कराएं.” उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी को बिहार में 1990 से 2005 के बीच ‘जंगलराज’ के दौर की स्थिति को याद करनी चाहिए.”

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Jul 2025 05:10 PM (IST)

    मध्यप्रदेश के सभी जिलों में बारिश का दौर जारी, औसत से ज्यादा बरसे बादल

    मध्यप्रदेश में सभी जिलों में बारिश जारी है. जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, मंडला, श्योपुर, सिवनी, उमरिया, छतरपुर समेत कई जिलों में एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है. इस कारण इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. कल श्योपुर के कई इलाके और गांव पानी से घिरे रहे. वहीं, नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर रही. प्रदेश में एक माह में औसत 18 इंच बारिश हो चुकी है. निवाड़ी में 103 प्रतिशत तक पानी गिर चुका है. मंडला, टीकमगढ़ में भी बारिश का कोटा 75 प्रतिशत तक हो गया है. अगले 4 दिन यानी 18 जुलाई तक तेज बारिश का दौर चलेगा. मौसम विभाग ने आज भी 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Jul 2025 04:55 PM (IST)

    ट्रंप की पुतिन को धमकी, 50 दिनों में युद्ध खत्म नहीं तो लगाएंगे 100 फीसदी टैरिफ

    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने नाटो सहयोगियों के साथ यूक्रेन को और हथियार भेजने के समझौते की घोषणा भी की है. वहीं, जेलेंस्की ने यूक्रेन का समर्थन करने पर ट्रंप का जताया आभार यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट कर लिखा कि मैंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की. यह एक बहुत अच्छी बातचीत थी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Jul 2025 04:40 PM (IST)

    ड्रैगन कैप्सूल से बाहर आए शुभांशु शुक्ला समेत सभी अंतरिक्ष यात्री, एक्सिओम मिशन सफल

    भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 18 दिन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर बिताने के बाद आज धरती पर सकुशल लौट आये हैं. शुंभाशु शुक्ला और क्रू के 3 अन्य सदस्यों को लेकर ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट का कैप्सूल कैलिफोर्निया के समुद्र में उतरा. प्रशांत महासागर में यान सफल स्प्लैशडाउन हुआ. यान के समुद्र में उतरते ही पूरा देश खुशी से झूम उठा. शुभांशु के माता-पिता भावुक और गौरवान्वित होते हुए इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Jul 2025 04:25 PM (IST)

    कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए मुरादाबाद नगर निगम ने ऑपरेशन जटायु की शुरुआत की

    पवित्र सावन माह में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुरादाबाद नगर निगम ने ऑपरेशन जटायु की शुरुआत की है. इसके तहत हाईटेक ड्रोन युक्त दो वैन तैयार की गई हैं, जिन्हें एडवांस कंप्यूटर सिस्टम से लैस किया गया है. ये ड्रोन कांवड़ रूट और प्रमुख मंदिरों की निगरानी कर रहे हैं और इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जुड़े हैं, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई हो सके. नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि यह प्रोजेक्ट सिक्योरिटी, सेफ्टी, सर्विलांस और सेनिटेशन की 4S अवधारणा पर आधारित है. भविष्य में इन ड्रोनों का उपयोग महिला सुरक्षा, नाला सफाई और अतिक्रमण नियंत्रण में भी किया जाएगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Jul 2025 04:10 PM (IST)

    जस्टिस संजीव सचदेवा को हाईकोर्ट का नया चीफ जस्टिस बनाया गया

    मध्य प्रदेश के जस्टिस संजीव सचदेवा मध्यप्रदेश की मुख्य खंडपीठ जबलपुर हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस बनाए गए हैं. कल सोमवार को केंद्र सरकार ने उनकी नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. जस्टिस संजीव सचदेवा को 24 मई को जबलपुर हाईकोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था. वे तत्कालीन चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत के रिटायरमेंट के बाद से चीफ जस्टिस का दायित्व संभाल रहे हैं. इससे पहले भी वे 9 जुलाई 2024 से 24 सितंबर 2024 तक प्रदेश के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का दायित्व संभाल चुके हैं. 30 मई 2024 को जस्टिस संजीव सचदेवा का दिल्ली हाईकोर्ट से मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में ट्रांसफर हुआ था. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश हाइकोर्ट को एक और जज दिया है. जस्टिस विवेक कुमार सिंह की मध्यप्रदेश में नियुक्ति की गई है. वे अभी मद्रास हाईकोर्ट में हैं, जिनका ट्रांसफर जबलपुर किया गया है. अब मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Jul 2025 03:50 PM (IST)

    AI के जरिए अर्थव्यवस्थाओं को नई दिशा मिल रही - मुख्यमंत्री डाॅ. यादव

    आज विश्व युवा कौशल दिवस है. हर साल 15 जुलाई को मनाया जाने वाला विश्व युवा कौशल दिवस, युवाओं को रोज़गार और उद्यमिता के लिए कौशल से युक्त करने के रणनीतिक महत्व पर केंद्रित है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने विश्व युवा कौशल दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस वर्ष की थीम 'एआई और डिजिटल कौशल के माध्यम से युवा सशक्तिकरण' है, जो प्रेरणा देती है कि AI के माध्यम से अर्थव्यवस्थाओं को नई दिशा मिल रही है, ऐसे में तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण को युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के मुताबिक विकसित करना होगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Jul 2025 03:47 PM (IST)

    ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष से सुरक्षित लौटे, पीएम मोदी ने उनके समर्पण-साहस की सराहना की

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "मैं पूरे देश के साथ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूं, क्योंकि वह अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन से पृथ्वी पर लौट रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का दौरा करने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में उन्होंने अपने समर्पण, साहस और अग्रणी भावना से करोड़ों सपनों को प्रेरित किया है. यह हमारे अपने मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन - गगनयान की दिशा में एक और मील का पत्थर है."

    वहीं, लखनऊ में IAF ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की बहन शुचि मिश्रा ने कहा, "वो वापस आ गए हैं. यह पूरे देश के लिए बहुत गौरव का क्षण है...हम बहुत उत्साहित हैं."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Jul 2025 03:35 PM (IST)

    अत्यधिक बारिश से मुरैना जिले की बरसाती नदियां उफान पर, चंबल खतरे के निशान के पार

    मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में अत्यधिक बारिश के चलते जिले के जंगल की बरसाती नदियां जहां उफान पर हैं, वहीं राजस्थान के कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण चंबल नदी का जलस्तर लगभग 6 से 7 मीटर बढ़ने की संभावना है. अत्यधिक बारिश के कारण जंगल की बरसाती नदियां ग्रामीण क्षेत्रों में बने रपटों के ऊपर दो से तीन फीट चल रहे हैं. इस वर्ष वर्षा के मौसम में 450 मिली मीटर से अधिक बारिश हो जाने से जिले के पगारा, कोतवाल ,पिलुआ बांध भी फुल हो गए हैं.

    आज के बाद जंगल क्षेत्र में बारिश होने पर पगारा बांध के गेट ऑटोमेटिक खुल सकते हैं. चंबल, कुंवारी , सांक, आसान एवं जंगल की बरसाती नदी कुरई, सोएं, बांसुरई सहित अन्य नदियों का पानी गांव में पहुंचे उससे पहले ही प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को सतर्क करने के लिए व्यवस्थाओं को अंजाम देना आरंभ कर दिया हैं. जिला प्रशासन किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए तैयारी कर रहा है. राजस्व के साथ ग्रामीण अंचल में पदस्थ अमले को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है. प्रशासन द्वारा 91 गांव चिन्हित किए हैं, जिनमें चंबल सहित अन्य नदियां उफान पर होने से पानी प्रवेश कर सकता है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Jul 2025 03:20 PM (IST)

    कांवड़ यात्रा: पुलिस ने सुरक्षा के लिए दिल्ली भर में 5,000 से ज़्यादा जवान और ड्रोन तैनात किए

    नई दिल्ली: (15 जुलाई) एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. 5,000 से ज़्यादा दिल्ली पुलिस के जवान और अर्धसैनिक बलों की लगभग 50 कंपनियां (5000 से ज़्यादा जवान) तैनात की गई हैं और सुचारू तीर्थयात्रा सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन भी तैनात किए गए हैं. पुलिस के अनुसार, यातायात में बदलाव किया गया है और उन प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त जांच शुरू कर दी गई है जहां से कांवड़ियों के गुजरने की उम्मीद है. पुलिस अधिकारी ने कहा, "तीर्थयात्रा 22 जुलाई तक जारी रहेगी और शिवरात्रि पर समाप्त होगी. हम अर्धसैनिक बलों और होमगार्ड के साथ समन्वय में हैं, जो सीसीटीवी निगरानी और ड्रोन गश्त के ज़रिए संवेदनशील इलाकों की निगरानी करेंगे."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Jul 2025 03:07 PM (IST)

    यूपी के कुशीनगर में गंडक नहर का बंधा टूटा, सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न

    यूपी में कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र खैरटिया के शीतलापुर चौराहे के पास मुख्य पश्चिमी गंडक नहर का बंधा टूट गया है. तेज बहाव के चलते नहर का पानी खेतों और गांवों की ओर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे सैकड़ों एकड़ में खड़ी फसल जलमग्न हो गई है. नहर का पानी रिहायशी इलाकों मे भर गया था जिससे खैरटिया और नन्दन छपरा गांव के लोग दहशत में हैं. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. उप जिलाधिकारी पडरौना ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नहर के फाटक को पूरी तरह से बंद कराया है. टूटे हुए स्थान से बहाव को नियंत्रित कर लिया गया है. प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी आपदा को टाल दिया गया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Jul 2025 02:45 PM (IST)

    धर्मांतरण मामले में सरकार सख्त, दोषियों को नहीं मिलेगी राहत- राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला

    यूपी के कानपुर देहात जिले पहुंची राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि धर्मांतरण मास्टर माइंड छांगुर बाबा मामले पर सरकार उन जगहों में कार्यवाही कर रही जो इस तरह के गलत कार्यो में लिप्त है. धर्मांतरण मामले में सरकार सख्त है. कोई भी दोषी बचेगा नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग राज्य में शांति, सौहार्द और महिलाओं की सुरक्षा को नुकसान पहुंचा रहे हैं, उनके लिए यहां कोई जगह नहीं है. ऐसे लोगों को कानून के अनुसार सख्त सज़ा दी जाएगी ताकि यह बाकी लोगों के लिए एक चेतावनी बने.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Jul 2025 02:30 PM (IST)

    सेब के पेड़ों की कटाई: हिमाचल के किसानों ने राज्य सरकार से याचिका दायर करने का आग्रह किया

    शिमला: 14 जुलाई, राज्य भर में वन भूमि से कथित रूप से अवैध रूप से उगाए गए सेब के पेड़ों की कटाई और हटाने पर चिंता व्यक्त करते हुए, हिमाचल सेब उत्पादक संघ ने सोमवार को राज्य सरकार से इस अभियान को रोकने के लिए हिमाचल उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने का आग्रह किया. संघ की ओर से मीडिया को संबोधित करते हुए, पूर्व विधायक और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेता राकेश सिंघा ने कहा कि उन्होंने सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है और इस संबंध में मंगलवार को सेब किसानों की एक तत्काल बैठक बुलाने का भी आह्वान किया है.

    याचिका दायर करने की मांग तब की गई जब वन विभाग ने पिछले हफ्ते उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद अभियान शुरू किया, जिसमें वन विभाग को वन भूमि से अवैध रूप से उगाए गए सेब के पेड़ों/बगीचों को हटाने का निर्देश दिया गया था.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Jul 2025 02:15 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश के सीएम नायडू दो दिवसीय दिल्ली दौरे के दौरान शाह और सीतारमण से मिलेंगे

    नई दिल्ली: (15 जुलाई) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू मंगलवार से शुरू हो रहे अपने दो दिवसीय दिल्ली दौरे के दौरान गृह मंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, अपने दौरे के पहले दिन, नायडू शाह, केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक विकास कुमार और नीति आयोग के सदस्य वी के सारस्वत से मुलाकात करेंगे. वह यहां पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव की स्मृति में आयोजित एक कार्यक्रम में भाषण भी देंगे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Jul 2025 02:00 PM (IST)

    ओडिशा के सीएम ने बालासोर की कॉलेज छात्रा के परिजनों को 20 लाख अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

    भुवनेश्वर: (15 जुलाई) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को उस कॉलेज छात्रा के परिवार को 20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की, जिसने यौन उत्पीड़न की शिकायत पर कथित निष्क्रियता के कारण खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, माझी ने संबंधित अधिकारियों को घटना की उचित जांच करने का निर्देश दिया ताकि सभी दोषियों को कानून के अनुसार दंडित किया जा सके. राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने भी छात्रा की मौत पर दुख व्यक्त किया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Jul 2025 01:46 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में शहडोल जिले के गांवों में हाथियों का आतंक, फसलों को चौपट किया

    मध्य प्रदेश के शहडोल के कई गांवों में हाथियों ने जमकर आतंक मचाया है. इससे फसलों को नुकसान पहुंचा है. शहडोल शहर की सीमा से लगे गांव विचारपुर, शाहपुर, चुनिया में हाथियों के आतंक से गांववालों में दहशत है. जंगली हाथियों के मूवमेंट की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस एवं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नजर बनाए हुए है. वन विभाग द्वारा ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें, नर्सरी और आसपास के क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से न जाएं और हाथियों को छेड़ने या डराने का प्रयास न करें. हाथियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Jul 2025 01:15 PM (IST)

    देशभर में बारिश का दौर जारी, आज शाम तक इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल

    दिल्ली-एनसीआर में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे. IMD के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में फिर मानसून सक्रिय हुआ है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के छह जिलों ऊना, कांगड़ा, मंडी, सोलन, शिमला और सिरमौर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Jul 2025 12:55 PM (IST)

    लखनऊ में राज्य स्तरीय कौशल मेला शुरू, स्किल के ज़रिए आत्मनिर्भर बनेगा यूपी- सीएम योगी

    विश्व युवा कौशल दिवस पर लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कौशल मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. इस आयोजन में प्रदेश के 75 जिलों के कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्रों से एआई नवाचार से जुड़े प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 15 यूथ आइकन को सम्मानित किया.

    मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कार्य क्षमता और मानव संसाधनों की कोई कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें कौशल से जोड़ने की. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए अब तक लगभग 2 करोड़ स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित कर चुकी है. इस पहल का उद्देश्य युवाओं को भविष्य की तकनीकों से जोड़ना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. कौशल मेला युवाओं के नवाचार, रोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Jul 2025 12:47 PM (IST)

    सरकार की नीयत ठीक होती है तो देखते ही देखते निवेश की भी झड़ी लग जाती है- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपने पिछले 8 वर्ष के अंदर इस बात को महसूस किया होगा कि कानून-व्यवस्था अच्छी होती है, सरकार की नीयत ठीक होती है तो देखते ही देखते निवेश की भी झड़ी हमें देखने को मिलती है. 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश के प्रस्ताव उत्तर प्रदेश के अंदर आए और 15 लाख करोड़ के यह सभी निवेश के प्रस्ताव प्रदेश के अंदर युवाओं के लिए नए अवसर भी प्रदान करते हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Jul 2025 12:35 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में कार्य और मानव संसाधन की कोई कमी नहीं- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कार्य और मानव संसाधन की कोई कमी नहीं है. हमारे पास स्केल है लेकिन उसे स्किल में बदलने के लिए ये सभी प्रयास प्रारंभ किए गए हैं जिसके अंतर्गत प्रदेश सरकार 2 करोड़ युवाओं को सक्षम बनाने के लिए स्मार्ट फोन और टैबलेट उपलब्ध करा रही है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Jul 2025 12:20 PM (IST)

    मेरठ में कांवड़ मार्ग पर पीने का पानी, बिजली, मेडिकल कैंप की पूरी व्यवस्था- जिलाधिकारी

    मेरठ जिलाधिकारी विजय कुमार सिंह ने कांवड़ यात्रा पर कहा कि जनपद में जितने भी कांवड़ मार्ग हैं, जो मुख्य चार मार्ग हैं, हम लोगों ने संयुक्त रूप से उन मार्गों का निरीक्षण कर लिया है. वहां पर अच्छी सड़क, पीने का पानी, बिजली, मेडिकल कैंप आदि की व्यवस्था की गई है.हमारा प्रयास है कि जो भी कांवड़ यात्री हमारे जनपद से गुजरें शासन की ओर से उन्हें बेहतर सुविधा प्राप्त हो.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Jul 2025 11:58 AM (IST)

    छात्रा की मौत पर राहुल गांधी का ट्वीट, मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का जवाब

    बालासोर की छात्रा की मौत पर राहुल गांधी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ओडिशा की बेटी से जुड़ी दुखद घटना पर राहुल गांधी और कांग्रेस द्वारा की जा रही घटिया राजनीति बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. एक गंभीर और संवेदनशील मामले को राजनीतिक हथियार बनाना राहुल गांधी की ओछी मानसिकता को दर्शाता है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Jul 2025 11:43 AM (IST)

    अब बंजर जमीन पर होगी खेती, मिलेगी बंपर पैदावार

    12वीं क्लास में पढ़ने वाली केरल की दो छात्राओं ने कमाल कर दिया. दोनों छात्राओं के शोध के बदौलत अब किसान बंजर जमीन पर भी धान की खेती कर सकेंगे. खास कर यह शोध उन किसानों के लिए उम्मीद की कीरण बनकर उभरा है, जो पहले कभी धान उगाते थे. लेकिन मिट्टी की गुणवत्ता और उर्वरा शक्ति कमजोर होने से किसानों को धान की खेती छोड़नी पड़ी. खास बात यह है कि इन दोनों छात्राओं का नाम अर्चिता मनोज और ज्योतिका कृष्णा है. ये दोनों कुराथिकाड स्थिक NSS हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हैं. अब इनका शोध अंतरराष्ट्रीय जर्नल ऑफ रिसर्च एंड एनालिटिकल रिव्यूज में प्रकाशित हुआ है.

    द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों छात्राओं ने ‘सॉयल रिवाइवल- एको-फ्रेंडली फार्मिंग फॉर एग्रीकल्चर सस्टेनेबिलिटी’ नाम से इस शोध को किया है. शोध में दोनों ने पाया कि रसायनों की जगह इफेक्टिव माइक्रोऑर्गेनिज्म (EM) सॉल्यूशन का उपयोग खेती के लिए ज्यादा टिकाऊ और पर्यावरण के लिए अनुकूल विकल्प हो सकता है. शोध में पाया गया कि EM सॉल्यूशन से उपचारित धान के बीजों से फसल की बढ़त अच्छी हुई और साथ ही मिट्टी की गुणवत्ता में भी काफी सुधार हुआ है. खास बात यह है कि दोनों छात्राओं ने केरल के अलाप्पुझा जिले की मवेलिक्करा-थेक्केक्करा ग्राम पंचायत में शोध का काम किया था.

  • Posted By: Kisan India

    15 Jul 2025 11:00 AM (IST)

    मऊगंज में बारिश का कहर- हाटा गांव में कच्चा मकान ढहा, पांच महिलाएं मलबे में दबीं

    मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में बारिश आफत बनकर बरस रही है. सोमवार शाम हाटा गांव में तेज बारिश के दौरान एक कच्चा मकान अचानक ढह गया. उस वक्त घर के अंदर पांच महिलाएं मौजूद थीं जो मलबे में दब गईं. ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सभी को बाहर निकाला गया. घायलों में एक महिला की हालत नाजुक है, जिसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. बाकी महिलाओं का इलाज हनुमना अस्पताल में चल रहा है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जर्जर मकानों में न रहें और किसी भी खतरे की स्थिति में तुरंत जानकारी दें.

  • Posted By: Kisan India

    15 Jul 2025 10:45 AM (IST)

    DAP संकट के बीच भारत-सऊदी अरब में बड़ी डील, हर साल आएंगे 3.1 मिलियन टन उर्वरक

    देश में डीएपी खाद की कमी के बीच किसानों को बड़ी राहत देने वाली खबर सामने आई है. भारत की तीन प्रमुख उर्वरक कंपनियों IPL, कृभको और CIL ने सऊदी अरब की कंपनी मादेन के साथ समझौता किया है, जिसके तहत अब हर साल 3.1 मिलियन टन डीएपी भारत को मिलेगा. यह करार अगले पांच वर्षों तक लागू रहेगा और भविष्य में यूरिया जैसे अन्य उर्वरकों को भी इसमें शामिल किया जा सकता है. सरकार का दावा है कि इससे खरीफ सीजन के दौरान खाद संकट पर काबू पाया जा सकेगा.

  • Posted By: Kisan India

    15 Jul 2025 10:30 AM (IST)

    हरियाणा में बिजली निगमों में 50 फीसदी पद खाली, मंत्री अनिल विज ने मांगा पूरा ब्यौरा

    हरियाणा में बिजली वितरण व्यवस्था आधी मैनपावर के सहारे चल रही है. दोनों बिजली निगमों में 40 हजार से ज्यादा स्वीकृत पदों में से करीब 19 हजार खाली हैं. फील्ड में लाइनमैन, तकनीशियन और मीटरिंग स्टाफ की भारी कमी से उपभोक्ताओं की शिकायतें समय पर हल नहीं हो पा रही हैं. ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने विभाग से इस गंभीर स्थिति की पूरी रिपोर्ट तलब की है और भरोसा दिलाया है कि जल्द ठोस कदम उठाए जाएंगे.

  • Posted By: Kisan India

    15 Jul 2025 10:15 AM (IST)

    अब मोबाइल पर सुने काशी के घाटों की कहानी, 84 घाटों के लिए जीपीएस ऑडियो बुक तैयार

    काशी घूमने आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब मोबाइल एप पर चलते-फिरते काशी के 84 घाटों की जानकारी सुन सकेंगे. पर्यटन विभाग एक ऐसी जीपीएस आधारित ऑडियो बुक ला रहा है जिसमें हर घाट की ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक जानकारी हिंदी, अंग्रेज़ी समेत कई भाषाओं में उपलब्ध होगी. यह सुविधा मौजूदा टूरिज्म एप में ही मिलेगी, अलग से एप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी. घाटों की कहानियों को पेशेवर आवाज़ों और पारंपरिक संगीत के साथ सुनना एक नई डिजिटल तीर्थ यात्रा जैसा अनुभव देगा.

  • Posted By: Kisan India

    15 Jul 2025 10:00 AM (IST)

    दोस्तों के संग पिकनिक पर गए छात्र डूबे, कोलार डैम में कर रहे थे मस्ती

    भोपाल से सीहोर के कोलार डैम पहुंचे चार दोस्तों की खुशियों भरी पिकनिक अचानक मातम में बदल गई. जंगल के भीतर डैम में नहाते समय दो छात्र गहरे पानी में डूब गए. इस दर्दनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मस्ती करते छात्रों की झलक के बाद अचानक चीख-पुकार सुनाई देती है. मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने घंटों सर्च ऑपरेशन चलाकर दोनों के शव सोमवार को बरामद किए. प्रशासन ने अब जलस्त्रोतों में नहाने पर सख्त पाबंदी लगा दी है.

  • Posted By: Kisan India

    15 Jul 2025 09:45 AM (IST)

    खरीफ सीजन में धान और दलहन की बुवाई में उछाल, लेकिन मौसम ने तिलहनी और कपास को पहुंचाया नुकसान

    खरीफ सीजन की खेती रफ्तार पकड़ चुकी है और देशभर में किसानों ने बड़े पैमाने पर धान और दलहन की बुवाई की है. अब तक कुल बुवाई का रकबा पिछले साल के मुकाबले 7 फीसदी ज्यादा दर्ज हुआ है. खासकर धान की बुवाई में 10 फीसदी और दलहन में 25 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. हालांकि मौसम की मार ने कपास और तिलहन की फसलों को नुकसान पहुंचाया है. सोयाबीन और कपास की बुवाई में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक जुलाई में कहीं भारी बारिश और कहीं बारिश की कमी ने बुवाई की गति को प्रभावित किया है. किसानों को आने वाले दिनों में मौसम पर खास नजर रखने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    15 Jul 2025 09:30 AM (IST)

    ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक और डंपर की टक्कर में एक की मौत

    उत्तराखंड में ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. देवप्रयाग के पास एक खाली डंपर और ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा इतना भीषण था कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को हटाकर सड़क खाली करवाई और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. हादसे की जांच जारी है.

  • Posted By: Kisan India

    15 Jul 2025 09:15 AM (IST)

    कांवड़ यात्रा 2025: मेरठ और मुजफ्फरनगर में 16 से 23 जुलाई तक स्कूल रहेंगे बंद

    कांवड़ यात्रा को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुरक्षा और यातायात के खास इंतजाम किए जा रहे हैं. मेरठ और मुजफ्फरनगर जिलों में बढ़ती भीड़ और शिवरात्रि के मद्देनज़र 16 जुलाई से 23 जुलाई तक सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. डीएम के अनुसार, परिषदीय, माध्यमिक, डिग्री और तकनीकी शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से जुड़े निजी स्कूल भी इस आदेश के दायरे में आएंगे. अगर किसी स्कूल को खुला पाया गया तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.

    इस बीच दिल्ली-मेरठ हाईवे को कांवड़ यात्रा के कारण वन-वे कर दिया गया है, जिससे मुरादनगर समेत कई इलाकों में भीषण जाम लग गया है. 10 मिनट की दूरी तय करने में लोगों को घंटों लग रहे हैं. कांवड़ियों की बढ़ती संख्या और ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात हैं. गर्मी और जाम से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोग प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि वन-वे व्यवस्था को थोड़ी देर के लिए टाला जाए ताकि यातायात सामान्य हो सके.

  • Posted By: Kisan India

    15 Jul 2025 09:00 AM (IST)

    तिब्बत में पहली बार जन्मा क्लोन याक, चीन की पशुपालन तकनीक में क्रांतिकारी कदम

    चीन ने तिब्बत में पहली बार एक क्लोन याक का सफलतापूर्वक जन्म कराया है. यह याक का बच्चा ऑपरेशन के ज़रिए डैमशुंग में पैदा हुआ और पूरी तरह स्वस्थ है. इसका मकसद ऊंचाई वाले इलाकों में मजबूत और अधिक दूध देने वाले याक तैयार करना है, ताकि वहां के लोगों को ठंडे और कठिन हालात में बेहतर पशुधन मिल सके. यह पशुपालन में एक नई क्रांति की शुरुआत मानी जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    15 Jul 2025 08:45 AM (IST)

    एमपी में बारिश बनी आफत, श्योपुर-गुना में बाढ़ जैसे हालात

    मध्य प्रदेश में मानसून की बारिश अब आफत बनती जा रही है. श्योपुर, गुना, मंडला और खरगोन जैसे जिलों में बीते 24 घंटों में तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मौसम विभाग ने आज फिर 19 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बारिश का कारण मौसम वैज्ञानिकों ने लो प्रेशर सिस्टम और साइक्लोनिक सर्कुलेशन को बताया है. अगले कुछ दिनों में पश्चिमी एमपी में बारिश थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन पूर्वी जिलों में लगातार तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. श्योपुर के बड़ौदा में सबसे अधिक 174 मिमी, सबलगढ़ (मुरैना) में 152 मिमी, खातेगांव (देवास) में 140 मिमी, सतवास (देवास) में 112 मिमी, पिपलोद (रतलाम) में 108 मिमी, और बगली (देवास) में 107 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

  • Posted By: Kisan India

    15 Jul 2025 08:30 AM (IST)

    यूपी में 20 जुलाई तक झमाझम बारिश का सिलसिला, आज कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

    उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुका है. 15 जुलाई को राज्य के कई जिलों में जोरदार बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. खासतौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से लेकर कुशीनगर तक आज दिनभर रुक-रुक कर मेघ बरस सकते हैं.

    मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले 5 दिनों तक यानी 20 जुलाई तक प्रदेश में बारिश का जोर बना रहेगा. इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश के साथ गरज-चमक और तेज हवाएं भी देखने को मिल सकती हैं. लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर, गोरखपुर, मिर्जापुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया जैसे जिलों में बिजली गिरने और तेज बारिश को लेकर सावधानी बरतने की अपील की गई है.

    मौसम विभाग का यलो अलर्ट जारी है, जिससे संकेत मिलता है कि मौसम असामान्य रहेगा. लोगों को सलाह दी गई है कि वे बिजली चमकते वक्त पेड़ों के नीचे खड़े न हों, और मौसम की जानकारी पर लगातार नजर रखें.

  • Posted By: Kisan India

    15 Jul 2025 08:15 AM (IST)

    हिमाचल-उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में अगले कुछ दिन सतर्क रहने की जरूरत

    उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी राज्यों में मानसून का रफ्तार पकड़ चुका है. मौसम विभाग के अनुसार, 15 से 20 जुलाई के बीच हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार तेज बारिश की संभावना है. साथ ही 15 से 17 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में भी बारिश का जोर देखने को मिलेगा.

    खास बात यह है कि 15 जुलाई को हिमाचल और उत्तराखंड, जबकि 16 जुलाई को पश्चिमी राजस्थान में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इन इलाकों में भूस्खलन और सड़कें बंद होने की आशंका भी जताई गई है.

    पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उसके आस-पास के मैदानी हिस्सों में अगले 7 दिनों तक गरज-चमक और हल्की से मध्यम वर्षा का सिलसिला बना रह सकता है. बिजली गिरने और आंधी की भी संभावना है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने और मौसम अपडेट्स पर नज़र रखने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    15 Jul 2025 08:00 AM (IST)

    ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में वज्रपात की चेतावनी

    भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पूर्वी भारत के कई राज्यों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. 5 जुलाई को ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, 15 और 16 जुलाई को बिहार में भी मूसलधार वर्षा हो सकती है. अगले 7 दिनों तक अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बौछारें और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.

  • Posted By: Kisan India

    15 Jul 2025 07:45 AM (IST)

    दक्षिण भारत में मूसलधार बारिश का अलर्ट, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भारी वर्षा के संकेत

    15 से 20 जुलाई के बीच दक्षिण भारत के कई हिस्सों में जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक केरल, माहे, तमिलनाडु और कर्नाटक में इन दिनों बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. विशेष रूप से तमिलनाडु में 15 से 19 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. वहीं लक्षद्वीप में 19 और 20 जुलाई, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 18 से 20 जुलाई, और रायलसीमा में 18 व 19 जुलाई को तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.

  • Posted By: Kisan India

    15 Jul 2025 07:30 AM (IST)

    दिल्ली-NCR में हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना, 18 जुलाई तक बना रहेगा ऐसा मौसम

    राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मानसून की सुगबुगाहट जारी है. मौसम विभाग के अनुसार 15 जुलाई को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश के साथ गरज और बिजली की संभावना है. वहीं 16 जुलाई से 18 जुलाई तक भी मौसम कुछ ऐसा ही बना रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं रुक-रुक कर बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    15 Jul 2025 07:15 AM (IST)

    झारखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, आज और कल कहर बनकर बरसेंगे बादल

    झारखंड में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और आज यानी मंगलवार को कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, कोडरमा और हजारीबाग जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं रांची, धनबाद, देवघर, दुमका, गिरिडीह समेत अन्य जिलों में भी तेज बारिश के आसार हैं, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है. 15 और 16 जुलाई को बारिश का यह दौर और तेज हो सकता है. मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें. बारिश के कारण नदी-नालों का जलस्तर बढ़ सकता है और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    15 Jul 2025 07:00 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर में झमाझम बारिश से गर्मी से राहत, बिहार में यलो अलर्ट जारी

    बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सोमवार देर रात आई तेज बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत दी. करीब आधे घंटे तक हुई बारिश से न सिर्फ मौसम सुहावना हो गया बल्कि तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने 15 जुलाई को यलो अलर्ट जारी करते हुए अगले 24 घंटों में राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है. खासतौर से गया, नवादा, जमुई और शेखपुरा में अति भारी बारिश की आशंका जताई गई है. जबकि पटना, नालंदा, अरवल और रोहतास जैसे जिलों में गरज के साथ तेज हवाओं और बारिश का अनुमान है.

Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (All Big News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 15 Jul, 2025 | 06:39 AM