Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड में जून के दौरान सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. देश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Monsoon Rain) समय से करीब हफ्ते भर पहले केरल पहुंचा और अब पूरे देश में बारिश (Heavy Rain) हो रही है. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (All Big News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren
यूपी के वाराणसी समेत कई शहरों में जोरदार बारिश, इन राज्यों में भी बरस रहे बादल

आज यूपी, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत कई जगह पर स्टॉक जांच अभियान चलेगा. वहीं, मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, खाद की ओवर रेटिंग और प्रोडक्ट टैगिंग पर सरकार की ओर से कई विक्रेताओं के यहां छापेमारी की गई है. उधर, पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त का पैसा खाते में पहुंचने का किसानों को इंतजार है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक अधिकांश स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक छत्तीसगढ़ में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड और उसके आसपास के इलाकों में एक निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके अगले चौबीस घंटों में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. इसके असर से छत्तीसगढ़ में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. वहीं, एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी गढ़वा में करेंगे 1129 करोड़ से निर्मित फोरलेन सड़क का उद्घाटन
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तीन जुलाई को झारखंड के गढ़वा वासियों को सौगात देंगे. नितिन गडकरी एनएच-39 पर शंखा से खजूरी तक 1129 करोड़ रुपये की लागत से बनी फोरलेन सड़क का लोकार्पण करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसे लेकर गढ़वा में जबरदस्त उत्साह है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क के बन जाने से न सिर्फ शहर को जाम से राहत मिलेगी बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. वहीं सांसद वीडी राम ने कहा कि छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश के लोगों को भी इससे लाभ होगा.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
रणथंभौर में तीन माह बंद रहेगी पर्यटन गतिविधियां
राजस्थान के सवाई माधोपुर में हर वर्ष की भांति इस बार भी मानसून सत्र में रणथंभौर के कोर एरिया के मुख्य जोन एक से पांच पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे. मंगलवार एक जुलाई से आगामी 30 सितंबर 2025 तक के लिए रणथंभौर वन प्रशासन द्वारा रणथंभौर के एक से पाँच नम्बर जोन को पर्यटकों के भ्रमण के लिए बंद रखने के आदेश जारी किए गए है. इन तीन महीनों में जोन एक से पांच में कोई भी पर्यटक भ्रमण पर नही जा सकेगा और पूरी तरह से पर्यटन गतिविधिया बंद रहेंगी, हालांकि इस दौरान बफर एरिया के जोन नम्बर 6 से 10 में पर्यटन गतिविधियां जारी रहेगी ,रणथंभौर भ्रमण पर आने वाले सैलानी जोन नम्बर 6 से 10 में ही भ्रमण कर सकेंगे.
गौरतलब है कि रणथंभौर का एक से पांच नम्बर जोन को रणथंभौर की ह्रदय स्थली माना जाता है और इन्ही पांच जोन में बाघों का सबसे अधिक मूवमेंट रहता है ऐसे में रणथंभौर भ्रमण पर आने वाले सैलानियों की पहली पसंद भी जोन नम्बर एक से पांच ही रहती है, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय एंव एनटीसीए की गाईड लाईन के मुताबिक मानसून सत्र में हर वर्ष रणथंभौर के मुख्य जोनों को तीन माह के लिए पर्यटन गतिविधियों के लिए बंद कर दिया जाता है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
हाइवे पर घूमने वाले गौवंशों को गौशाला पहुंचाने का अभियान शुरू
मध्य प्रदेश के देवास में गौवन्शों को गौशाला पहुंचाने का अभियान शुरू किया गया है. जनपद पंचायत देवास की टीम के द्वारा हाईवे पर विचर रहे गौवन्शों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिये उक्त गौवन्शों को गौशाला पहुंचाने का अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत आज उज्जैन रोड फोरलेन पर विचरण करने वाले गौवन्शों को ग्राम पंचायत नागूखेडी के ग्राम मुंगावदा स्थित गौशाला में एवं भोपाल रोड फोरलेन पर पाये गये गौवन्शों को ग्राम पंचायत जामगोद की शासकीय गौशाला में पहुंचाया गया. कुल 26 गौवन्श उक्त अभियान के अन्तर्गत गौशाला में पहुंचाये गये हैं. अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिससे जनपद क्षेत्र से गुजरने वाले हाईवे पर यातयात निर्बाध रूप से चल सके एवं पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
जेम पोर्टल के माध्यम से सरकारी विभागों में खरीद प्रक्रिया हुई सरल
जेम पोर्टल (GeM Portal) के माध्यम से सरकारी विभागों में खरीद प्रक्रिया पारदर्शी और सरल हो गई है. निर्धारित रेट पर समय से डिलीवरी मिलती है और टैक्स चोरी की कोई संभावना नहीं रहती. किसी सामान में शिकायत होने पर 15 दिन में रिटर्न की सुविधा भी उपलब्ध है. जेम पोर्टल पर हर प्रक्रिया पहले से ही स्पष्ट और फिक्स होती है, जिससे कोई विवाद नहीं होता. इससे सरकारी खरीद में सुविधा और भरोसा दोनों बढ़े हैं. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मृदुला मलिक ने कहा कि जेम्स से खरीदारी से अस्पताल संचालन में पारदर्शिता आई है। वहीं, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ हैंडलूम टेक्नोलॉजी वाराणसी के निदेशक हिरेन भाई ने कहा कि वस्त्र मंत्रालय के लिए भी यह पोर्टल बेहद उपयोगी और विश्वसनीय साबित हुआ है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
यूपी के वाराणसी समेत कई शहरों में जोरदार बारिश, इन राज्यों में भी बरस रहे बादल
उत्तर प्रदेश के वाराणसी समेत कई जिलों में आज दोपहर में बारिश हुई है. जबकि, अगले कुछ दिनों तक रुक-रुककर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़, बिहार, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश का अनुमान व्यक्त किया है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
कैबिनेट ने 3.5 करोड़ नौकरियां पैदा करने के लिए 1.07 लाख करोड़ की प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी
केंद्र सरकार ने मंगलवार को 1.07 लाख करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ एक रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी, जिसका उद्देश्य सेवानिवृत्ति निधि निकाय ईपीएफओ द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के माध्यम से अगले दो वर्षों में 3.5 करोड़ नौकरियां पैदा करना है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विनिर्माण क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने के साथ सभी क्षेत्रों में रोजगार सृजन, रोजगार क्षमता बढ़ाने और सामाजिक सुरक्षा का समर्थन करने के लिए ईएलआई योजना को मंजूरी दी. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस योजना का उद्देश्य दो वर्षों में देश में 3.5 करोड़ से अधिक नौकरियों के सृजन को प्रोत्साहित करना है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
नर्मदापुरम में मूंग खरीद की समस्त तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले की कलेक्टर सोनिया मीना ने सोमवार को जिले में प्रस्तावित आगामी मूंग उपार्जन सहित गत माह पूर्ण गेहूं खरीदी भुगतान एवं खाद-उर्वरक वितरण की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. कलेक्टर सुश्री मीना ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि मूंग उपार्जन हेतु पंजीकृत किसानों जिनका रकबा सत्यापन ई-उपार्जन पोर्टल पर लंबित है, उनका सत्यापन समयावधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. इस दौरान उपसंचालक कृषि जे आर हेडाउ ने जानकारी दी कि अब तक जिले में 70 हजार से अधिक किसानों ने मूंग उपार्जन के लिए पंजीयन कराया है. कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि 5 जुलाई तक मूंग उपार्जन की समस्त प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएं.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
केन्द्र सरकार की DBT योजना लोगों के लिए वरदान साबित हो रही
अलीगढ़ः केन्द्र सरकार की DBT योजना लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है जनपद अलीगढ़ में केंद्र सरकार की प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) योजना लाभार्थियों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है. इस योजना के तहत सरकारी सब्सिडी या अन्य वित्तीय लाभ सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजे जाते हैं, जिससे बिचौलियों की भूमिका खत्म हो गई है. योजना से जुड़े लोगों का कहना है कि पहले उन्हें लाभ पाने के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था और कई बार कमीशन भी देना पड़ता था. लेकिन अब सारा पैसा सीधे खाते में पहुंचता है, जिससे पारदर्शिता और सुविधा दोनों बढ़ी है. लोगों ने इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि सरकार ने सही दिशा में एक अच्छा कदम उठाया है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
सहकारिता मंत्री ने किसानों को वैकल्पिक खाद उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
छत्तीसगढ़ के सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डीएपी खाद की कमी के कारण यदि प्रदेश में डीएपी खाद की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है तो डीएपी के विकल्प के प्रति किसानों को जागरूक किया जाए. मंत्री कश्यप ने नवा रायपुर में सहकारिता और उर्वरक कंपनियों के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि किसानों को वैकल्पिक खाद उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने कहा कि रासायनिक खाद की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऐसी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों और केन्द्र संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
पिछले 2-3 साल में बादल फटने की घटनाएं बढ़ीं, सरकार कारण जानने के लिए अध्ययन में जुटी
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "पिछले 2-3 साल से बादल फटने की घटनाएं बहुत ज्यादा हो रही हैं, जिसके चलते नुकसान बहुत ज्यादा हो रहा है. सरकार देख रही है कि ये घटनाएं क्यों बढ़ी हैं. अध्ययन किया जा रहा है. नदी नालों के किनारे मकान बनाने के नियमों में भी परिवर्तन किए गए हैं. भारत सरकार से भी हम चाहते हैं कि ऐसी आपदा के समय में तुरंत प्रभाव से राहत सहायता प्रदान की जानी चाहिए."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
कूनो नेशनल पार्क 3 महीने के लिए बंद, चीतों का दीदार नहीं कर पाएंगे पर्यटक
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में कूनो नेशनल पार्क में चीतों का दीदार आज से 3 महीने के लिए बंद हुआ है. देशभर के साथ श्योपुर का कूनो नेशनल पार्क में पर्यटकों का आगमन के लिए बंद रहेगा. मानसूनी सीजन में बंद हो जाते हैं देशभर के राष्ट्रीय उद्यान, चीतो की बसाहट के बाद देश के नक्शे पटल पर मप्र बना चीता स्टेट, खुले जंगल में विचरण कर रहे हैं 17 चीते, श्योपुर के कूनो में 29 चीते और 2 चीते गांधीसागर अभ्यारण्य में है मौजूद, इस वर्ष सबसे अधिक 21 विदेशी पर्यटको सहित 3833 पर्यटको ने घूमा कूनो, कूनो प्रबंधन और फ्लाइंग केट सफारी द्वारा लिये गये चीतो के बेहतरीन फोटो हुए जारी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
प्याज किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार करेगी मदद
प्याज की कीमतों में गिरावट आने से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. वे लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं. ऐसे में गुजरात सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए बड़ा फैसला लिया है. उसने किसानों को राहत देने के लिए एक योजना की घोषणा की है. इस योजना के तहत किसानों को प्रति क्विंटल 200 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने कहा कि राज्य सरकार प्रभावित किसानों को प्रति क्विंटल 200 रुपये की आर्थिक मदद देगी, जिसकी अधिकतम सीमा 50,000 रुपये प्रति किसान होगी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2024- 25 में गुजरात में करीब 93,500 हेक्टेयर में प्याज की बुवाई हुई, जो सामान्य क्षेत्र से ज्यादा है. इसके चलते राज्य में करीब 248.70 लाख क्विंटल प्याज का उत्पादन हुआ है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
कुल्लू में 5 जुलाई तक खराब मौसम का येलो अलर्ट, NH-305 और कई आंतरिक सड़कें बंद
कुल्लू में 5 जुलाई तक खराब मौसम का येलो अलर्ट, NH-305 और कई आंतरिक सड़कें बंद, प्रशासन ने नदी-नालों से दूर रहने की दी सलाह, सैंज घाटी में सरक ऑपरेशन अंतिम चरण में ।
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है- धनी राम शांडिल
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वर्तमान सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है. इस दिशा में चमियाना अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी मशीन स्थापित की जा चुकी है तथा टांडा मेडिकल कॉलेज में भी शीघ्र रोबोटिक सर्जरी मशीन स्थापित की जाएगी. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आर.एस. बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के कार्यकाल के दौरान टांडा मेडिकल कॉलेज में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है. उन्होंने कहा कि पहली बार ओपन हार्ट सर्जरी तथा किडनी ट्रांसप्लांट के ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए गए हैं, जिससे अब मरीजों को प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़ रहा है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
पीलीभीत में स्कूल चलो अभियान का हुआ शुभारंभ, जागरूकता रैली निकाली
आज से शुरू हुए स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया. शेरपुर कला के प्राथमिक स्कूल नंबर 2 के स्कूल चलो अभियान में पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान शामिल हुए. उन्होंने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. विधायक ने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ी शक्ति है और सभी को अपने बच्चों को पढ़ाई हेतु स्कूल भेजना चाहिए.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय का शुभारंभ
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज पूरे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन है जब राष्ट्रपति जी द्वारा गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया जा रहा है...उत्तर प्रदेश का यह आयुष का पहला विश्वविद्यालय है...यहां के युवाओं के लिए पारंपरिक चिकित्सा में एक नई रोजगार की संभावनाओं को विकसित करने में भी इस विश्वविद्यालय की बड़ी भूमिका होगी..." (एएनआई)
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
पंजाब ऐसा राज्य है जिसका GST के कलेक्शन 44% बढ़ा - मंत्री हरपाल सिंह चीमा
चंडीगढ़: पंजाब सरकार में मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, "...GST के कलेक्शन में देश भर में 14% की वृद्धि आई है, लेकिन पंजाब एकमात्र ऐसा राज्य है जिसकी वृद्धि 44% से ज्यादा आई है. मैं हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उनके मार्गदर्शन में हम पंजाब में ईमानदारी से काम कर रहे हैं और पंजाब का विकास हो रहा है... जब पंजाब में अकाली दल और भाजपा की सरकार थी तो केवल 4 से 5% की वृद्धि देखी गई... लेकिन जब से AAP की सरकार आई है तब से लगातार वृद्धि हो रही है. इससे पता चलता है कि पंजाब में ईमानदार और नेक नीति वाली सरकार आई है."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
IVRI में शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों को किया प्रेरित, प्राकृतिक खेती को बताया भविष्य
यूपी के बरेली में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) के दीक्षांत समारोह के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों से संवाद किया और उन्हें नवाचार (Innovation) के लिए प्रेरित किया. उन्होंने छात्रों से कृषि और पशु चिकित्सा क्षेत्र में नए विचारों को अपनाने की अपील की. इसके बाद मंत्री ने केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान का निरीक्षण किया और वैज्ञानिकों के साथ शोध एवं विकास को लेकर चर्चा की। कार्यक्रम के पश्चात मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश में कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष मिशन शुरू किया गया है. जिसमें किसानों को बड़े स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
आज से 31 जुलाई तक डेंगू-मलेरिया रोकथाम के लिए यूपी में अभियान शुरू
उत्तर प्रदेश में संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए आज से 31 जुलाई तक जिला स्तर पर अभियान शुरू हो रहा है. इसी क्रम में अलीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1 जुलाई से 31 जुलाई तक डेंगू, मलेरिया और अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा. अभियान की शुरुआत जिला मलखान सिंह अस्पताल से शहर में भव्य रैली के माध्यम से की जाएगी, जिसमें सभी विभागों के अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम और जिला मलेरिया अधिकारी विनीता मिश्रा भाग लेंगी. अभियान के दौरान घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जाएगा, जिसमें डेंगू, मलेरिया, टीवी बुखार तथा कुपोषित बच्चों की पहचान की जाएगी. यह दस्तक अभियान पूरी सख्ती और जागरूकता के साथ चलेगा ताकि मौसमी बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय पहुंची, उद्घाटन करेंगी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय पहुंची. वे कुछ ही देर में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगी.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी का जनता दर्शन, 200 से अधिक शिकायतों पर दिया समाधान का भरोसा
गोरखनाथ मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया. जहां उन्होंने 200 से अधिक लोगों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने प्रत्येक समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. ताकि जनता को जल्द से जल्द राहत मिल सके.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
लोक निर्माण विभाग बारिश में खराब हुई सड़कों की मरम्मत करें : कमिश्नर
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में बारिश में जो सड़के खराब हुई है उनकी मरम्मत का कार्य लोक निर्माण विभाग प्राथमिकता से करें. खराब सड़कों की मरम्मत कर उसे चलने योग्य बनाएं. नगरीय निकाय भी विभिन्न वॉर्डों में बारिश से खराब हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य करें. नगरीय निकाय बारिश के दौरान पेयजल की आपूर्ति सुचारू रूप से करें। साथ ही घरों के कचरे के निष्पादन के लिए नियमित रूप से कचरा वाहन विभिन्न वार्डों में पहुंचाएं. बारिश के दौरान स्ट्रीट लाइट भी निर्बाध रूप से चालू रहे. उक्त निर्देश नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने सोमवार को संभागीय समय सीमा की बैठक में दिए. कमिश्नर ने कमांडेंट होमगार्ड को निर्देश दिए कि वह बारिश के दौरान नदी के घाटों पर किसी भी आकस्मिक दुर्घटना को रोकने के लिए पर्याप्त मात्रा में होमगार्ड बल की तैनाती करें और बचाव के सभी उपकरण तैयार रखें.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
सरकारी योजना में फर्जीवाड़ा, 47 फीसदी दावे पाए गए गलत
हरियाणा सरकार मिट्टी दी उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए ढैंचा की खेती को बढ़ावा दे रही है. इसके लिए किसानों को प्रति एकड़ 2000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है. लेकिन किसान फर्जी तरीके से प्रोत्साहन राशि का लाभ उठा रहा है. हरियाणा कृषि और किसान कल्याण विभाग का कहना है कि ढैंचा फसल बोने के लिए किसानों द्वारा किए गए करीब 47 फीसदी दावों को गलत पाया गया है. कुल 26,942 एकड़ में से 12,788 एकड़ की जांच के बाद दावा खारिज कर दिया गया. द
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा सरकार इस दो महीने की फसल की बुवाई पर किसानों को प्रति एकड़ 2,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देती है. लेकिन विभाग की ताजा रिपोर्ट से पता चला है कि राज्य के कई किसानों ने बिना फसल बोए ही इस योजना का लाभ उठाने की कोशिश की. जांच में यह सामने आया कि बड़ी संख्या में किसानों ने झूठे दावे किए हैं, जिससे योजना की पारदर्शिता और उद्देश्य पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में बादल फटने से तबाही, मंडी के करसोग-धर्मपुर में दो की मौत
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग और धर्मपुर इलाकों में सोमवार रात बादल फटने से भारी तबाही मची है. कई घर बह गए, दो लोगों की मौत हुई और कई लापता हैं. तेज बारिश से ब्यास नदी उफान पर है, पंडोह डैम के गेट खोलने पड़े. मंडी और धर्मपुर में घरों-दुकानों में पानी भर गया है, राहत-बचाव जारी है. कांगड़ा और हमीरपुर में स्कूल एहतियातन बंद किए गए हैं. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.
-
Posted By: Kisan India
यमुनोत्री हाईवे तीसरे दिन भी बंद, सैकड़ों श्रद्धालु फंसे, गंगोत्री रूट खुला
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान यमुनोत्री हाईवे अब भी बंद है, जिससे सैकड़ों श्रद्धालु तीसरे दिन भी रास्ते में फंसे हुए हैं. सिलाई बैंड और ओजरी के पास भूस्खलन के कारण हाईवे का हिस्सा बह गया है. युद्धस्तर पर मरम्मत का काम चल रहा है. स्थानीय लोग फंसे यात्रियों को मुफ्त भोजन और आश्रय दे रहे हैं. वहीं, गंगोत्री धाम की यात्रा फिलहाल सुचारु रूप से जारी है.
-
Posted By: Kisan India
अमरनाथ यात्रा- आज से तत्काल पंजीकरण, कल सुबह रवाना होगा पहला जत्था
श्रद्धा, उत्साह और "हर-हर महादेव" के जयकारों के साथ अमरनाथ यात्रा 2025 का माहौल जम्मू में पूरी तरह बन चुका है, जहां देशभर से आए श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए उमड़ पड़े हैं. पहला जत्था 3 जुलाई तड़के चार बजे जम्मू के भगवतीनगर यात्री निवास से रवाना होगा, जिसके लिए सोमवार को 2000 भक्तों को टोकन बांटे गए और 1 जुलाई से तत्काल रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है, जिससे सरस्वती धाम समेत पांच केंद्रों पर लंबी कतारें लग गई हैं.
अब तक 3.5 लाख से ज्यादा लोग अग्रिम पंजीकरण करा चुके हैं और सुरक्षा को लेकर इस बार खास सतर्कता बरती गई है—जम्मू से पवित्र गुफा तक पूरा रास्ता CCTV की निगरानी में रहेगा, CRPF, डॉग स्क्वॉड और 1100 से अधिक वाहनों का बेड़ा सेवा में तैनात है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और साधु-संतों का अलग जत्था भी उसी दिन रवाना होगा. भगवतीनगर में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम सक्रिय है और पूरे शहर में एक आस्था और भक्ति का माहौल बना हुआ है.
-
Posted By: Kisan India
छत्तीसगढ़ में मानसून ने ली रफ्तार, अगले 5 दिन झमाझम बारिश का अलर्ट
छत्तीसगढ़ में मानसून ने जोर पकड़ लिया है और अब प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अगले पांच दिनों तक झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है. रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, भिलाई और बलौदाबाजार सहित कई जिलों के लिए भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी रायपुर में सुबह से ही घने बादल छाए हैं और ठंडी हवाओं के साथ हल्की बारिश का सिलसिला जारी है. रविवार और सोमवार को हुई बारिश से प्रदेश में गर्मी से राहत मिली है और मौसम सुहावना बना हुआ है. किसानों के लिए यह बारिश राहतभरी मानी जा रही है क्योंकि इससे खरीफ फसलों की बुवाई में तेजी आने की उम्मीद है.
-
Posted By: Kisan India
इंदौर में एक साथ तीन हाईवे पर चल रहा काम, सड़कों पर बेकाबू ट्रैफिक जाम
इंदौर में एक साथ तीन राष्ट्रीय राजमार्गों पर चल रहे निर्माण कार्यों की वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति गंभीर हो गई है. इंदौर-देवास, इंदौर-इच्छापुर और इंदौर-हरदा हाईवे पर काम शुरू होने से वैकल्पिक मार्गों पर भी दबाव बढ़ गया है. अर्जुन बड़ौद गांव, इच्छापुर मार्ग और उज्जैन बाइपास पर रोजाना लंबा जाम लग रहा है. सावन में कांवड़ यात्रियों के कारण भारी वाहनों को रोकने की तैयारी भी है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं.
-
Posted By: Kisan India
यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे का निपटारा शुरू, हाईकोर्ट में सरकार ने दी जानकारी
भोपाल गैस त्रासदी की कड़वी यादों से जुड़ा यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा अब आखिरकार नष्ट किया जा रहा है. जबलपुर हाईकोर्ट में सरकार ने जानकारी दी है कि फैक्टरी में जमा 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे का सुरक्षित विनष्टीकरण पीथमपुर स्थित खास सुविधा केंद्र में कर लिया गया है. साथ ही 19.157 मीट्रिक टन बचे हुए कचरे का निपटान भी 3 जुलाई 2025 तक कर दिया जाएगा. यह काम केंद्र और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के विशेषज्ञों की निगरानी में हो रहा है.
-
Posted By: Kisan India
फिर से पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, डायरेक्टर को भेजा गया इनक्रिप्टेड ईमेल
पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस बार एयरपोर्ट डायरेक्टर को एस्टोनिया के एक इनक्रिप्टेड ईमेल प्लेटफॉर्म से धमकी भरा मैसेज भेजा गया, जिसमें नए टर्मिनल समेत पूरे एयरपोर्ट को उड़ाने की बात कही गई है. धमकी मिलते ही एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया और बम स्क्वायड की मदद से पूरे परिसर की सघन तलाशी ली गई, हालांकि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. एयरपोर्ट के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर ने हवाईअड्डा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद बिहार पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है.
-
Posted By: Kisan India
तेलंगाना फार्मा प्लांट हादसा: धमाके में 34 की मौत, CM रेवंत रेड्डी करेंगे दौरा
तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पशम्यलारम इंडस्ट्रियल एस्टेट में सोमवार को एक फार्मा कंपनी में हुए जोरदार धमाके में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है. सिगाची इंडस्ट्रीज के इस प्लांट में हुए विस्फोट के बाद मलबा हटाते वक्त 31 शव बरामद किए गए, जबकि 3 घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ा. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी आज घटनास्थल का दौरा करेंगे. हादसे के पीछे रासायनिक प्रतिक्रिया को संभावित कारण माना जा रहा है. राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है.
-
Posted By: Kisan India
मंडी में बादल फटने से तबाही, करसोग में एक की मौत, कई लापता
मंडी जिले में मंगलवार सुबह हाहाकार मच गया. करसोग में दो जगह बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोगों के लापता होने की आशंका है. ब्यास नदी में बाढ़ आ गई है और कई घरों-दुकानों में मलबा और पानी घुस गया है. पंडोह डैम के पांच गेट खोलने से हालात और बिगड़ गए हैं. धर्मपुर, पंडोह और मंडी शहर में पानी भर गया है. एहतियात के तौर पर मंडी और कांगड़ा में आज सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.
-
Posted By: Kisan India
पंजाब-हरियाणा में झमाझम बारिश, चंडीगढ़ में सड़क धंसी
सोमवार को चंडीगढ़ समेत पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ. चंडीगढ़ में बीते 24 घंटे में 70.5 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई, जिससे सेक्टर 47-48 ट्रैफिक सिग्नल के पास सड़क का एक हिस्सा धंस गया. गनीमत रही कि बाइक सवार समय रहते कूद गया और जान बच गई. प्रशासन ने तुरंत बैरिकेडिंग कर मरम्मत का काम शुरू कर दिया.
बारिश के चलते हरियाणा के यमुनानगर, हिसार, अंबाला, रोहतक, भिवानी, सिरसा, पंचकूला और करनाल जिलों में भीगते खेतों और जलभराव की तस्वीरें सामने आईं, वहीं पंजाब के लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, बठिंडा, मोहाली, गुरदासपुर और फिरोजपुर में तेज बारिश के बाद तापमान सामान्य से नीचे चला गया. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में दोनों राज्यों के कई इलाकों में और बारिश की संभावना जताई है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में 18 क्षेत्रों में भूस्खलन का अलर्ट, 259 सड़कों पर आवाजाही बंद
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं. मौसम विभाग ने राज्य के 22 में से 18 क्षेत्रों के लिए भूस्खलन का अलर्ट जारी किया है, जिनमें कांगड़ा, मंडी और शिमला जैसे प्रमुख जिले शामिल हैं. राज्य भर में 259 सड़कों को बंद करना पड़ा है, जिससे लोगों की आवाजाही ठप हो गई है.
-
Posted By: Kisan India
मध्य प्रदेश के 25 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में मानसून ने पूरी ताकत दिखानी शुरू कर दी है. मौसम विभाग ने आज 25 से ज्यादा जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम और चंबल संभागों में ज्यादा असर दिखने की उम्मीद है, जहां अगले 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश हो सकती है. लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में बना लो प्रेशर एरिया और टर्फ लाइन की वजह से बारिश और तेज हो रही है, और यह सिलसिला अगले चार दिनों तक जारी रह सकता है.
-
Posted By: Kisan India
आज से खुलेंगे यूपी के स्कूल: 15 जुलाई तक चलेगा ‘स्कूल चलो अभियान’
यूपी में आज से गर्मी की छुट्टियों के बाद फिर से रौनक लौटेगी. 1 जुलाई से प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक स्कूल दोबारा खुल गए हैं. बच्चों के स्वागत के लिए स्कूलों को सजाया गया है और पहले दिन खीर-हलवा जैसे मिड-डे मील की खास व्यवस्था की गई है. सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक कक्षाएं चलेंगी, जबकि माध्यमिक स्कूलों की टाइमिंग 7:30 से 1:30 बजे तक तय की गई है.
इसके साथ ही ‘स्कूल चलो अभियान’ का दूसरा चरण भी आज से शुरू हो गया है, जो 15 जुलाई तक चलेगा. इसके तहत शिक्षक और विद्यालय प्रबंध समितियां घर-घर जाकर बच्चों का नामांकन बढ़ाने का प्रयास करेंगी.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में झमाझम बारिश का दौर जारी, आज 22 जिलों में अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर पूरे जोश में लौट आया है. सोमवार को हुई जोरदार बारिश ने गर्मी से बेहाल लोगों को बड़ी राहत दी. मेरठ में सबसे ज्यादा 178 मिमी बारिश दर्ज की गई, वहीं एटा, संभल, बिजनौर और मुजफ्फरनगर भी टॉप पांच में शामिल रहे. मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के 22 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में ऑरेंज अलर्ट है. साथ ही, 48 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है. लखनऊ, कानपुर, बरेली और वाराणसी जैसे शहरों में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया है. जुलाई में भी सामान्य से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद जताई गई है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में 600 से ज्यादा ट्रांसफॉर्मर फेल, 259 सड़कें ठप, 23 की जान गई
हिमाचल में बारिश तबाही बनकर बरस रही है. मंडी, सिरमौर, कुल्लू और शिमला जैसे इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं. अब तक 259 सड़कों पर यातायात बाधित है और 23 लोगों की जान जा चुकी है. 600 से ज्यादा बिजली ट्रांसफॉर्मर और जलापूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे भारी बताए हैं.
-
Posted By: Kisan India
दिल्लीवालों को गर्मी से राहत, 30 डिग्री तक गिरा तापमान
दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए जुलाई की शुरुआत राहत लेकर आई है. आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और कभी-कभी हल्की बूंदाबांदी हो रही है. मौसम विभाग (IMD) ने गरज-चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. तापमान में भी गिरावट आई है—आज अधिकतम 30°C और न्यूनतम 27°C रहने की संभावना है. शनिवार तक राजधानी में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में 431 सड़कों और 94 पुलों की होगी गुणवत्ता जांच, मार्च 2026 तक पूरे करने का लक्ष्य
हिमाचल प्रदेश की सड़कों और पुलों की गुणवत्ता पर अब सख्ती से नजर रखी जाएगी. केंद्र सरकार ने राज्य को निर्देश दिया है कि 431 सड़कों और 94 पुलों की गुणवत्ता जांच मार्च 2026 तक पूरी कर ली जाए. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत बनी इन सड़कों की जांच का जिम्मा उन्हीं राज्य गुणवत्ता मॉनिटर्स को मिलेगा जिनका प्रदर्शन पहले संतोषजनक रहा है. केंद्र ने साफ कहा है कि हर सड़क का निरीक्षण निर्माण के तीन अलग-अलग चरणों में किया जाना जरूरी है, ताकि लोगों को सुरक्षित और टिकाऊ सड़कों की सुविधा मिल सके. इस पूरी प्रक्रिया की नियमित निगरानी केंद्र सरकार की ओर से की जाएगी.
-
Posted By: Kisan India
कोटद्वार-नजीबाबाद हाईवे दो जगह से टूटा, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते कोटद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग (हाईवे-119) दो अलग-अलग जगहों पर ध्वस्त हो गया है, जिससे दिल्ली, एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों की ओर जाने वाले सैकड़ों यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. सोमवार को खैरा ढाबा के पास तेज़ बहाव में निर्माणाधीन पुल का वैकल्पिक मार्ग बह गया, जबकि सुखरो पुल के पास पहले ही रास्ता कट चुका था. हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया और दर्जनों वाहन बीच रास्ते फंस गए.
रोडवेज की कई बसें दिनभर कोटद्वार बस अड्डे पर खड़ी रहीं. राहत कार्य जारी है, लेकिन नालों में तेज बहाव और लगातार हो रही बारिश से वैकल्पिक रास्ता बनाना भी चुनौती बन गया है. फिलहाल पुलिस ने यातायात को दुगड्डा, यमकेश्वर और दिल्ली फार्म के रास्ते डायवर्ट कर वाहनों की आवाजाही सुचारु करने की कोशिश की है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तरकाशी में बादल फटने से लापता 7 मजदूर अब भी नहीं मिले, रेस्क्यू में मौसम बना रोड़ा
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सिलाई बैंड के पास शनिवार रात बादल फटने की घटना के बाद हालात अब भी गंभीर बने हुए हैं. हादसे में लापता हुए सात मजदूरों की तलाश लगातार जारी है, लेकिन भारी बारिश और मलबा राहत और बचाव कार्य में बड़ी बाधा बन रहा है. अब तक कुल 29 मजदूरों में से 20 को सुरक्षित निकाला जा चुका है, जबकि दो की मौत की पुष्टि हो चुकी है. डीएम प्रशांत आर्य ने सोमवार को मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों का निरीक्षण किया और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी सहित सभी टीमों को रेस्क्यू तेज़ करने के निर्देश दिए. सिलाई बैंड और ओजरी क्षेत्र में सड़कें बहने से कई गांव जिला मुख्यालय से कट गए हैं. यमुना नदी में बनी झील के कारण सिंचाई विभाग को भी सतर्क किया गया है, ताकि जल निकासी का रास्ता बनाया जा सके और आगे की तबाही रोकी जा सके.