Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (All Big News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के आह्वान पर 16 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, गोआ, केरल, तटीय कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में आज और कल तेज बारिश का अलर्ट है. असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भी 5 दिनों के दौरान तेज वर्षा होने की संभावना है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
टेस्ला को लेकर आदित्य ठाकरे का बड़ा बयान, जानें क्या कहा
शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि कल सीएम साहब ने उद्घाटन किया तो आज उपमुख्यमंत्री को लाने की जरूरत नहीं थी. जैसे मैंने कहा था कि ये टेस्ला 2022 में महाराष्ट्र में आ सकती थी लेकिन तब अगर केंद्र सरकार अड़चने नहीं डालती तब टेस्ला महाराष्ट्र में आ जाती. जो टेस्ला हमें 25 लाख में मिल सकती है वो आज 60 लाख रुपए में मिल रही है इसका जिम्मेदार कौन है?
#WATCH | मुंबई: शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, "कल सीएम साहब ने उद्घाटन किया तो आज उपमुख्यमंत्री को लाने की जरूरत नहीं थी..जैसे मैंने कहा था कि ये टेस्ला 2022 में महाराष्ट्र में आ सकती थी लेकिन तब अगर केंद्र सरकार अड़चने नहीं डालती तब टेस्ला महाराष्ट्र में आ जाती। जो… pic.twitter.com/iGvGdNnHzy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
धान के खेत में काले कीड़े का बढ़ा प्रकोप, तेजी से चूसता है पौधों का रस
केरल सेंटर फॉर पेस्ट मैनेजमेंट (KCPM) ने अलाप्पुझा जिले के चार कृषि भवनों के तहत धान के खेतों में काले कीड़े (करिन्चाझी) के प्रकोप को लेकर अलर्ट जारी किया है. अधिकारियों के मुताबिक, पन्नाप्रा, नेडुमुडी, कैनाकरी और चंपाकुलम क्षेत्रों में इस कीट की पुष्टि हुई है. ये कीड़े दूसरी फसल के तहत बोए गए धान के खेतों में पाए गए हैं, खासकर बोआई के करीब 25 दिन बाद.
KCPM का कहना है कि यह कीड़ा पौधों का रस चूसता है, जिससे फसल को नुकसान हो सकता है. यह आमतौर पर पत्तियों पर पाया जाता है, लेकिन कभी-कभी मिट्टी या पौधे के तने के पास भी दिखता है. यह कीड़ा पत्तियों और बीच की नसों (मिडरिब) को नुकसान पहुंचाता है, जिससे पत्तियां फट सकती हैं और नसें मुरझा सकती हैं. इन कीड़ों द्वारा किए गए घावों से पत्तियों में झुलसा रोग फैलाने वाले बैक्टीरिया भी फैल सकते हैं. अगर प्रकोप ज्यादा हो जाए, तो पौधों की बढ़त रुक सकती है, पत्तियां पीली पड़ सकती हैं और पौधों की नसें सूख सकती हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हरिद्वार कांवड़ लेने जाएंगी बीजेपी विधायक पूनम भारद्वाज
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि वजीरपुर से विधायक पूनम भारद्वाज आज गौरी शंकर मंदिर से हरिद्वार की ओर प्रस्थान कर रही हैं. महिलाओं, क्षेत्र, दिल्ली की उन्नति की कामना के लिए कल हरिद्वार से कांवड़ लेकर दिल्ली आएंगी. इसका उद्देश्य केवल यह है कि महिलाओं का कल्याण हो और जो हमारी धार्मिक मान्यताएं हैं, उसके अनुसार भगवान भोलेनाथ सभी पर अपनी कृपा बनाएं रखें.
#WATCH दिल्ली: वजीरपुर से बीजेपी विधायक पूनम भार्द्वाज ने कहा, "आज मेरे लिए सौभाग्य की बात है... मैं हरिद्वार से कांवड़ लेने जा रही हूं वहां से जब मैं कांवड़ लेकर आऊंगी तो मैं आपसे यही कहना चाहती हूं कि महिलाएं हर काम कर सकती हैं और आज आपकी बेटी या बहन कांवड़ लेने जा रही है, कभी… pic.twitter.com/WQTsB9pXhW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
लाखों रोहिंग्या मुसलमानों के नाम मतदाता सूची में, उन्हें हटाया जाना चाहिए- सुवेंदु अधिकारी
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि हम भाजपा विधायकों और भाजपा नेताओं के साथ यहां (चुनाव आयोग कार्यालय) मार्च करके आए. बिहार में जो चल रहा है, वह यहां भी होना चाहिए. लाखों रोहिंग्या मुसलमानों के नाम यहां की मतदाता सूची में हैं, उन्हें हटाया जाना चाहिए. यह बंगालियों या बंगाली भाषा का सवाल नहीं है. यह देशहित का सवाल है. बंगाल की रक्षा करनी है. चुनाव आयोग फर्जी मतदाताओं को हटाएगा और गुंडों को जेल में डालेगा. ममता बनर्जी को इस बार खुला मैदान नहीं मिलेगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
प्रधानमंत्री कृषि धन धान्य योजना को कैबिनेट से मिली मंजूरी, किसानों को होगा फायदा- शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 97वें स्थापना दिवस के उद्घाटन में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि धन धान्य योजना को आज कैबिनेट ने मंजूरी दी है. ये बात सच है कि एक कृषि क्रांति पिछले 11 सालों में हुई है और हमारा उत्पादन खाद्यान के 40 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. जिन जिलों में उत्पादकता कम है ऐसों जिलों में चिन्हित करेंगे और उन जिलों में 11 विभागों की 36 योजनाओं परिवर्तन के माध्यम से पूरी तरह से लागू करने का प्रयत्न करेंगे. लगभग 100 जिले हम चिन्हित करेंगे. हर राज्य का एक जिला जरूर होगा इसकी तैयारी हो गई है. हम अक्टूबर से इस अभियान को शुरू कर देंगे. इस अभियान के लिए जिला स्तर की समिति बनेगी. सभी विभागों के एक टीम बनेगी केवल जिलों में नहीं बल्कि राज्य में भी टीम बनेगी. राज्य की जिम्मेदारी होगी कि योजनाओं का परिवर्तन ठीक से हो. केंद्र स्तर पर दो टीम बनेगी.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 97वें स्थापना दिवस के उद्घाटन में शामिल हुए।
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री कृषि धन धान्य योजना को आज कैबिनेट ने मंजूरी दी है। ये बात सच है कि एक कृषि क्रांति पिछले 11 सालों में हुई है और हमारा उत्पादन… pic.twitter.com/k1315Bon6E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ग्रेस ने कभी भी सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का सम्मान नहीं किया- नायब सिंह सैनी
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारे मंत्री और विधायक फरीदाबाद की एक समस्या (तोड़फोड़ अभियान) को लेकर मिले थे, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश दिया था, और हमारी सरकार उन आदेशों का पालन करने में विश्वास करती है. लेकिन जिन लोगों ने आज यह स्थिति पैदा की है, वे ही विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस ने कभी भी सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का सम्मान नहीं किया. उन्होंने कभी भी राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, लोकतंत्र, प्रधानमंत्री का सम्मान नहीं किया. पिछले 11 वर्षों में आज काम दिखाई दे रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाने का फैसला किया है.
#WATCH गुरुग्राम, हरियाणा: सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "हमारे मंत्री और विधायक फरीदाबाद की एक समस्या (तोड़फोड़ अभियान) को लेकर मिले थे क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश दिया था, और हमारी सरकार उन आदेशों का पालन करने में विश्वास करती है। लेकिन जिन लोगों ने आज यह स्थिति पैदा की है,… pic.twitter.com/dXXi4LYAw3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2025
-
Posted By: रिजवान नूर खान
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के आह्वान पर 16 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर
दुर्ग - छत्तीसगढ़ प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के आह्वान पर 16 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने नियमितीकरण सहित दस सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. 10 जुलाई से चरणबद्ध आंदोलन कर रहे संविदा कर्मचारी संविलयन स्थायीकरण, स्थायीकरण, पब्लिक हेल्थ केडर की स्थापना और ग्रेड पे निर्धारण सहित अन्य मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे. आज दुर्ग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया और एक रैली निकालकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के 2 दिवसीय हड़ताल से टी बी, कुष्ठ मलेरिया टीकाकरण, लैब की जांच, दवा वितरण, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में शिशु की स्वास्थ्य परीक्षण, नवजात शिशु की देखभाल केंद्र, पोषण पुनर्वास केंद्र बुजुर्गों की फिजियोथैरिपी, गांव के आयुष्मान केंद्रों में ओपीडी, मौसमी स्वास्थ्य बीमारियों की रोकथाम जैसी सेवाएं प्रभावित हुई. जिले के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉक्टर आलोक शर्मा ने कहा कि पिछले 2 साल से संघ ने शासन प्रशासन से हर स्तर पर संवाद के प्रयास किए, पर कोई ठोस परिणाम नहीं निकला.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
गुजरात में 17205 रुपये क्विंटल हुआ जीरा, जानें राजस्थान में कितना है रेट
देश का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य गुजरात में जीरे का रेट बढ़ने के बजाए कम हो रहा है. इससे उपज बेचने मंडी आए किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ा. 12 जुलाई को अमरेली जिले की मंडियों में जीरे का मैक्सिमम प्राइस 18000 रुपये क्विंटल था, जो दो दिन बाद यानी 15 जुलाई को गिरकर 17205 रुपये क्विंटल हो गया. यानी महज 2 दिन के अंदर ही जीरे की होलसेल कीमत में 795 रुपये कमी आ गई, जो 4.42 फीसदी की गिरावट को दर्शाता है. कीमत में गिराट से किसान के साथ-साथ व्यापारियों को भी नुकसान का सामना करना पड़ा है.
Agmarknet के आंकड़ों के मुताबिक, 12 जुलाई को जहां जीरे का मैक्सिमम रेट 18000 रुपये क्विंटल था, वहीं मिनिमम और मॉडल प्राइस क्रमश:10125 रुपये और 17460 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया. जबकि 15 जुलाई को अमरेली की मंडियों में जीरे का मिनिमम रेट 9250 रुपये क्विंटल और मॉडल प्राइस 17125 रुपये क्विंटल रहा, जो 12 जुलाई के मुकाबले काफी कम हैं. वहीं, देश के दूसरा सबसे बड़ा जीरा उत्पादक राज्य राजस्थान में गुजरात के मुकाबले मंडी रेट बेहतर रहा. फलोदी जिले की मंडियों में 12 जुलाई को जीरे की मंडी रेट 19000 रुपये क्विंटल रहा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
किरेन रिजिजू ने पीएम विकास योजना के तहत तिलक नगर प्रशिक्षण केंद्र का किया उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पीएम विकास योजना के तहत तिलक नगर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह बहुत खुशी की बात है कि युवाओं के लिए जो हमने स्किल कार्यक्रम चलाया खासकर सिख समुदाय के लिए वो दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बहुत अच्छे से लागू किया है. हमारे अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ साझेदारी में हमने यह कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है. यह एक बहुत अच्छी शुरुआत है.मुझे बच्चों से बात करके बहुत खुशी हुई, और यह प्रशिक्षण कम से कम तीन से चार महीने तक चलेगा. उसके बाद इनका प्लेसमेंट होगा...यह रोजगार सृजन का बहुत बड़ा साधन है.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पीएम विकास योजना के तहत तिलक नगर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह बहुत खुशी की बात है कि युवाओं के लिए जो हमने स्किल कार्यक्रम चलाया खासकर सिख समुदाय के लिए वो दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बहुत… pic.twitter.com/3GgockBEzL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2025
-
Posted By: रिजवान नूर खान
खड़गे और राहुल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा; जम्मू-कश्मीर का राज्य दर्जा बहाल करने का कानून लाने का आग्रह
नई दिल्ली: (16 जुलाई) कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संसद के आगामी मानसून सत्र में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए एक विधेयक लाने पर जोर दिया. संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के नेताओं - खड़गे राज्यसभा में विपक्ष के नेता हैं और गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं - ने सरकार से केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने के लिए एक कानून लाने का भी आह्वान किया. मोदी को लिखे अपने संयुक्त पत्र में, खड़गे और गांधी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लोग लगातार पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग कर रहे हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली ने सड़क अवसंरचना के उन्नयन के लिए केंद्र से 1,500 करोड़ रुपये मांगे
नई दिल्ली: (16 जुलाई) दिल्ली सरकार ने शहर की प्रमुख सड़कों की मरम्मत, भीड़भाड़ कम करने और आधुनिकीकरण सहित विभिन्न अवसंरचनात्मक पहलों के लिए केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना कोष (सीआरआईएफ) से 1,500 करोड़ रुपये की मांग की है. यह प्रस्ताव जून में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च-स्तरीय बैठक के दौरान रखा गया था, जहां दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सड़क सुधार परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता मांगी थी. आधिकारिक दस्तावेजों में कहा गया है, "राज्य सरकार को सीआरआईएफ के तहत विचाराधीन परियोजनाओं की प्राथमिकता सूची मंत्रालय को आगे की कार्रवाई के लिए प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
अदालत ने 8 साल की बच्ची के यौन उत्पीड़न मामले में एक व्यक्ति को दोषी ठहराय
ठाणे: (16 जुलाई) महाराष्ट्र के ठाणे ज़िले की एक अदालत ने 2018 में आठ साल की बच्ची के यौन उत्पीड़न के मामले में एक व्यक्ति को दोषी ठहराया, लेकिन सबूतों के अभाव में उसे बलात्कार के आरोप से बरी कर दिया. 15 जुलाई को पारित आदेश में, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम से संबंधित मामलों की सुनवाई कर रहे विशेष अदालत के न्यायाधीश डी.एस. देशमुख ने रमेशसिंह विजयबहादुर सिंह को दोषी ठहराया और उसे पहले से ही काटी गई कारावास (सात साल और दो महीने) की सजा सुनाई. अदालत ने उस पर 1,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
स्वास्थ्य मंत्रालय ने समोसा-जलेबी पर चेतावनी लेबल की खबरों को बताया भ्रामक
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मीडिया की उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि मंत्रालय ने समोसा, जलेबी और लड्डू जैसे खाद्य वस्तुओं पर चेतावनी लेबल लगाने का निर्देश जारी किया है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि मीडिया की ये खबरें भ्रामक, गलत और आधारहीन हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
अतिवृष्टि से प्रभावित ललितपुर के दौरे पर पहुंचे जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद
जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने ललितपुर जनपद का दौरा कर अतिवृष्टि और जलभराव की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने गोविंद सागर बांध पहुंचकर अधिकारियों से बांध की क्षमता, जलभराव और निकासी व्यवस्था की जानकारी ली. मंत्री ने जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर ग्रामीणों से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं. कलेक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रभावित परिवारों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए और उनके लिए राशन व आवश्यक वस्तुओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि सरकार संकट की इस घड़ी में आमजन के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
महाराष्ट्र के बीड जिले से 14 बंधुआ मज़दूरों को छुड़ाया गया, दो पर मामला दर्ज
ठाणे/अहिल्यानगर: (16 जुलाई) महाराष्ट्र के अहिल्यानगर ज़िले में पुलिस ने 7 से 8 साल के छह बच्चों समेत 14 लोगों को बंधुआ मज़दूरी से मुक्त कराया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह अवैध गतिविधि तब सामने आई जब दो बच्चे बीड ज़िले में दो आरोपियों के घरों से भाग निकले, जहाँ उन्हें और उनके माता-पिता को कथित तौर पर कठिन काम करने के लिए मजबूर किया जाता था. एमआईडीसी, अहिल्यानगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि पीड़ित पुणे और रायगढ़ ज़िलों के रहने वाले हैं. अधिकारी ने बताया कि बीड के अंबोरा निवासी आरोपी विजू सेठ और उत्तम सेठ पिछले डेढ़ साल से उन्हें काम पर रखे हुए थे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना 2025' की मंजूरी, खर्च होंगे इतने करोड़ रुपये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों को बहुत बड़ा गिफ्ट दिया है. मोदी सरकार की कैबिनेट ने किसानों के लिए 'प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना 2025' की मंजूरी दी है. खास बात यह है कि प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना में 36 अन्य योजनाओं को शामिल किया गया है. इसके लिए सरकार साल में 24,000 करोड़ खर्च करेगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
अमरनाथ तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना
जम्मू: (16 जुलाई) अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन के लिए बुधवार को 6,064 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था रवाना हुआ. 1,511 महिलाओं सहित तीर्थयात्री कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दो अलग-अलग काफिलों में अनंतनाग के नुनवान-पहलगाम और गंदेरबल के बालटाल आधार शिविरों के लिए रवाना हुए. 3,593 तीर्थयात्री 139 वाहनों के काफिले में पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हो रहे हैं, जबकि 95 वाहनों में सवार 2471 तीर्थयात्रियों ने अपनी यात्रा के लिए बालटाल मार्ग को प्राथमिकता दी है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
शाहजहांपुर में धर्मांतरण की गतिविधियों का खुलासा, छह लोग हिरासत में
यूपी में शाहजहांपुर के सिंधौली थाना क्षेत्र में धर्मांतरण की गतिविधियों का मामला सामने आया है. हिंदू युवा वाहिनी की सूचना पर पुलिस ने एक मकान पर छापा मारकर छह लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस अधीक्षक राजेश दिवेदी ने बताया कि धार्मिक तरीके से संतान प्राप्ति का लालच देकर लोगों को इकट्ठा किया गया थाय. प्रारंभिक जांच में धर्मांतरण की गतिविधियों की पुष्टि हुई है. पुलिस ने मौके से कई दस्तावेज बरामद किए हैं और आरोपियों से पूछताछ जारी है. साथ ही उनके बैंक अकाउंट की जांच भी की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कोटा, उदयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में जोरदार बारिश का अलर्ट
राजस्थान में मंगलवार को 15 शहरों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक बरसात श्रीगंगानगर के समेजा में रिकॉर्ड हुई. वहां 11 सेंटीमीटर पानी बरसा. इसके अलावा चूरू और बीकानेर में भी तेज बारिश हुई. तेज बरसात से नदी नाले उफान पर हैं। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. धौलपुर जिले में चंबल नदी का स्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है. जिला प्रशासन ने नदी किनारे बसे गांवों को खाली कराने के आदेश दिये हैं. भरतपुर में कुमकुद नदी उफान पर है. तेज बहाव के कारण कई गांवों का सड़क मार्ग से सम्पर्क कट गया है.
सवाईमाधोपुर में देवली-एचेर गांव के पास बनास नदी की रपट पर पानी आने से चौथ का बरवाड़ा तथा शिवाड-जयपुर मार्ग पर यातायात बाधित हो गया. बूंदी में मेज नदी के ओवरफ्लो होने से कई गांवों का संपर्क कट गया है. हनुमानगढ में बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को कोटा, उदयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं गुरूवार को जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इसके बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आने के आसार हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
चरण पादुका योजना शुरू होने से तेंदुपत्ता संग्राहक खुश
बलरामपुर जिले में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए चरण पादुका वितरण योजना का सुभारम्भ किया गया. वन विभाग द्वारा जिला मुख्यालय के आडोटोरियम भवन में किया गया जिसमें सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज पहुंचे थे. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ तेंदूपत्ता संग्राहक मौजूद रहे ! आपको बता दे चरण पादुका वितरण कार्यक्रम में सांसद ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका पहनाकर जिले में योजना का सुभारम्भ किया और सरकार की योजना की जानकारी देते हुए बताया है की तेंदुपत्ता संग्राहक लगातार तीन वर्ष में पांच सौ गड्डी तेंदुपत्ता तोड़ते हैं. उनको चरण पादुका के साथ अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाती है. इनके जो मेधावी बच्चे हैं. उनकी पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति की राशि दी जाती है. तेंदुपत्ता संग्राहकों को अन्य सामाजिक सुरक्षा भी दी जाती है.
योजना की जानकारी देते हुये जिले के DFO आलोक बाजपेयी ने बताया है कि चरण पादुका वितरण के लिए जिले में कुल 98770 हितग्राहियों को चरण पादुका वितरण योजना का सुभारम्भ किया गया है, जिसके तहत सभी को चरण पादुका वितरण की जा रही है. वहीं कार्यक्रम में मौजूद हितग्राहियों ने सराकर द्वारा चलाई जा रही योजना की तारीफ करते हुए कहा है कि पहले हमें जंगल मे तेंदूपत्ता तोड़ने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब चरण पादुका मिलने के बाद तेंदूपत्ता तोड़ने के दौरान जंगल मे कांटे और सांप बिच्छु का डर नही रहेगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
114 वर्षीय दिग्गज मैराथन धावक फौजा सिंह को कार से टक्कर मारने वाला गिरफ्तार
जालंधर: 114 वर्षीय दिग्गज मैराथन धावक फौजा सिंह को कार से टक्कर मारने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसएसपी ग्रामीण हरविंदर सिंह विर्क ने बताया, "आरोपी की पहचान अमृतपाल सिंह ढिल्लों के रूप में हुई है. वह कनाडा में काम करता है. आरोपी 23 जून को अपने घर के निर्माण के लिए भारत लौटा था. फौजा सिंह को टक्कर मारने के बाद वह मौके से भाग गया. हमने उसे कल उसके घर से गिरफ्तार किया और गाड़ी भी बरामद हो गई है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र 1 अगस्त से शुरू होगा
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर औपचारिक कार्यक्रम घोषित कर दिए गए हैं. एक से सात अगस्त तक विधानसभा का मानसून सत्र चलेगा. इस दौरान चार अगस्त को सरकार द्वारा सदन में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. दो और तीन अगस्त को दो दिन का अवकाश रहने की वजह से विधानसभा की कार्यवाही इस बार सिर्फ पांच कार्य दिवसों की होगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
2 लाख ग्रामीणों को पक्का आवास देने के लिए शिवराज सिंह चौहान से मिले संजय सेठ
रक्षा राज्यमंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि सह ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत झारखंड में आवास प्लस 2018 की सूची के तहत करीब साढ़े सात लाख आवास स्वीकृत किए जाने और करीब चार लाख आवास पूर्ण होने पर उनका आभार जताया. सेठ ने केंद्रीय मंत्री को यह भी बताया कि इस सूची में झारखंड के करीब सवा दो लाख लाभार्थी अब भी प्रतीक्षा सूची में हैं, जिन्हें आवास प्रदान किया जाना अत्यंत आवश्यक है. सेठ ने इसके लिए आवश्यक कार्रवाई और निर्देश जारी करने का आग्रह किया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
झारखंड में बासुकीनाथ धाम में कांवड़ियों के लिए बना शेड गिरा, सात श्रद्धालु घायल
झारखंड में दुमका के बासुकीनाथ धाम में मूसलाधार बारिश और तेज हवा से कांवरियों के लिए बनाया गया शेड गिर गया. इस हादसे में 7 श्रद्धालु घायल हो गए, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के तुरंत बाद घायलों का बासुकीनाथ में इलाज किया गया. वहीं, गंभीर रूप से घायल दो कांवरियों को दुमका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने घायल कांवरियों को समुचित इलाज मुहैया कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
बालासोर घटना पर RJD सांसद मनोज झा का बड़ा बयान, कही ये बात
बालासोर घटना पर RJD सासंद मनोज झा ने कहा कि जो हम कहते हैं ना संस्थागत हत्या उसका उदाहरण है बालासोर. इस देश की पद्धतियों को हम इतना संवेदनशील नहीं बना पाए हैं. क्या फायदा हुआ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे नारों का? अब वक्त आ गया है कि बड़े-बड़े बैनर पर लिखवा दो कि बेटी हम देश आपके लिए सुरक्षित नहीं कर पाए. ये कम से कम देश की ओर से ईमानदारी होनी चाहिए चाहे कोई भी सरकार हो.
#WATCH पटना, बिहार: बालासोर घटना पर RJD सासंद मनोज झा ने कहा, "जो हम कहते हैं ना संस्थागत हत्या उसका उदाहरण है बालासोर... इस देश की पद्धतियों को हम इतना संवेदनशील नहीं बना पाए हैं। क्या फायदा हुआ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे नारों का? अब वक्त आ गया है कि बड़े-बड़े बैनर पर लिखवा दो… pic.twitter.com/m7W4BGVOLZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
SIR के लिए लोक कल्याण मार्ग के निवासी जिम्मेदार- जयराम रमेश
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि बिहार में चुनाव आयोग जो SIR करवा रहा है, असल बात ये है कि SIR के लिए लोक कल्याण मार्ग के निवासी जिम्मेदार हैं. लोगों के संवैधानिक हक को छीनने का प्रयास किया जा रहा है. दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक, महिला, पिछड़े वर्ग इससे बहुत प्रभावित होंगे. सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित है. अभी 28 को दूसरी बार सुनवाई होने वाली है. सुप्रीम कोर्ट ने भी बिहार को सुझाव दिया है. इस बीच चुनाव आयोग ने कहा है कि केवल बिहार तक ये सिमित नहीं है सारे राज्यों में करेंगे. नागरिकता को साबित करना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी नहीं है. आपने ये लोकसभा के पहले क्यों नहीं कराया. हमने इस पर रोक की मांग नहीं की, हमने केवल अपनी आशंकाएं सामने रखी.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "... बिहार में चुनाव आयोग जो SIR करवा रहा है, असल बात ये है कि SIR के लिए लोक कल्याण मार्ग के निवासी जिम्मेदार हैं। लोगों के संवैधानिक हक को छीनने का प्रयास किया जा रहा है। दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक, महिला, पिछड़े वर्ग इससे बहुत… pic.twitter.com/OhJDwyd570
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कोल्हापुरी चप्पलों का इतिहास जानने के लिए इटली की टीम पहुंची कोल्हापुर
इटली के फैशन हाउस प्राडा(Prada) की एक टीम प्रतिष्ठित कोल्हापुरी चप्पलों के इतिहास और शिल्प कौशल के बारे में जानने के लिए महाराष्ट्र के कोल्हापुर पहुंची.
#WATCH महाराष्ट्र: इटली के फैशन हाउस प्राडा(Prada) की एक टीम प्रतिष्ठित कोल्हापुरी चप्पलों के इतिहास और शिल्प कौशल के बारे में जानने के लिए कोल्हापुर पहुंची। pic.twitter.com/wFVR6EnF3B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2025
-
Posted By: Kisan India
तीन दिन में 10 स्कूल-कॉलेज को बम की धमकी, आज फिर पांच संस्थानों को ईमेल से अलर्ट
दिल्ली में बम धमकी का सिलसिला थम नहीं रहा है. बुधवार को फिर पांच स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले, जिनमें द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल और वसंत कुंज का वसंत वैली स्कूल शामिल हैं. तीन दिन में अब तक 10 स्कूल-कॉलेजों को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं. पुलिस, बम स्क्वायड और साइबर टीम जांच में जुटी है, हालांकि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. अधिकारियों का मानना है कि यह किसी की शरारत है, जिसे जल्द पकड़ा जाएगा.
-
Posted By: Kisan India
काशी में गंगा का रौद्र रूप, हर घंटे 4 सेमी बढ़ रहा जलस्तर
वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगातार खतरनाक रफ्तार से बढ़ रहा है और अब हर घंटे करीब चार सेंटीमीटर तक पानी चढ़ रहा है. मंगलवार सुबह अस्सी घाट स्थित ‘सुबह-ए-बनारस’ कार्यक्रम का मंच पूरी तरह डूब गया, जबकि दशाश्वमेध घाट स्थित शीतला माता मंदिर भी जलमग्न हो चुका है. केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक गंगा का जलस्तर अब चेतावनी बिंदु से सिर्फ 1.56 मीटर नीचे है. जल पुलिस ने मोटरबोट पर आरती देखने पर रोक लगा दी है और एनडीआरएफ व पीएसी को घाटों पर तैनात कर दिया गया है. नमो घाट का ‘नमस्ते’ स्कल्प्चर, राजघाट से अस्सी घाट तक कई मंदिर और मंच जल में समा चुके हैं. अब गंगा आरती भी सांकेतिक रूप से की जा रही है, वहीं मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर अंतिम संस्कार गलियों और छतों पर हो रहा है. काशी में बाढ़ की आशंका ने लोगों की चिंता और प्रशासन की सतर्कता दोनों बढ़ा दी है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में हरेला पर्व की धूम, हरियाली के साथ सेहत और संस्कृति का संदेश
देवभूमि उत्तराखंड में आज परंपरागत उल्लास और श्रद्धा के साथ हरेला पर्व मनाया जा रहा है. यह पर्व न केवल हरियाली और पर्यावरण संतुलन का प्रतीक है, बल्कि शरीर, मन और मौसम के बीच सामंजस्य का भी संदेश देता है. आयुर्वेद विशेषज्ञों के अनुसार हरेला ऋतुचर्या, औषधीय भोजन और जीवनशैली में बदलाव का अवसर लेकर आता है. यह पर्व उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान के साथ-साथ स्वास्थ्य और प्रकृति प्रेम की गहरी भावना को भी उजागर करता है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल कृषि विश्वविद्यालय में 51 पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 8 अगस्त
हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में 51 पदों पर भर्ती शुरू हो गई है. इसमें 37 सहायक प्राध्यापक और 14 गैर-शिक्षकीय पद शामिल हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2025 है, जबकि जनजातीय क्षेत्रों के उम्मीदवार 23 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. कुलपति प्रो. नवीन कुमार ने बताया कि यह प्रक्रिया लंबे समय से रिक्त पदों को भरने के लिए शुरू की गई है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी विधानसभा में अब AI की नजर, चेहरे से पहचान होगी रिपोर्ट तैयार
उत्तर प्रदेश विधानसभा अब तकनीकी निगरानी के नए दौर में प्रवेश करने जा रही है, जहां दुनिया के सबसे एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कैमरे हर विधायक की गतिविधियों पर नजर रखेंगे. शीतकालीन सत्र से पहले विधानसभा भवन में लगने वाले ये हाईटेक कैमरे चेहरों की पहचान, आवाज रिकॉर्डिंग और गतिविधियों की ऑटोमैटिक रिपोर्टिंग जैसी क्षमताओं से लैस होंगे. ये सिस्टम भीड़ में छिपे या बदले हुए चेहरों को भी पहचानने में सक्षम होंगे, चाहे किसी ने चश्मा लगाया हो, दाढ़ी-मूंछ बढ़ाई हो या हेयरस्टाइल बदली हो. काली सूची में शामिल लोगों की पहचान होते ही तुरंत अलर्ट मिलेगा. विधानसभा सचिवालय ने इसके लिए ई-टेंडर जारी कर दिया है और टेंडर फाइनल होने के 45 दिन के भीतर कैमरे लगाने की प्रक्रिया पूरी होनी है.
-
Posted By: Kisan India
मध्य प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अब तक 18.2 इंच बरसात दर्ज
मध्य प्रदेश में मानसून ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विभाग ने आज बुधवार को राज्य के 18 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. रीवा, सीधी, शहडोल, सिंगरौली जैसे जिलों में 8 इंच तक बारिश की संभावना है. पिछले एक हफ्ते में नदियों-नालों में उफान आ गया है और सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है. अब तक प्रदेश में औसतन 18.2 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से करीब 72% ज्यादा है. मौसम वैज्ञानिकों ने अगले चार दिन तक और तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया है. सावधानी बरतने की अपील की गई है.
-
Posted By: Kisan India
मछली पकड़ने गए दो युवक चिरचिटा डैम में डूबे, गांव में पसरा मातम
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं. गोटेगांव थाना क्षेत्र के चिरचिटा डैम में मछली पकड़ने गए दो युवक राजा यादव (19) और राजकुमार ठाकुर (20) गहरे पानी में डूब गए. दोनों सुबह घर से निकले थे लेकिन शाम तक जब घर नहीं लौटे, तो परिजनों की चिंता बढ़ गई. मौके पर पहुंचे गांववालों और प्रशासन ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन दोनों युवकों के शव ही मिल सके. हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. चिरचिटा डैम के किनारे पसरे सन्नाटे में अब केवल यादें गूंज रही हैं.
-
Posted By: Kisan India
तेज बारिश के बाद नदी में आई बाढ़, बहा वृद्ध किसान, दस किलोमीटर दूर मिला शव
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया. जैतपुर क्षेत्र के कदौड़ी गांव निवासी 75 वर्षीय रामकरण खेत से लौटते समय अचानक बाढ़ आई खपरखूंटा नदी में बह गए. देर शाम तक जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिवार ने तलाश शुरू की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. बुधवार सुबह करीब दस किलोमीटर दूर बहाडोल के पास नदी किनारे उनका शव मिला. स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. इलाके में घटना को लेकर शोक का माहौल है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में शुरू हुआ लाख कीट पालन का सफल ट्रायल, किसानों के लिए खुला नया कमाई का रास्ता
हिमाचल की पहाड़ियों में अब सिर्फ सेब, अमरूद या सब्जियों की खेती नहीं होगी, बल्कि एक नई और अनोखे लाख कीट पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है. लाख यानी "लाक्षा" एक ऐसा कीट जो पेड़ों की टहनियों पर चिपककर प्राकृतिक रेजिन (गोंद जैसा पदार्थ) बनाता है, जिससे गोंद, पॉलिश, स्याही और सौंदर्य प्रसाधन जैसे कई कीमती उत्पाद बनाए जाते हैं.हमीरपुर के नेरी कॉलेज के वैज्ञानिकों ने हिमाचल में पहली बार लाख कीट पालन का सफल ट्रायल कर लिया है. खैर के पेड़ों पर किए गए इस प्रयोग में कीटों की ग्रोथ और उत्पादन उम्मीद से बेहतर रही है.
वैज्ञानिकों का कहना है कि हिमाचल की जलवायु लाख पालन के लिए उपयुक्त है और आने वाले समय में यह किसानों के लिए एक लाभकारी व्यवसाय बन सकता है. लाख से गोंद, पॉलिश, स्याही और कॉस्मेटिक जैसे उत्पाद बनते हैं, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी मांग है. अब जल्द ही किसानों को इसका प्रशिक्षण देकर व्यावसायिक स्तर पर उत्पादन शुरू कराया जाएगा.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में बारिश का कहर जारी, 199 सड़कें और 171 जल योजनाएं ठप
हिमाचल प्रदेश में मानसून का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार और गुरुवार को मौसम विभाग ने राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है. इस बीच मंगलवार शाम तक प्रदेश भर में 199 सड़कें, 68 ट्रांसफार्मर और 171 जल आपूर्ति योजनाएं पूरी तरह ठप रहीं. मंडी, कुल्लू, चंबा और शिमला जैसे कई जिले आपदा से बुरी तरह प्रभावित हैं. चंबा के 50 गांवों में बिजली नहीं है, जबकि कुल्लू में भूस्खलन से 35 सड़कें बंद हो गई हैं. 20 जून से 14 जुलाई तक बादल फटना, भूस्खलन और बाढ़ जैसी घटनाओं में अब तक 105 लोगों की जान जा चुकी है. मौसम विभाग ने 20 जुलाई तक खराब मौसम की चेतावनी दी है, ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है.
-
Posted By: Kisan India
पिथौरागढ़ सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को मिलेगा 2-2 लाख मुआवजा
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. इस हादसे में आठ लोगों की जान चली गई, जिनमें तीन छात्राएं भी शामिल हैं. पीएम ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. राज्य सरकार ने भी इतनी ही राशि देने की बात कही है. हादसे के बाद पूरे बोकटा गांव में मातम पसरा है. प्रशासन की टीम राहत कार्यों में जुटी हुई है और घायलों का इलाज जारी है.
-
Posted By: Kisan India
हरिद्वार में कांवड़ मेले का जोश चरम पर, पांच दिनों में 80.90 लाख शिवभक्त पहुंचे
श्रावण माह के पहले ही हफ्ते में कांवड़ मेले ने रफ्तार पकड़ ली है. हरिद्वार, गंगनहर पटरी मार्ग से लेकर हाईवे तक कांवड़ियों की भीड़ देखते ही बन रही है. अब तक 80 लाख 90 हजार शिवभक्त हरिद्वार पहुंचकर गंगाजल भर चुके हैं और अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चुके हैं. पुलिस आंकड़ों के मुताबिक, केवल सोमवार को ही करीब 25 लाख कांवड़ यात्री रवाना हुए. इस बार आस्था का ऐसा ज्वार उमड़ा है कि हर दिशा में बोल बम के जयकारे गूंज रहे हैं.
-
Posted By: Kisan India
सरकार का इशारा- गेहूं नहीं भेजेंगे, आटा भेज सकते हैं विदेश
भारत सरकार गेहूं के बजाय उससे बने उत्पादों जैसे आटा, मैदा और सूजी के निर्यात को लेकर नरम रुख अपना रही है. सूत्रों के अनुसार, गेहूं की सीधी बिक्री पर रोक अभी बनी रहेगी, लेकिन आटे के निर्यात पर लगे प्रतिबंध में ढील दी जा सकती है. सरकार का मानना है कि आटे के रूप में निर्यात करने से बाजार में संतुलन बना रहेगा और घरेलू कीमतों पर असर भी नहीं पड़ेगा. इस साल गेहूं की खरीद और स्टॉक पहले से बेहतर है, लेकिन खाद्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार कोई जोखिम नहीं लेना चाहती.
-
Posted By: Kisan India
पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जलभराव से जनजीवन प्रभावित
पूर्वोत्तर भारत के राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय और पश्चिम बंगाल में इन दिनों मानसून की बारिश ने अपना असर जमकर दिखाया है. लगातर हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाकों में नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है, जिससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मिली राहत, लेकिन जलजमाव से परेशानी बढ़ी
राजधानी दिल्ली और आसपास के नोएडा, गुरुग्राम में मौसम ने 16 जुलाई को करवट ली है. यहां तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे कई दिनों की गर्मी से राहत मिली. लेकिन बारिश के कारण नालों और सीवर में जलजमाव हो गया है, जिसकी वजह से सड़कें जलभराव से बंद हो गई हैं. ट्रैफिक जाम की समस्या भी बढ़ गई है, जिसके चलते लोग अपने घर या ऑफिस पहुंचने में परेशान हो रहे हैं. इस समस्या को दूर करने के लिए अधिकारियों ने सफाई कर्मियों को विशेष निर्देश दिए हैं ताकि जल निकासी के काम को तेजी से पूरा किया जा सके और जनजीवन जल्द सामान्य हो सके.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में भारी बारिश का अलर्ट, तेज हवा और बिजली गिरने का खतरा
बिहार में मानसून की बारिश तेज हो गई है और कई जिलों में भारी बारिश का खतरा बना हुआ है. कैमूर, रोहतास, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद और अरवल जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है. तेज हवाओं और आकाशीय बिजली गिरने के कारण मौसम विभाग ने लोगों से खास सावधानी बरतने को कहा है. पटना, नालंदा, जमुई समेत कई अन्य इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की उम्मीद है. इस बारिश के कारण खासकर खेतों और ग्रामीण इलाकों में फसलों को नुकसान पहुंचने का खतरा बना हुआ है. लोग अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें और मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनियों को नजरअंदाज न करें.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का कहर, लैंडस्लाइड और बादल फटने का खतरा
उत्तराखंड में इस समय मानसूनी बादल झूमकर बरस रहे हैं. बंगाल की खाड़ी से उठती हुई नमी ने राज्य में भारी बारिश की स्थिति पैदा कर दी है. मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. लगातार बरसात से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और लोगो को सतर्कता बरतने की जरूरत है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही, जलजमाव और लैंडस्लाइड से जनजीवन प्रभावित
हिमाचल प्रदेश में मानसून ने भारी बरसात के साथ कहर मचा दिया है. कई इलाकों में तेज बारिश के कारण भूस्खलन यानी लैंडस्लाइड की खबरें आ रही हैं, जिससे सड़कें टूट गईं और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. मंडी जिले में तो सैकड़ों सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, जिनमें 157 मुख्य सड़कें बंद हैं. राज्य प्रशासन ने स्थानीय लोगों को सुरक्षा के लिए जरूरी बचाव उपाय अपनाने की अपील की है और अनावश्यक बाहर निकलने से बचने को कहा है. आपदा प्रबंधन टीम लगातार प्रभावित इलाकों में मदद पहुंचाने का काम कर रही है.
-
Posted By: Kisan India
बेंगलुरु में बारिश का येलो अलर्ट जारी, पूरे हफ्ते रह सकती है बारिश
मौसम विभाग ने बेंगलुरु में पूरे हफ्ते बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.पिछले 24 घंटे में शहर में हल्की बारिश (0.1 मिमी) रिकॉर्ड की गई है और अभी भी आसमान बादलों से छाया हुआ है.अगले कुछ दिनों तक तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा.लगातार बारिश के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ने के साथ-साथ कई जगह जलजमाव होने की भी संभावना है.
-
Posted By: Kisan India
कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र में आज से बारिश का अनुमान, 20-21 जुलाई को भारी बारिश का खतरा
कोंकण और गोवा क्षेत्र में 16, 20 और 21 जुलाई को कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में भी 20 और 21 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. आने वाले पांच दिनों में इस क्षेत्र में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है.
गोवा के बंदोली में वर्तमान तापमान लगभग 25 डिग्री सेल्सियस है और आसमान लगभग बादलों से छाया हुआ है. यहां 16 से 21 जुलाई तक लगातार बारिश और बादलों के दौर रहेंगे. 20-21 जुलाई को बारिश की तीव्रता बढ़ने के कारण सावधानी बरतनी जरूरी है. मौसम विभाग ने जनजीवन को प्रभावित कर सकने वाली इस बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है ताकि लोग सुरक्षित रहें.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में आज से बारिश का कहर जारी, 21 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में 16 जुलाई 2025 से भारी से बहुत भारी बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के पूर्वी हिस्से के लिए 48 घंटे तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही पूरे प्रदेश में 21 जुलाई तक लगातार बारिश की संभावना बनी हुई है. बुधवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में कई जगह गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हो सकती है. सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ समेत कई जिलों में तेज बारिश होने के संकेत मिले हैं. बादल गरजने और बिजली चमकने की भी संभावना जताई गई है. राजधानी लखनऊ में भी 16 जुलाई से बारिश की तीव्रता बढ़ने की उम्मीद है. इस मौसम के कारण कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं, इसलिए जनता से सतर्क रहने की सलाह दी गई है.