अश्लील सामग्री दिखाने वाले Altt, Ullu समेत 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म और एप्स को बंद करने का निर्देश

Agriculture News Live Updates Today 25th July 2025 Friday : यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

मौसम विभाग ने 25 जुलाई को तटीय कर्नाटक और ओडिशा में मूसलाधार बारिश का अनुमान व्‍यक्त किया है. मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र और मध्य प्रदेश सहित दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में आज तेज वर्षा की संभावना है.

नोएडा | Updated On: 25 Jul, 2025 | 10:39 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 Jul 2025 07:45 PM (IST)

    अश्लील सामग्री दिखाने वाले Altt, Ullu समेत 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म और एप्स को बंद करने का निर्देश

    सरकार ने अश्लील सामग्री दिखाने वाले 25 ओटीटी वेबसाइट और एप्स को बंद करने का निर्देश दिया है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि इन प्लेटफॉर्म से दिखाई जा रही कुछ सामग्री गंभीर रूप से अश्लील और अनुचित है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने गृह मंत्रालय महिला और बाल विकास मंत्रालय इलेक्ट्रोनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय विधि विभाग उद्योग जगत भारतीय उद्योग परिसंघ और फिक्की तथा महिला और बाल अधिकार विशेषज्ञों के साथ परामर्श से यह कार्रवाई की है. गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा है हमारी संस्कृति को संरक्षित करने के लिए सरकार का यह निर्णय आवश्यक था.

    विभिन्न कानूनों का उल्लंघन करने के लिए पहचाने जाने वाले ऐप्स में Altt, उलु, बिग शॉट्स ऐप, Desiflix, Boomex, Navarasa Lite, Gulab App, Kangan App, Bull App, Jalva App, Jalva App, Showhit, Wow Antertranment, Look Antertriment, Hitprime, Feneo, Showx, Sol Tvug, Hotx vip, Hotx vip, Hotx vip और Triflicks को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

     

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 Jul 2025 07:20 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो अगस्त को प्रस्तावित वाराणसी दौरे को लेकर तैयारियां तेज

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी दो अगस्त को प्रस्तावित वाराणसी दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इस दौरान मोदी सेवापुरी विधानसभा के कालिकाधाम बनौली में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए जनसभा स्थल पर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निगरानी कर रहे हैं. जिला प्रशासन के आला अफसर खुद जनसभा स्थल पर पहुंच कर तैयारियों को परखने के साथ प्रस्तावित मार्गों, सुरक्षा व्यवस्था, रुट डायवर्जन, वैकल्पिक मार्ग को लेकर भी सतर्क है। पूरे क्षेत्र का ड्रोन के माध्यम से सर्विलांस की तैयारी है. पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी वाराणसी सत्येन्द्र कुमार ने जनसभा स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं. पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी ने तैयारियों को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 Jul 2025 07:05 PM (IST)

    कबीरधाम जिले की ग्राम पंचायत जिंदा को छत्तीसगढ़ का पहला टीबी मुक्त गांव घोषित किया गया

    छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले की ग्राम पंचायत जिंदा को प्रदेश का पहला टीबी मुक्त ग्राम घोषित किया गया है. राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने आज ग्राम जिंदा पहुंचकर ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान को छत्तीसगढ़ में गंभीरता से लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि टीबी जिसे पहले एक गंभीर बीमारी माना जाता था, अब आधुनिक चिकित्सा, दवाईयों और जनसहभागिता के चलते नियंत्रण और समाप्ति की दिशा में है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 Jul 2025 06:50 PM (IST)

    बालोद की ड्रोन दीदियों ने हरेली तिहार को दिया आधुनिक टच

    छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार हरेली के अवसर पर कल बालोद जिले की तीन ड्रोन दीदियों ने आधुनिक कृषि यंत्र ड्रोन की पूजा कर हरेली तिहार मनाया. ड्रोन दीदी योजना के तहत तकनीकी रूप से प्रशिक्षित चित्ररेखा साहू, भावना साहू और रूचि साहू का मानना हैं कि ड्रोन के माध्यम से फसलों में नैनो उर्वरक छिड़काव का कार्य मिनटों में पूरा हो जाता है. उन्होंने बताया कि ड्रोन तकनीक से खेती में समय और मेहनत की बचत हो रही है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 Jul 2025 06:36 PM (IST)

    झालावाड़ में एक स्कूल की छत गिरने की घटना पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की टिप्पणी

    जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झालावाड़ में एक स्कूल की छत गिरने की घटना पर कहा, "यह बहुत दुखद और हृदयविदारक घटना है। इस घटना में मासूम बच्चों की मौत से मन व्यथित है। राज्य सरकार इस घटना से प्रभावित परिवारों के साथ है... प्रशासन को घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को स्थिति की समीक्षा के लिए भेजा गया है। राज्य सरकार ने जिला कलेक्टरों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि कोई भी इमारत जर्जर न हो। मामले की जांच की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसी घटना दोबारा न हो।"

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 Jul 2025 06:10 PM (IST)

    पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए हर दिन आधा घंटा सफाई को अपना हिस्सा बनाएं - कुलपति

    श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर में माननीय कुलपति डॉ. बलराज सिंह के नेतृत्व में स्टाफ कॉलोनी क्षेत्र में स्वच्छता अभियान पूरे जोश और सहभागिता के साथ चलाया गया, जिसमें स्टाफ कॉलोनी के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ सक्रिय रूप से सम्मिलित हुए. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य परिसर को स्वच्छ, रोगमुक्त और अनुसंधानोन्मुख वातावरण प्रदान करना रहा. इस अवसर पर कुलपति डॉ. बलराज सिंह ने कहा— “स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, यह हमारी जीवनशैली बननी चाहिए. सबसे पहले ‘घर से स्वच्छता’ की पहल करनी होगी.” उन्होंने आगे कहा— “हर व्यक्ति यदि प्रतिदिन आधा घंटा सफाई को दे, तो न केवल स्वास्थ्य में सुधार होगा, बल्कि हमारे आस-पास का पर्यावरण भी स्वच्छ और सुंदर बनेगा.”

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 Jul 2025 05:50 PM (IST)

    मंईंयां सम्मान योजना की राशि न मिलने से खफ़ा महिलाओं ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

    झारखंड में मंईंयां सम्मान योजना की राशि न मिलने से खफ़ा महिलाओं ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. जमशेदपुर के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को महिलाओं ने ज्ञापन देते हुए योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की. आक्रोशित महिलाओं ने इस संबंध में उपायुक्त कर्ण सत्यर्थी से योजना का लाभ दिलाने की मांग की. उपायुक्त कार्यालय के समक्ष महिलाओं ने कहा कि वे इसके पूर्व अंचल कार्यालय गई थीं, जहां से उन्हें उपायुक्त कार्यालय जाने के लिए कहा गया था. इसी के तहत उन्होंने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 Jul 2025 05:35 PM (IST)

    28 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी, इन जिलों में गरजेंगे बादल

    झारखंड में 28 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. कई जिलों के लिए आज भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया जा चुका है. मौसम विभाग ने राज्य में आज से 28 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां के लिए आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इधर, पिछले 24 घंटे के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से दस लोगों की मौत हो गयी. वज्रपात से रांची में तीन, हजारीबाग, पाकुड़ और साहिबगंज में दो-दो और गिरिडीह में एक व्यक्ति की मौत हुई है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 Jul 2025 05:17 PM (IST)

    राज्यसभा में विपक्ष के हंगामा करने पर भड़के केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

    शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पहले लोकसभा में और आज राज्यसभा में देश के किसान भाइयों, बहनों और गरीब कल्याण से जुड़े सवाल थे लेकिन विपक्ष हँगामा करता रहा, चर्चा से भागता रहा. आज राज्यसभा में सवाल किसानों से संबंधित थे. आज सवाल प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से संबंधित थे। आज सवाल गरीब बहनों और महिलाओं से जुड़े थे. आज सवाल प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण के अंतर्गत हर व्यक्ति को मकान देने से जुड़े थे. मैंने विपक्ष से कहा कि मेरी प्रार्थना है, मुझे जवाब देने दिया जाए. मैं जवाब देना चाहता हूं; न केवल आपको, बल्कि इस सदन के माध्यम से देश की जनता को जवाब देना चाहता हूं. लेकिन विपक्ष हंगामा करता रहा! आज देश ने एक बार फिर कांग्रेस और विपक्ष का गांव विरोधी, गरीब विरोधी, किसान विरोधी और महिला विरोधी चेहरा और चरित्र देखा है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 Jul 2025 05:05 PM (IST)

    अरुणाचल के रियू गांव के 98 परिवारों ने 11,000 मेगावाट की सियांग ऊपरी जलविद्युत परियोजना का समर्थन किया

    ईटानगर: (25 जुलाई) अरुणाचल प्रदेश में जलविद्युत विकास को बढ़ावा देते हुए, सियांग ज़िले के रियू गाँव के 98 परिवारों ने 11,000 मेगावाट की सियांग ऊपरी बहुउद्देशीय परियोजना (एसयूएमपी) की पूर्व-व्यवहार्यता रिपोर्ट (पीएफआर) के लिए अपनी सहमति दे दी है. इस आशय के एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री चौना मीन, कैबिनेट मंत्री ओजिंग तासिंग, मुख्य सचिव मनीष कुमार गुप्ता, सियांग के उपायुक्त पी एन थुंगन और रियू के ग्रामीणों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए. अधिकारियों ने बताया कि रियू सियांग क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा गाँव है और सहमति देने वाले परिवारों की संख्या लगभग 62 प्रतिशत है, जो इस विशाल बाँध परियोजना के प्रति जनता की प्रतिक्रिया में एक महत्वपूर्ण मोड़ है, जिसे कभी क्षेत्र में कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा था.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 Jul 2025 04:45 PM (IST)

    जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

    हिमाचल प्रदेश - जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ के प्रधानाचार्य ने आज यहां बताया कि सत्र 2026 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ की गई है. वर्तमान में कक्षा 5वीं में अध्ययन कर रहे हैं और जिनकी जन्म तिथि 01 मई, 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच है, वे अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र हैं. उन्होंने बताया कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से मान्य होगा. अभ्यर्थी को आधार कार्ड, श्रेणी (GEN/OBC/SC/ST) प्रमाणपत्र आदि आवश्यक दस्तावेज तैयार रखने होंगे. आवेदक केवल उसी जिले से आवेदन कर सकता है जहाँ की मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 5वीं की पढ़ाई कर रहा है. अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को केवल केंद्रीय सूची के अनुसार मान्यता प्राप्त होगी. उन्होंने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि: 29 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है. अधिक जानकारी व आवेदन हेतु वेबसाइट: https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/ पर जाकर कर सकते हैं व लिए हेल्पलाइन नंबर: 7018283450, 8580719677 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 Jul 2025 04:30 PM (IST)

    2019 से 2023 तक भारत में हाथियों के हमलों में 2,800 से ज़्यादा लोगों की मौत: सरकार

    नई दिल्ली: (25 जुलाई) शुक्रवार को राज्यसभा को बताया गया कि 2019 से 2023 तक भारत में हाथियों के हमलों में 2,800 से ज़्यादा लोगों की जान गई है, जिनमें ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्यों में शामिल हैं. सीपीआई(एम) सांसद जॉन ब्रिटास के एक प्रश्न के उत्तर में पर्यावरण राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 2019-20 और 2023-24 के बीच हाथियों के हमलों में कुल 2,869 लोग मारे गए. आंकड़ों के अनुसार, देश में सबसे ज़्यादा 624 मौतें ओडिशा में हुईं, उसके बाद झारखंड (474), पश्चिम बंगाल (436), असम (383) और छत्तीसगढ़ (303) का स्थान रहा.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 Jul 2025 04:14 PM (IST)

    त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने केंद्र से बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाओं में ऋण की ऊपरी सीमा बढ़ाने का आग्रह किया

    अगरतला: (25 जुलाई) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य ने केंद्र से बाह्य सहायता प्राप्त विकास परियोजनाओं के तहत ऋण की ऊपरी सीमा बढ़ाने का आग्रह किया है. मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार, पूर्वोत्तर राज्य एक वित्तीय वर्ष में बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाओं के तहत अधिकतम 4,000 करोड़ रुपये का ऋण ले सकता है. सेपाहिजाला जिले के कशबा में एक सरकारी कार्यक्रम में बोलते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य द्वारा बुनियादी ढाँचे के निर्माण पर भारी मात्रा में धन खर्च करने के कारण, बाह्य सहायता प्राप्त योजनाओं के तहत ऋण की ऊपरी सीमा अक्सर नई परियोजनाओं के लिए कम पड़ जाती है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 Jul 2025 03:45 PM (IST)

    पीएम फसल बीमा योजना में आवेदन के लिए अंतिम तिथी 31 जुलाई तक बढ़ी

    मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2025 के फसल बीमा लाभ के लिए शासन द्वारा अधिसूचित क्षेत्र की अधिसूचित फसलों पर ऋणी, अऋणी एवं डिफाल्टर किसानों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है. फसल बीमा कराने के लिए किसान अपना आवेदन आधार कार्ड, बही की छायाप्रति, बचत बैंक खाता की छायाप्रति एवं खरीफ के लिए निर्धारित बीमित राशि का 02 प्रतिशत प्रति हेक्टेयर प्रीमियम के साथ संबंधित राष्ट्रीयकृत बैंक, जिला सहकारी बैंक मर्यादित तथा निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर में जमा कराकर आवेदन कर सकते हैं और फसल बीमा का लाभ प्राप्त कर सकते है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 Jul 2025 03:30 PM (IST)

    कुशीनगर में उड़ानें रात-दिन के साथ ही खराब मौसम में सुगमता से उतर सकेंगी

    कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को एक और बड़ी उपलब्धि मिली है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरपोर्ट के एयरोड्रम लाइसेंस को 4C-VFR से अपग्रेड कर 4C-ऑल वेदर ऑपरेशन्स में बदल दिया है. इस बदलाव के बाद अब कुशीनगर एयरपोर्ट पर रात के समय और खराब मौसम में भी विमान उतर और उड़ान भर सकेंगे. जिलाधिकारी कुशीनगर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. इससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बल मिलेगा और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. कुशीनगर, जो एक प्रमुख बौद्ध तीर्थ स्थल है, अब अधिक उड़ानों के संचालन के लिए तैयार है. यह अपग्रेडेशन पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा और स्थानीय लोगों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 Jul 2025 03:15 PM (IST)

    सावरकर के खिलाफ टिप्पणी: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमे पर रोक बढ़ाई

    नई दिल्ली: (25 जुलाई) सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में विनायक दामोदर सावरकर के खिलाफ उनकी टिप्पणियों के लिए दर्ज एक आपराधिक मामले में आपराधिक कार्यवाही पर रोक 2022 में बढ़ा दी. न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने इस तथ्य पर ध्यान दिया कि गांधी द्वारा दायर मामले में स्थगन के लिए एक पत्र प्रसारित किया गया था और इस पर चार सप्ताह बाद सुनवाई करने का निर्णय लिया. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता गरिमा प्रसाद ने अदालत को बताया कि राज्य द्वारा याचिका पर जवाब दाखिल कर दिया गया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 Jul 2025 02:55 PM (IST)

    मराठवाड़ा विश्वविद्यालय ने 'अनियमितताओं' मिलने पर 113 कॉलेजों में पीजी प्रवेश रोके

    छत्रपति संभाजीनगर: (25 जुलाई) एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि छत्रपति संभाजीनगर स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय ने चार जिलों में अपने से संबद्ध 113 कॉलेजों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश रोक दिए हैं. इन संस्थानों में कमियाँ और अनियमितताएँ पाई गई हैं. उन्होंने बताया कि इन कॉलेजों में वे कॉलेज भी शामिल हैं जो सत्ताधारी और विपक्षी दलों के कई प्रमुख नेताओं से जुड़े शैक्षणिक ट्रस्टों द्वारा संचालित हैं, जिनमें मंत्री और भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल, पंकजा मुंडे, राकांपा (सपा) सांसद सुप्रिया सुले और पूर्व मंत्री राजेश टोपे शामिल हैं. मराठवाड़ा क्षेत्र के छत्रपति संभाजीनगर, जालना, बीड और धाराशिव जिलों में विश्वविद्यालय से कुल 187 कॉलेज संबद्ध हैं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 Jul 2025 02:40 PM (IST)

    सैन्य अभियान में तैनात सैनिक, जिसे साथी सैनिक ने गोली मारी हो को लाभ से वंचित नहीं किया जा सकता: उच्च न्यायालय

    चंडीगढ़: (25 जुलाई) पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने कहा है कि सैन्य अभियान में तैनात किसी सैनिक को, जिसे साथी सैनिक ने गोली मारी हो, कार्रवाई में शहीद हुए सैनिकों को मिलने वाले लाभ से वंचित नहीं किया जा सकता. याचिकाकर्ता भारतीय संघ और अन्य ने सशस्त्र बल न्यायाधिकरण (एएफटी) के 22 फरवरी, 2022 के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें प्रतिवादी रुक्मणी देवी के उदारीकृत पारिवारिक पेंशन के दावे पर विचार करने का निर्देश दिया गया था। देवी के पुत्र, जो भारतीय सेना के एक जवान थे और जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन रक्षक में ड्यूटी पर थे, की 21 अक्टूबर, 1991 को एक साथी सैनिक द्वारा चलाई गई गोली से मृत्यु हो गई थी.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 Jul 2025 02:20 PM (IST)

    बिहार विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का विकल्प खुला है, SIR विवाद के बीच राजद नेता तेजस्वी

    राजद नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर उठे विवाद के मद्देनजर पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों के बहिष्कार का विकल्प खुला रखे हुए है. विपक्ष के नेता ने मानसून सत्र के अंतिम दिन राज्य विधानसभा के बाहर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की. यादव ने कहा, "हम विधानसभा चुनावों के बहिष्कार का विकल्प खुला रख रहे हैं। समय आने पर हम गठबंधन सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद निर्णय लेंगे. एसआईआर के नाम पर जो हो रहा है, वह किसी धोखे से कम नहीं है."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 Jul 2025 02:07 PM (IST)

    कंगना ने गृह मंत्री से मंडी में बाढ़ से हुई तबाही से निपटने के लिए धनराशि मांगी

    भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, "मैंने केंद्रीय गृह मंत्री से मंडी में बाढ़ से हुई तबाही से निपटने के लिए धनराशि मांगी है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह स्थिति देखने के लिए प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी करेंगे. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के लोगों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 Jul 2025 01:45 PM (IST)

    इंदौर से मुंबई के बीच प्रदेश की पहली तेजस सुपरफास्ट ट्रेन सेवा शुरू, यात्रियों में दिखा उत्साह

    पश्चिम रेलवे ने इंदौर-मुंबई के बीच प्रदेश की पहली तेजस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की है. यह पूर्णतः वातानुकूलित ट्रेन 30 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन चलेगी. ट्रेन संख्या 09086 मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को इंदौर से जबकि 09085 सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को मुंबई से रात 11:20 बजे रवाना होगी. पहला फेरा गुरुवार शाम 5 बजे इंदौर से शुरू हुआ, जो अगले दिन सुबह 7:10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचा. ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, दाहोद, रतलाम और उज्जैन में रुकेगी. तेजस सेवा शुरू होने से यात्रियों में उत्साह देखा गया। जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा सहित यात्रियों ने इस पहल की सराहना की.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 Jul 2025 01:35 PM (IST)

    यूपी में बाघों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है- मंत्री अरुण कुमार सक्सेना

    उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने बरेली में कहा कि उत्तर प्रदेश में बाघों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. उन्होंने बताया कि आज राज्य में बाघों की संख्या 222 हो गई है, जबकि 2018 में यह संख्या केवल 175 थी. इसके अलावा, प्रदेश को टाइगर संरक्षण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार भी मिल चुका है. वन एवं पर्यावरण मंत्री ने बताया कि लखीमपुर खीरी में 135, पीलीभीत शाहजहांपुर में मिलाकर 63 है, वहीं चित्रकूट में 4 बाघ हैं. उन्होंने यह भी बताया कि बाघों के साथ अन्य वन्य जीवों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है, जिससे प्रदेश का वन्यजीव संरक्षण सफल हो रहा है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 Jul 2025 01:20 PM (IST)

    सीएम योगी की बड़ी पहल, यूपी में बनेंगे 121 नए तकनीकी कॉलेज

    योगी सरकार ने कैबिनेट बैठक में एक अहम फैसला लेते हुए प्रदेश के 121 पॉलिटेक्निक संस्थानों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने की मंजूरी दे दी है. प्रदेश सरकार के इस कदम का उद्देश्य युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त और स्वावलंबी बनाना है. इन केंद्रों के माध्यम से आधुनिक तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास के नए अवसर मिलेंगे, जिससे प्रदेश में रोजगार और स्वरोजगार के द्वार खुलेंगे. यह पहल सरकारी नौकरियों पर दबाव कम करेगी और युवा रोजगार सृजक के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगे. प्रदेश कैबिनेट के इस फैसले से रायबरेली समेत प्रदेशभर के युवाओं और उनके परिजनों में उत्साह है. स्थानीय लोगों का मानना है कि यह निर्णय स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 Jul 2025 12:55 PM (IST)

    SIR का काम 2003 में भी हुआ था और एक महीने में ही इसका सर्वेक्षण हुआ था - जेडीयू सांसद

    दिल्ली: SIR मुद्दे पर जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा, "ये SIR का काम 2003 में भी हुआ था और एक महीने में ही इसका सर्वेक्षण हुआ था. ये पहली बार नहीं हो रहा है और उस समय सरकार उन्हीं की थी जो लोग आज बोल रहे हैं. ये लोग चाहते क्या है?..जो मर चुके हैं उनके नाम पर भी वोट डलवाना चाहते हैं और जो बिहार से चले गए हैं वे चाहते हैं कि वो दो जगह वोट दें ? चुनाव आयोग ने 1 महीने का समय दिया है अगर कुछ गलत हो रहा है तो वे उनके पास जाकर शिकायत दे सकते हैं. "

    वहीं, SIR मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, "जो मतदाता जीवित ही नहीं है या स्थायी रूप से देश छोड़कर चला गया, जो देश का नागरिक नहीं है वो देश का मतदाता कैसे रहेगा?."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 Jul 2025 12:40 PM (IST)

    मुख्यमंत्री भोपाल में अत्याधुनिक सीटी स्कैन, एमआरआई सेवाओं का लोकार्पण

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार प्रदेशवासियों को आधुनिक, सुलभ और सर्वसमावेशी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है. चिकित्सा शिक्षा एवं जनस्वास्थ्य सेवाओं को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित कर सर्वसुलभ और अधिक सक्षम बनाने की दिशा में सरकार सतत कार्य कर रही है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव गांधी चिकित्सा महाविद्यालय, भोपाल में अत्याधुनिक तकनीकी से युक्त सी.टी. स्कैन मशीन (80 रो डिटेक्टर एक्वारिंग – 128 स्लाइस) तथा एम.आर.आई. मशीन (1.5 टेसला) का 25 जुलाई को लोकार्पण करेंगे.

    उल्लेखनीय है कि यह सुविधा प्रदेश के समस्त शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में सर्वप्रथम भोपाल में प्रारंभ की गई है. चिकित्सा छात्रों को बेहतर शिक्षा और शोध कार्यों को मिलेगी गति इन आधुनिकतम मशीनों से आयुष्मान भारत योजना एवं अन्य शासकीय योजनाओं के अंतर्गत आने वाले मरीजों को निःशुल्क सी.टी. स्कैन एवं एम.आर.आई. जाँच की सुविधा प्रदान की जाएगी.  इससे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता एवं पहुंच को और अधिक मजबूती प्राप्त होगी.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 Jul 2025 12:25 PM (IST)

    टीकमगढ़ में युवा संगम रोजगार मेला संपन्न, 67 युवाओं को मिले ऑफर लेटर

    मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के कुंडेश्वर रोड स्थित शासकीय पीएम श्री एक्सीलेंस पीजी कॉलेज में युवा संगम एवं रोजगार मेला आयोजित हुआ. जिला प्रशासन के सहयोग से हुए इस मेले में निजी क्षेत्र की कई कंपनियों ने भाग लिया. 220 युवाओं ने पंजीयन कराया, जिनमें से 136 का प्राथमिक चयन हुआ और 67 अभ्यर्थियों को मौके पर ही ऑफर लेटर प्रदान किए गए. कंपनियों ने विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार लिए और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 Jul 2025 12:08 PM (IST)

    बीजापुर में 1 करोड़ 15 लाख के ईनामी 25 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

    बीजापुर जिले में पूना मारगेम पुनर्वास से पुनर्जीवन के तहत आज 01 करोड़ 15 लाख के ईनामी 25 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. रमन्ना उर्फ जगदीर्ष SZCM, DVCM 02, कंपनी PPCM-02, बटालियन एवं कंपनी पार्टी सदस्य समेंत 25 माओवादीयों ने बस्तर आईजी पी सुन्दरराज , बीएस नेगी सीआपीएफ डीआईजी डीआईजी कमलोचन कष्यप , एसपी जितेन्द्र यादव के समक्ष किया आत्मसमर्पण. सभी माओवादी एक ही कैडर में थे शामिल.

    बीजापुर जिले में सुरक्षा बल के दबाव के चलते लगातार माओवदीयों की कमर टूटने लगी है. अंदरूनी क्षेत्रों में नवीन सुरक्षा कैम्प की स्थापना के साथ शासन की विकासोन्मुखी कार्य, सड़कों का विस्तार, परिवहन की सुविधा, पानी, बिजली एवं शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजना ग्रामीणों तक पहुंचने लगी है. सुरक्षा बलों का ग्रामीणों के साथ हो रहे सकारात्मक संवाद, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् दी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं छत्तीागढ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के व्यापक प्रचार प्रसार से माओवादी संगठन से मोहभंग हुआ है. संगठन के विचारों से हुआ मोहभंग और मिली निराशा एवं संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद, समाज की मुख्यधारा से जुड़कर सुरक्षित पारिवारिक जीवन जीने की चाह के चलते किये आत्मसमर्पण कर रहें है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 Jul 2025 11:45 AM (IST)

    संसद सत्र: लोकसभा में 2 विधेयकों पर चर्चा, कई प्राइवेट बिल होंगे पेश

    संसद के मानसून सत्र के पांचवें दिन लोकसभा में दो विधेयक पर चर्चा हो सकती है. इसके साथ ही लोकसभा में आज कई प्राइवेट मेम्बर्स बिल पेश होंगे. राज्यसभा में आज नए सदस्य संविधान की शपथ लेंगे.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 Jul 2025 11:15 AM (IST)

    आज देश के इन इलाकों में होगी भारी बारिश, आईएमडी लिस्ट देखें

    आईएमडी की आज वर्षा की चेतावनी (25.07.2025)

    छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी क्षेत्र, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा और विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना है.

    तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, झारखंड, केरल और माहे, मध्य प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

    अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, बिहार, गुजरात क्षेत्र, मराठवाड़ा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 Jul 2025 11:00 AM (IST)

    आज से 28 जुलाई तक मध्य प्रदेश से लेकर ओडिशा तक कई राज्यों में भारी बारिश होगी- IMD

    आज से 28 जुलाई तक कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि आज से 25 जुलाई से 28 जुलाई तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और सिक्किम में भारी बारिश की संभावना जताई है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    25 Jul 2025 10:45 AM (IST)

    वीर सावरकर अपमान केस में राहुल गांधी की याचिका पर SC में सुनवाई आज

    लखनऊ की निचली अदालत की ओर से जारी समन और वहां चल रही कार्यवाही को रद्द करने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.

  • Posted By: Kisan India

    25 Jul 2025 10:30 AM (IST)

    झारखंड में मूसलधार बारिश का अलर्ट, तीन जिलों में ऑरेंज, 17 में येलो चेतावनी जारी

    झारखंड में एक बार फिर बारिश कहर बनकर बरसने वाली है. मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार और शनिवार के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. खासकर सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में अगले 24 घंटे में बहुत तेज बारिश हो सकती है. इन इलाकों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि भारी नुकसान की आशंका है और लोगों को सतर्क रहने की ज़रूरत है. इसके अलावा 17 अन्य जिलों में भी भारी बारिश की संभावना को लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी हुआ है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिना ज़रूरत घरों से बाहर न निकलें और मौसम से जुड़ी जानकारी पर नज़र बनाए रखें.

  • Posted By: Kisan India

    25 Jul 2025 10:15 AM (IST)

    राहुल गांधी 26 जुलाई को गुजरात दौरे पर, डेयरी किसानों से करेंगे संवाद

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी 26 जुलाई को गुजरात के आणंद में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे. इस दौरान वे सहकारी डेयरी संघों के किसानों से सीधी बातचीत करेंगे और कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करेंगे.

    गुजरात कांग्रेस ने 2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए "मिशन 2027" की तैयारी शुरू कर दी है. इसी के तहत आणंद शहर के एक रिसॉर्ट में जिला कांग्रेस समितियों के नवनियुक्त अध्यक्षों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 26 से 28 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है. पार्टी प्रवक्ता मनीष दोशी के मुताबिक, राहुल गांधी इस शिविर के पहले दिन सुबह 11 बजे उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे. राहुल का यह दौरा डेयरी किसानों से सीधे जुड़ने और कांग्रेस की संगठनात्मक ताकत को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Jul 2025 10:00 AM (IST)

    स्कूल पर गिरा बड़ा पत्थर, 5 साल के बच्चे की मौत, 4 बच्चे और एक शिक्षक घायल

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. सोमवार सुबह एक सरकारी स्कूल पर भूस्खलन के कारण बड़ा पत्थर आ गिरा. हादसे में नर्सरी क्लास में पढ़ने वाले 5 साल के मासूम की मौत हो गई, जबकि 4 बच्चे और एक शिक्षक घायल हो गए. घटना पुंछ जिले के बैंछ गांव में स्थित प्राइमरी स्कूल कलसां की है. हादसे के बाद गांव के लोग और सेना तुरंत मदद के लिए पहुंचे और सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों का कहना है कि सभी घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Jul 2025 09:45 AM (IST)

    PM मोदी, इंदिरा गांधी को पछाड़ बने देश के दूसरे सबसे लंबे समय तक लगातार प्रधानमंत्री

    आज का दिन भारतीय राजनीति के इतिहास में खास बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार सबसे ज्यादा समय तक देश का नेतृत्व करने के मामले में इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ दिया है. आज यानी 25 जुलाई 2025 को उन्होंने अपने कार्यकाल के 4,078 दिन पूरे कर लिए हैं. इससे पहले इंदिरा गांधी 4,077 दिन लगातार प्रधानमंत्री रहीं थीं. यह उपलब्धि पीएम मोदी के लंबे और स्थिर नेतृत्व का प्रतीक है. अब वह देश के दूसरे सबसे लंबे समय तक लगातार प्रधानमंत्री बनने वाले नेता बन गए हैं. उनसे ऊपर सिर्फ पंडित जवाहरलाल नेहरू हैं, जिन्होंने 16 साल 286 दिन तक प्रधानमंत्री पद संभाला था.

  • Posted By: Kisan India

    25 Jul 2025 09:30 AM (IST)

    प्रार्थना सभा के दौरान स्कूल की छत गिरी, 60 से ज्यादा बच्चे मलबे में दबे, राहत कार्य जारी

    राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. एक सरकारी स्कूल की छत उस समय गिर गई जब बच्चे प्रार्थना सभा में खड़े थे. बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 60 से अधिक छात्र मलबे में दब गए हैं. मौके पर भारी अफरा-तफरी का माहौल है. राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है. JCB मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है और घायल बच्चों को पास के मनोहरथाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया जा रहा है. प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद हैं.

  • Posted By: Kisan India

    25 Jul 2025 09:15 AM (IST)

    देश में बढ़ी वन्यजीवों की आबादी, एशियाई शेर, बाघ और हाथी अब पहले से ज्यादा सुरक्षित

    देश में वन्यजीव संरक्षण की कोशिशें रंग ला रही हैं. बीते पांच सालों में एशियाई शेरों की संख्या में 217 का इजाफा हुआ है. यही नहीं, बाघ और हाथियों की आबादी में भी अच्छी-खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सरकार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एशियाई शेरों की संख्या 674 तक पहुंच गई है. बाघों की कुल संख्या 3,682 और हाथियों की संख्या 31,976 हो चुकी है. ये आंकड़े इस बात की ओर इशारा करते हैं कि भारत में वन्यजीवों के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे मिशन जैसे ‘प्रोजेक्ट टाइगर’, ‘प्रोजेक्ट लॉयन’ और ‘प्रोजेक्ट एलीफैंट’ अब ठोस परिणाम दे रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    25 Jul 2025 09:00 AM (IST)

    एफसीआई का बड़ा फैसला: अब आम उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा टूटा चावल

    सरकारी एजेंसी भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने तय किया है कि अब आम उपभोक्ताओं के लिए खुले बाजार में टूटा हुआ चावल नहीं बेचा जाएगा. यह फैसला गुणवत्ता सुधार के उद्देश्य से लिया गया है. अब टूटा चावल सिर्फ पशु चारा, इथेनॉल उत्पादन या उद्योगों के लिए ही इस्तेमाल होगा. सरकार चाहती है कि जनता को सिर्फ अच्छा और संपूर्ण चावल ही मिले. इससे सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) में मिलने वाले चावल की गुणवत्ता में सुधार आने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Jul 2025 08:45 AM (IST)

    उत्तराखंड पंचायत चुनाव: पहले चरण में 68 फीसदी मतदान, महिला मतदाताओं में ज्यादा उत्साह

    उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण में जबरदस्त वोटिंग देखने को मिली. कुल 68 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जिसमें महिलाओं का उत्साह खास रहा, 73 फीसदी महिलाओं ने वोट डाला, जबकि पुरुषों का प्रतिशत 63 फीसदी रहा. कई मतदान केंद्रों पर देर रात तक वोटरों की लंबी कतारें लगी रहीं. चुनाव आयोग ने बताया कि दूसरे चरण का मतदान अब 28 जुलाई को होगा, जिसमें 12 जिलों के 40 विकासखंड शामिल होंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई नेताओं ने भी गांव की सरकार चुनने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

  • Posted By: Kisan India

    25 Jul 2025 08:30 AM (IST)

    दिल्ली में बढ़ा शोर: शाहदरा और करोल बाग समेत कई इलाके ध्वनि प्रदूषण की चपेट में

    दिल्ली में बीते कुछ दिनों से ध्वनि प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है. खासकर कांवड़ यात्रा के दौरान राजधानी के कई हिस्सों में तेज़ डीजे, जाम और लाउडस्पीकर के चलते शोर का स्तर तय सीमा से काफी ऊपर चला गया. शाहदरा, करोल बाग और विवेक विहार जैसे इलाकों में आवाज़ का स्तर 85-87 डेसिबल तक पहुंच गया, जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है. डॉक्टरों के मुताबिक लगातार तेज़ शोर से नींद में परेशानी, तनाव और सुनने की क्षमता पर असर हो सकता है. विशेषज्ञों ने इसे गंभीर समस्या बताते हुए तुरंत सख्त कार्रवाई की मांग की है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Jul 2025 08:15 AM (IST)

    पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में थमी बारिश, अभी शुष्क रहेगा मौसम

    उत्तर-पश्चिम भारत के पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में बारिश की रफ्तार पर फिलहाल ब्रेक लग गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून की ट्रफ लाइन उत्तर की ओर खिसकने से इन राज्यों में फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि कुछ दिनों बाद मौसम दोबारा करवट ले सकता है और बारिश लौट सकती है. तब तक के लिए लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Jul 2025 08:00 AM (IST)

    हिमाचल में फिर बदल रहा मौसम, 26 से 30 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी

    हिमाचल प्रदेश में कुछ समय की धूप और राहत के बाद मौसम फिर बिगड़ने के संकेत हैं. मौसम विभाग ने 26 से 30 जुलाई तक राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है. खासकर 27 और 28 जुलाई को अधिकांश क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है. पहाड़ी रास्तों पर फिसलन और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है, ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Jul 2025 07:45 AM (IST)

    उत्तराखंड में भारी बारिश का खतरा, भूस्खलन की चेतावनी के बीच प्रशासन अलर्ट

    उत्तराखंड के कई पहाड़ी जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है. कुछ इलाकों में भूस्खलन का खतरा भी बना हुआ है. देहरादून में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. प्रशासन ने स्थानीय लोगों, पर्यटकों और चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं से सतर्क रहने और गैर-जरूरी सफर से बचने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Jul 2025 07:30 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का अनुमान

    उत्तर प्रदेश में इस वक्त मौसम का मिजाज बदलता दिख रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में तेज बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. खास तौर पर 28 जुलाई को पश्चिमी यूपी में भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में किसानों और गांवों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. बारिश से फसलों को फायदा हो सकता है, लेकिन बिजली और जलभराव से नुकसान की भी आशंका बनी हुई है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Jul 2025 07:15 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में थमी बारिश, उमस से मिलेगी नहीं राहत; शनिवार तक सूखा, फिर लौट सकती है बौछार

    दिल्ली-एनसीआर में बीते दिनों की तेज बारिश के बाद अब मौसम शांत हो गया है. हालांकि, लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना नहीं है. हल्की-फुल्की बूंदाबांदी जरूर हो सकती है, लेकिन शनिवार तक मौसम लगभग सूखा बना रहेगा. इसके बाद फिर से बादल छा सकते हैं और बारिश लौट सकती है. फिलहाल जलभराव और बढ़ी नमी के कारण लोगों को गर्मी और बेचैनी का सामना करना पड़ रहा है.

Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (All Big News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 25 Jul, 2025 | 07:02 AM