पूर्वी भारत में तेज बारिश का अलर्ट, राजधानी दिल्ली में जलभराव से यातायात प्रभावित

Agriculture News Live Updates Today 29th July 2025 Tuesday: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

मौसम विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मूसलाधार वर्षा होने की चेतावनी दी है. तटीय कर्नाटक, गुजरात, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिमी राजस्थान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों में भी अगले दो-तीन दिनों के दौरान तेज वर्षा होने की संभावना है.

नोएडा | Updated On: 29 Jul, 2025 | 11:48 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    29 Jul 2025 08:01 PM (IST)

    पी. चिदंबरम ने पाकिस्तान को क्लीन चीट देकर लड़ाई को कमजोर करने की कोशिश की

    दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर एक अगस्त से 31 अगस्त तक दिल्ली में 'दिल्ली में कूड़े से आजादी' स्वच्छता अभियान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में चलेगा. 'ऑपरेशन महादेव' के तहत मुठभेड़ में मारे गए 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों पर उन्होंने कहा कि पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने जिस प्रकार से पाकिस्तान को क्लीन चीट देकर पूरे विश्व पटल पर भारत की लड़ाई को कमजोर करने की कोशिश की थी, आज उसकी गृह मंत्री अमित शाह ने जानकारी दी और बताया कि कैसे हमारे सुरक्षा बलों ने पहलगाम हमले के दोषियों को नेस्तनाबूत किया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    29 Jul 2025 07:37 PM (IST)

    किसानों के लिए केंद्र सरकार ने अभी तक उठाए कई बड़े कदम, फसलों को मिल रहा उचित रेट

    संसद में हुई एक अहम चर्चा के दौरान कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए बड़े कदमों की जानकारी दी. उन्होंने दावा किया कि सरकार ने पिछले 10 वर्षों में न केवल कृषि उत्पादन को ऐतिहासिक स्तर तक पहुंचाया है, बल्कि किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में भी ठोस पहल की है. इस दौरान MSP, सरकारी खरीद, सीधी सहायता, ऋण सुविधा और कृषि बजट में बढ़ोतरी जैसे कई बड़े कदम गिनाए गए.

    कृषि मंत्री ने बताया कि सरकार ने CACP (Commission for Agricultural Costs and Prices) के माध्यम से हर फसल की उत्पादन लागत का आकलन किया जाता है. इसमें मजदूरी, बीज, खाद, मशीनरी समेत तमाम खर्चों को जोड़ा जाता है और उस पर 50% मुनाफा जोड़कर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय की जाती है. इसका उद्देश्य किसानों को उनकी मेहनत का सही मूल्य दिलाना है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    29 Jul 2025 07:25 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिना नाम लिए विपक्ष पर तंज, कही ये बात

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवादी रो रहे हैं, उनके आका रो रहे हैं और उन्हें रोता देख, यहां भी कुछ लोग रो रहे हैं. उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान एक खेल खेलने की कोशिश की, वह काम नहीं आया. एयर स्ट्राइक के दौरान, उन्होंने एक और खेल खेलने की कोशिश की. वह भी काम नहीं आया. जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ, तो उन्होंने एक नई रणनीति अपनाई - "आपने रुक क्यों दिया?"...वाह रे बयान बहादुरों! आपको विरोध करने के लिए कोई न कोई बहाना चाहिए इसलिए सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि पूरा देश आप पर हंस रहा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    29 Jul 2025 07:01 PM (IST)

    जो लोग भारत का पक्ष नहीं देख पा रहे हैं, मैं उन्हें आईना दिखाने के लिए यहां खड़ा हू- PM मोदी

    सदन में OperationSindoor पर विशेष चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने कहा था कि यह भारत के 'विजयोत्सव' का सत्र है. जब मैं 'विजयोत्सव' की बात कर रहा हूं, तो मैं कहना चाहूंगा - ये 'विजयोत्सव' आतंकी मुख्यालय को मिट्टी में मिलाने का है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं इस सदन के समक्ष भारत का पक्ष रखने के लिए यहां खड़ा हूं. जो लोग भारत का पक्ष नहीं देख पा रहे हैं, मैं उन्हें आईना दिखाने के लिए यहां खड़ा हूं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    29 Jul 2025 06:43 PM (IST)

    डेयरी किसानों के लिए गुड न्यूज, सरकार देगी सब्सिडी

    ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार समग्र गव्य विकास योजना के तहत डेयरी लगाने का मौका दे रही है. यह योजना बिहार सरकार की प्रमुख स्कीम्स में भी शामिल है. राज्य सरकार इस योजना के तहत दुधारू पशुओं का दूध बेचने और खरीदने के लिए डेयरी स्थापित करने के लिए लोन के रूप में पैसा दे रही है और मोटी सब्सिडी भी दी जा रही है. हाल ही में सरकार ने इस योजना के लिए आवेदन तिथी की घोषित कर दी है, जो भी किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वे 25 जून 2025 से 30 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

    समग्र गव्य विकास योजना (Samagara Gavy Vikas Yojana) प्रोजेक्ट रिपोर्ट 2024-2025 में मत्स्य एवं पशु संसाधन मंत्री आफाक आलम ने कहा कि यह योजना बिहार के कृषि तंत्र को मजबूती प्रदान करेगी और साथ ही साथ स्वरोजगार के नए अवसर देगी. उन्होंने सभी वर्गों से अनुरोध किया है कि वे दुधारू पशुओं के पालन और डेयरी यूनिट लगाएं. ऐसे लोगों को राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ मिलेगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    29 Jul 2025 06:26 PM (IST)

    गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय सहकारित नीती 2025 का किया शुभारंभ

    सहकारिता मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डिजिटल भारत’ के सपने को साकार करने के लिए लगातार कोशिशें कर रहा है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय सहकारित नीती 2025 का शुभारंभ किया. इस नीति को 6 मुख्य स्तंभों पर आधारित किया गया है. इस नीति के 6 मुख्य स्तंभों में से 5वां स्तंभ है ‘सहकारी विकास के लिए युवा पीढ़ी को तैयार करना’. बता दें कि इस नीति को 16 उद्देश्यों और 82 ठोस कार्यनीतियों के रूप में आने वाले 10 सालों में लागू किया जाएगा.

    राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025 का उद्देशय युवाओं को सहकारिता के लिए तैयार करना है. इस नीति के तहत युवाओं को सहकारिता समितियों की सफलता की कहानियां और इस क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों की जीवनियां बताकर प्रेरित किया जाएगा. युवाओं को सहकारिता के इतिहास और इससे जुड़े कानून, ऑडिट, संचालन, लेखा और व्यवसाय की स्थापना आदि को लेकर ट्रेनिंग भी दी जाएगी ताकि युवाओं सहकारिता की कार्य प्रणाली की समझ को विकसित किया जा सके.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    29 Jul 2025 06:08 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में 4 सदस्य जहरीली गैस की चपेट में, 2 मासूमों की मौत

    मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में 2 मासूमों की किलकारियों से गूंजने वाले घर में तब मातम पसर गया जब दोनों मासूमों की मौत हो गई. शिवपुरी जिले के मालबर्वे गांव से सोमवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. दरअसल, यहां एक ही परिवार के 4 सदस्य जहरीली गैस की चपेट में आ गए जिसके बाद 2 मासूमों की मौत हो गई जबकि उनके माता-पिता की स्थित गंभीर बनी हुई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि घर के एक कमरे में गेहूं की फसल में कीटनाशक दवा रखी थी. जिसके कारण जहरीली गैस बनी और परिवार के लिए काल बन गई. बता दें कि दंपति की हालत अभी भी नाजुक है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    29 Jul 2025 05:49 PM (IST)

    पूर्वी भारत में तेज बारिश का अलर्ट, राजधानी दिल्ली में जलभराव से यातायात प्रभावित

    मौसम विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान, बिहार, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है. आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में तेज बारिश हुई जिसके बाद कई इलाकों में यातायात बाधित हुआ और जलभराव हो गया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    29 Jul 2025 05:47 PM (IST)

    ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी का बड़ा बयान, पाकिस्तान को घोरा

    ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि एक क्रूर हमला (पहलगाम), निर्दयी हमला जो स्पष्ट रूप से पाकिस्तानी सरकार द्वारा आयोजित और षडयंत्र किया गया था. युवा और वृद्ध लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. हम सभी ने, इस सदन के प्रत्येक व्यक्ति ने मिलकर पाकिस्तान की निंदा की है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    29 Jul 2025 05:31 PM (IST)

    पहलगाम में आतंकवादी हमला भारत की सुरक्षा के लिए एक बड़ा झटका- डिंपल यादव

    ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा- लोकसभा में सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला भारत की सुरक्षा के लिए एक बड़ा झटका था. एक तरफ सरकार कह रही थी कि कश्मीर में सब कुछ सामान्य है. वहीं दूसरी तरफ सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा की कीमत पर कश्मीर में सामान्य स्थिति का आभास देने की कोशिश कर रही थी. पहलगाम की घटना इसी का नतीजा है. मेरा सवाल सरकार से है कि यह घटना क्यों घटी? क्या एक भारतीय के जीवन का कोई मूल्य नहीं है? यह सरकार इस घटना के लिए पूरी तरह जिम्मेदार है. उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी और जवाबदेही तय करनी होगी. जब यह घटना हुई, तब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत में थे. जब भी ऐसे वीआईपी मेहमान भारत में होते हैं, कश्मीर घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी जाती है. लेकिन इस बार ये चुक हुई है. पर्यटक आपकी बातों पर भरोसा करके, यह मानकर कश्मीर जा रहे थे कि वे सुरक्षित हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    29 Jul 2025 05:14 PM (IST)

    भारत और ब्रिटेन के व्यापार समझौते से आभूषण क्षेत्र को होगा सीधा फायदा

    हाल ही में भारत और ब्रिटेन ने 24 जुलाई 2025 को एक बड़ा कदम उठाते हुए व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (CETA) पर हस्ताक्षर किए. यह समझौता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI)और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर की उपस्थिति में पूरा हुआ. भारत की तरफ से वाणिज्य (Commercial) मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटेन की ओर से व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स ने दस्तखत किए. इस समझौते के बाद अब दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्तों को नई दिशा मिलेगी. खासतौर पर समुद्री खाद्य उत्पादों, कपड़ा, चमड़ा और आभूषण जैसे क्षेत्रों को इससे सीधा फायदा मिलेगा.

    अब 99% उत्पाद होंगे टैक्स-फ्री, निर्यातकों को मिलेगी राहत
    CETA के तहत भारत और ब्रिटेन ने तय किया है कि 99 प्रतिशत टैरिफ लाइनों पर अब कोई आयात शुल्क नहीं लगेगा. पहले इन उत्पादों पर 0% से लेकर 21.5 फिसदी तक शुल्क लगता था. अब ये पूरी तरह खत्म कर दिया गया है, जिससे भारत से UK को निर्यात करने वाले व्यवसायों को बड़ी राहत मिलेगी. उदाहरण के तौर पर अब भारत से भेजे जाने वाले झींगा, स्क्विड, फ्रोजन मछली और पॉम्फ्रेट जैसे उत्पाद शुल्क-मुक्त UK पहुंच सकेंगे. इससे इनकी कीमत कम होगी और UK बाजार में भारतीय उत्पादों की कॉम्पिटिशन बढ़ेगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    29 Jul 2025 04:54 PM (IST)

    सदन में कुछ नेता हैं जिनके प्रति मेरे मन में अपार सम्मान है, नड्डा जी उनमें से एक हैं- मल्लिकार्जुन खरगे

    राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा द्वारा उन पर की गई टिप्पणी को वापस लेने पर सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इस सदन में कुछ नेता हैं जिनके प्रति मेरे मन में अपार सम्मान है. नड्डा जी उनमें से एक हैं. राजनाथ जी और वह ऐसे मंत्री हैं जो बिना अपना संतुलन खोए बोलते हैं. वह आज मुझे बता रहे हैं. यह शर्म की बात है. उन्हें माफी मांगनी चाहिए, मैं इसे ऐसे ही नहीं छोड़ने वाला.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    29 Jul 2025 04:38 PM (IST)

    पंजाब में 2,324 यूरिया विक्रेताओं की होगी जांच, ये है वजह

    पंजाब कृषि विभाग राज्य के सभी 23 जिलों में 2,324 यूरिया विक्रेताओं की जांच कर रहा है. यह जांच केंद्र सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय के निर्देश पर शुरू की गई है, क्योंकि कुछ विक्रेताओं द्वारा यूरिया की बिक्री में अचानक बढ़ोतरी को लेकर चिंता जताई गई थी. होशियारपुर के मुख्य कृषि अधिकारी दीपिंदर सिंह का कहना है कि संगरूर जिले में सूची में शामिल 259 विक्रेताओं की जांच करनी है, क्योंकि यहां यूरिया की खपत पिछले साल की तुलना में ज्यादा पाई गई है. हमें यह खास तौर पर देखना है कि यूरिया किसानों को ही सही तरीके से बेचा गया है और इसका इस्तेमाल कहीं उद्योगों में तो नहीं हो रहा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    29 Jul 2025 04:20 PM (IST)

    भारत का कोई भी शत्रु किसी भी कोने में जीवित नहीं रहेगा- एकनाथ शिंदे

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने श्रीनगर में 'ऑपरेशन महादेव' के तहत मुठभेड़ में मारे गए तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों पर कहा कि आतंकवादियों ने कहा था कि पीएम मोदी को बता देना और मोदी जी ने उनको बता भी दिया कि वह क्या कर सकते हैं. उनको (आतंकवादियों) बराबर जवाब दिया और उनको ठिकाने पर पहुंचा दिया. पीएम मोदी ने कहा है कि भारत का कोई भी शत्रु किसी भी कोने में जीवित नहीं रहेगा. आज हमारे देश के जवानों ने इसे साबित करके दिखाया है. मैं पीएम मोदी और भारतीय जवानों का अभिनंदन करता हूं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    29 Jul 2025 04:03 PM (IST)

    केरल की दो ननों की गिरफ्तारी पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर का बड़ा बयान, कही ये बात

    तस्करी और धर्म परिवर्तन के आरोप में छत्तीसगढ़ में केरल की दो ननों की गिरफ्तारी पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि भीड़तंत्र चल रहा है, जहां निर्दोष लोगों को बिना किसी गलती के जेल में डाल दिया जा रहा है. उन्हें बिना किसी देरी के रिहा किया जाना चाहिए और उन्हें (सरकार को) गुंडों को गिरफ्तार करना चाहिए, ननों को नहीं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    29 Jul 2025 03:44 PM (IST)

    15 फीसदी सस्ता हुआ प्याज, कीमतों में गिरावट से किसानों को नुकसान

    महाराष्ट्र में जहां टमाटर के रेट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, वहीं प्याज की कीमतें कम हो रही हैं. इससे किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव APMC में पिछले दो हफ्तों में प्याज की औसत थोक कीमतों में 15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.16 जुलाई को जहां प्याज की कीमत 1,500 रुपये प्रति क्विंटल थी, वहीं सोमवार को यह घटकर 1,275 रुपये प्रति क्विंटल रह गई. व्यापारियों के अनुसार, यह गिरावट मांग में कमी के कारण हुई है. जबकि सप्लाई पहले की तरह की तरह ही बनी हुई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    29 Jul 2025 03:30 PM (IST)

    दिल्ली के मुख्य मार्ग पानी से लबालब, 5-5 घंटे ट्रेफिक जाम से लोग परेशान- सौरभ भारद्वाज

    AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बारिश के कारण दिल्ली में जलभराव पर कहा कि आज दिल्ली के मुख्य मार्ग पानी से लबालब हैं. इस बार दिल्ली के अंदर 10 में से 9 जगहों पर मॉनसून की कमी है, तब ये हालात हैं. आज दिल्ली के लोग 5-5 घंटे ट्रेफिक जाम में परेशान थे. आज सबने देखा कि इनकी 4 इंजन की सरकार पूरी तरह से ठप है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    29 Jul 2025 03:26 PM (IST)

    भारत ने बाघों की संख्या दोगुनी कर रचा इतिहास

    हर साल 29 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है-एक ऐसा दिन जो हमें याद दिलाता है कि जंगल का राजा आज खुद संकट में है. बाघों की संख्या में गिरावट ने दुनियाभर के पर्यावरण प्रेमियों को चिंता में डाल दिया था, लेकिन भारत ने पिछले एक दशक में एक अनोखी मिसाल कायम की है. आज जब हम बाघ दिवस 2025 मना रहे हैं, तो यह गर्व की बात है कि भारत ने पिछले 10 वर्षों में अपनी बाघ जनसंख्या को दोगुना कर दिया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    29 Jul 2025 03:14 PM (IST)

    ऑपरेशन महादेव देश के लिए बहुत फक्र की बात- उपेंद्र कुशवाहा

    RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ऑपरेशन महादेव पर कहा कि यह देश के लिए बहुत फक्र की बात है, प्रधानमंत्री ने जो कुछ कहा था हमारी सेना ने करके दिखाया है. सबको इसपर फक्र करना चाहिए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    29 Jul 2025 02:55 PM (IST)

    रक्षा मंत्री एक घंटे तक बोले, पर एक बात छूट गई कि यह हमला कैसे हुआ?

    लोकसभा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि कल रक्षा मंत्री एक घंटे तक बोले, इस दौरान उन्होंने आतंकवाद, देश की रक्षा और इतिहास का पाठ भी पढ़ाया. लेकिन एक बात छूट गई- यह हमला कैसे हुआ?

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    29 Jul 2025 02:43 PM (IST)

    गृह मंत्री अमित शाह से ज्यादा साहस मनोज सिन्हा ने दिखाया- गौरव गोगोई

    कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि अफसोस की बात है कि अपने डेढ़ घंटे के भाषण में गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम में हुए इतने दर्दनाक हमले पर अपनी नैतिक जिम्मेदारी पर एक शब्द भी नहीं कहा. उनसे ज्यादा साहस जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिखाया था, क्योंकि उन्होंने कबूल किया कि पहलगाम में सुरक्षा विफलता हुई थी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    29 Jul 2025 02:26 PM (IST)

    महाराष्ट्र की मंडियों में टमाटर हुआ महंगा, कीमत में 28 फीसदी की बढ़ोतरी

    महाराष्ट्र जैसे बड़े उत्पादक राज्य में भी टमाटर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. प्रदेश के सबसे बड़े थोक बाजारों, पिंपलगांव और नासिक कृषि उत्पन्न बाजार समितियों (APMCs) में सोमवार को टमाटर की कीमतों में 28 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. टमाटर का औसत थोक भाव अब 45 रुपये प्रति किलो पहुंच गया, जो पिछले हफ्ते शनिवार को 35 रुपये प्रति किलो था. इसका असर रिटेल मार्केट में पड़ा है. व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में टमाटर और महंगा हो सकता है. यानी इसकी कीमतों में अभी और बढ़ोतरी होगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    29 Jul 2025 02:09 PM (IST)

    सावन में अंडा हुआ सस्ता, कीमत में भारी गिरावट

    सावन महीने के चलते तमिलनाडु में अंडे की खपत में गिरावट आई है. इसकी वजह से अंडा भी सस्ता हो गया है. कीमत में गिरावट का आलम यह है कि पोल्ट्री किसानों को प्रति अंडा 1 रुपये का नुकसान हुआ और कुल मिलाकर उन्हें 8 से 9 रुपये करोड़ का घाटा सहना पड़ा. लेकन नमक्कल जिले में अंडों की कीमतों में गिरावट कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रही है. खास बात यह है कि ये गिराट करीब तीन महीने बाद आई है. इससे नमक्कल में अंडों की खरीद कीमत घटकर 4.50 रुपये प्रति अंडा हो गई है. पोल्ट्री फार्म मालिकों का कहना है कि यह कमी उत्तर भारत के छह राज्यों में सावन के चलते आई है, क्योंकि अंडे की खपत कम हो गई है.

    द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक, नमक्कल को तमिलनाडु में ‘एग सिटी’ के रूप में जाना जाता है. इस शहर में 1,600 से ज्यादा पोल्ट्री फार्म हैं और यहां रोजाना 6 से 7 करोड़ अंडों का उत्पादन होता है. ये अंडे तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक जैसे राज्यों में भेजे जाते हैं. इसके अलावा, ओमान, कतर और यूएई जैसे देशों को भी अंडों का निर्यात किया जाता है. नमक्कल से मिड-डे मील योजना के लिए भी अंडों की सप्लाई की जाती है. अंडों की कीमत हर दिन उत्पादन और मांग के आधार पर नेशनल एग कोऑर्डिनेशन कमेटी (NECC) द्वारा तय की जाती है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    29 Jul 2025 01:50 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश का शाहजहांपुर में धान घोटाला, एसटीएफ करेगी जांच

    उत्तर प्रदेश का शाहजहांपुर में धान घोटाला का एक नया मामला सामने आया है. एक राइस मिल पर धान खरीद में धांधली करने का आरोप है. अब इस पूरे मामले की जांच एसटीएफ करेगी. दरअसल, धान खरीद में करीब 200 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए शासन में शिकायत दर्ज कराई गई थी. यह शिकायत रोजा थाना क्षेत्र के रहने वाले सुनील कुमार सिंह ने कई महीने पहले की थी. उन्होंने एक राइस मिलर पर फर्जी तरीके से धान खरीद कर बड़ा घोटाला करने का आरोप लगाया था.

    सुनील कुमार सिंह ने अपने शिकायत पत्र में बताया कि सीतापुर रोड पर स्थित एक राइस मिल का मालिक फर्जी दस्तावेजों के जरिए बड़े पैमाने पर धान खरीद का रैकेट चला रहा है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला विपणन अधिकारी ने जांच के लिए एक टीम गठित की थी. बाद में अपर आयुक्त खाद्य, कामता प्रसाद ने भी इस मामले में जांच की और संबंधित लोगों के बयान दर्ज किए थे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    29 Jul 2025 01:36 PM (IST)

    किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन लेने वाले किसानों के लिए राहतभरी खबर, अब नहीं देना होगा NOC

    तमिलनाडु में किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन लेने वाले किसानों के लिए राहतभरी खबर है. अब बैंक किसानों से कृषि लोन देने से पहले एनओसी (No Objection Certificate) की मांग नहीं करेंगे. क्योंकि सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार ने सभी जिला सहकारी समितियों के संयुक्त रजिस्ट्रारों को सर्कुलर जारी कर निर्देश दिया है कि फसल और पशु पालन से जुड़े लोन देने की प्रक्रिया इस साल भी पिछले वित्तीय वर्ष की तरह ही लागू की जाए. ये लोन प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (PACS) के माध्यम से किसानों को दिए जाते हैं.

    द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्कुलर में कहा गया है कि सभी किसानों से बैंक का एनओसी नहीं मांगा जाएगा. लेकिन अगर किसी किसान ने बैंक से पहले ही किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के तहत लोन लिया है और उसमें ओवरलैप (यानि दोहराव) पाया जाता है, तो ऐसे मामलों में एनओसी जमा करना जरूरी होगा. यह जानकारी सहकारी समितियों के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है. इस बीच सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार के नंधकुमार ने 28 जुलाई को एक नया सर्कुलर जारी किया है. इसमें सभी जिलों के संयुक्त रजिस्ट्रारों को पिछले साल लागू की गई पुरानी प्रक्रिया के अनुसार ही काम करने का निर्देश दिया गया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    29 Jul 2025 01:05 PM (IST)

    सीएम योगी ने गौशाला में गायों को गुड़ खिलाया, पर्यटन सुविधा केंद्र देखा

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वाराणसी में दुर्गा कुण्ड स्थित धर्म संघ शिक्षा मण्डल में पर्यटन विभाग द्वारा 05 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन पर्यटन सुविधा केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए. पर्यटन सुविधा केन्द्र का निर्माण कार्य अक्टूबर, 2025 में पूरा कराए जाने का लक्ष्य है. सीएम योगी ने निरीक्षण के दौरान धर्म संघ के मन्दिर में दर्शन-पूजन भी किया और गौशाला में गायों को गुड़ खिलाया.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    29 Jul 2025 12:29 PM (IST)

    राज्य सरकार सभी पैक्स को सशक्त बना रही-डॉ. प्रेम कुमार

    सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा राज्य सरकार सभी पैक्स को सशक्त बना रही है. सहकारिता से गांवों की समृद्धि और किसानों को आर्थिक मजबूती मिल रही है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    29 Jul 2025 11:40 AM (IST)

    संभल में डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने 400 लखपति महिलाओं को सम्मानित किया गया

    यूपी में संभल के बहजोई में सहज दुग्ध उत्पादक संस्था द्वारा आयोजित लखपति दीदी सम्मान समारोह में 200 महिलाओं को जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट भी उपस्थित रहे. डॉ. पैंसिया ने बताया कि संस्था के द्वारा 400 लखपति महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिनकी आय 1 लाख रुपये से अधिक है. इन महिलाओं को सस्ती दर पर लोन और गोबर गैस संयंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके साथ ही, यूपी सरकार की पशुधन सहभागिता योजना का भी लाभ मिलेगा.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    29 Jul 2025 11:22 AM (IST)

    वाराणसी में प्रदेश स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता सिगरा स्टेडियम का हुआ समापन

    उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय और उत्तर प्रदेश तैराकी संघ द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का समापन हो गया है. इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के तैराकों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. वाराणसी के सिगरा स्थित डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के अंतरराष्ट्रीय स्तर के तरण ताल में उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय और उत्तर प्रदेश तैराकी संकेत तत्वावधान में प्रतिभागियों को मेडल वितरित किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट से विधायक सौरभ श्रीवास्तव थे. सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों के लिए विशेष रूप से ज्यादा रुचि दिखाते हुए खेलों को बढ़ावा दिया. प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय स्तर का तरण ताल वाराणसी में बनवाया है जिसके कारण हम सभी लोग यहां प्रदेश स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    29 Jul 2025 11:05 AM (IST)

    डिंडोरी में स्कूल भवन का छज्जा भरभराकर गिरा, सौभाग्य से बड़ा हादसा टला

    मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के बजाग विकासखंड में स्थित सिंगार सत्ती एकीकृत माध्यमिक शाला में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा टल गया. स्कूल भवन का छज्जा अचानक भरभराकर गिर गया. राहत की बात यह रही कि हादसे के वक्त स्कूल में कोई भी मौजूद नहीं था, वरना कई बच्चों की जान जा सकती थी. इस स्कूल में पहली से आठवीं तक के सैकड़ों छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. जिले में ऐसे सैकड़ों स्कूल भवन हैं जिनकी हालत बेहद खराब है, और यह घटना स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर की अनदेखी पर गंभीर सवाल खड़े करती है. जिला प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    29 Jul 2025 10:45 AM (IST)

    महाराष्ट्र में कसाईखानों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, कुरैशी समाज ने जताई नाराजगी

    महाराष्ट्र में कसाईखानों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गई है. नागपुर, औरंगाबाद से लेकर मुंबई तक बीफ कारोबार से जुड़े कुरैशी समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए हैं. इनका कहना है कि वे कोई गैरकानूनी काम नहीं कर रहे, फिर भी उन्हें पुलिस और गौरक्षा के नाम पर परेशान किया जाता है. वैध दस्तावेजों के बावजूद गाड़ियों को रोका जाता है, मारपीट की जाती है, और झूठे केस लगते हैं.

    अब इन परेशानियों से तंग आकर इन्होंने कारोबार बंद कर दिया है. अकेले नागपुर में 100 से ज्यादा कत्लखाने बंद हो चुके हैं. इससे न सिर्फ कसाई प्रभावित होंगे, बल्कि किसानों, चमड़ा उद्योग और बीफ निर्यात से जुड़े लाखों लोगों की रोज़ी-रोटी पर असर पड़ेगा. कुरैशी समाज की मांग है कि सरकार उन्हें सुरक्षा दे और उनके संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करे. अब देखना होगा कि फडणवीस सरकार इस गंभीर मुद्दे पर क्या कदम उठाती है.

  • Posted By: Kisan India

    29 Jul 2025 10:30 AM (IST)

    असम में वन भूमि से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू, 1500 से अधिक परिवार प्रभावित

    असम सरकार ने गोलाघाट जिले में 3,600 एकड़ से ज्यादा वन भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए बड़ा अभियान शुरू किया है. मंगलवार सुबह सरुपथार उप-मंडल में रेंगमा वन अभयारण्य क्षेत्र में यह कार्रवाई शुरू हुई. प्रशासन के मुताबिक लगभग 1,500 परिवारों को पहले ही नोटिस दिए जा चुके थे, जिनमें से 80% ने अपने घर खाली कर दिए हैं. अब प्रशासन अवैध रूप से बने मकानों को गिरा रहा है. कुछ स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि हटाए जा रहे मकानों में ज्यादातर मुस्लिम परिवार रहते थे, जबकि एफआरसी प्रमाणपत्र वाले परिवारों में बोडो, नेपाली और अन्य समुदायों के लोग हैं. अभियान में बिद्यापुर बाजार से शुरुआत हुई और अब आवासीय इलाकों की ओर बढ़ रही है कार्रवाई.

  • Posted By: Kisan India

    29 Jul 2025 10:15 AM (IST)

    वर्ल्ड टाइगर डे 2025: भारत बना बाघ संरक्षण का ग्लोबल चैम्पियन

    वर्ल्ड टाइगर डे के मौके पर राजस्थान के अलवर से बीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव ने देश में बाघों की बढ़ती संख्या को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि भारत ने बाघ संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. आज देश में 58 टाइगर रिजर्व और 3,682 बाघ मौजूद हैं, जो भारत को बाघ संरक्षण में विश्व की मिसाल बनाते हैं. उन्होंने कहा कि बाघ संरक्षण सिर्फ इस प्रजाति को बचाने का प्रयास नहीं है, बल्कि यह हमारे जंगलों की सेहत का भी सूचक है. बाघों की बढ़ती संख्या बताती है कि हमारे जंगल सुरक्षित हैं और ये पारिस्थितिकी तंत्र स्थानीय समुदायों के लिए आजीविका के साधन भी बन रहे हैं. ऐसे में हमें अपने बाघों और उनके आवास की सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए.

  • Posted By: Kisan India

    29 Jul 2025 10:00 AM (IST)

    शाहजहांपुर में 200 करोड़ का धान घोटाला, अब STF करेगी पूरे मामले की जांच

    उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सामने आया है एक बड़ा धान घोटाला, जिसकी रकम करीब 200 करोड़ रुपये बताई जा रही है. आरोप है कि एक राइस मिल मालिक ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए रिक्शा चालकों, दुकानदारों और छात्रों के नाम पर सरकारी धान खरीदी दिखाई. जांच में जब मामला गंभीर निकला तो अब शासन ने इसकी जांच STF को सौंप दी है. शिकायतकर्ता का दावा है कि सैकड़ों फर्जी किसानों के नाम से खातों में पैसा डलवाकर मिल मालिक ने उसे अपनी फर्म में ट्रांसफर करा लिया. अब इस घोटाले की परतें खुलने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    29 Jul 2025 09:45 AM (IST)

    MCX पर फिर शुरू हुई इलायची फ्यूचर्स ट्रेडिंग, किसानों को मिल सकता है बेहतर दाम

    MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) ने इलायची फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट को दोबारा शुरू कर दिया है. 29 जुलाई 2025 से इलायची फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट की शुरुआत कर दी गई है. इससे अब किसान और व्यापारी दोनों ही इलायची की कीमतों को पहले से भांप सकेंगे और अपने नुकसान को कम कर सकेंगे. अगस्त, सितंबर और अक्टूबर महीने के लिए ट्रेडिंग शुरू हो चुकी है. विशेषज्ञों का मानना है कि इससे बाजार में पारदर्शिता बढ़ेगी और किसानों को सही दाम मिलने में मदद मिलेगी.

  • Posted By: Kisan India

    29 Jul 2025 09:30 AM (IST)

    रायसेन में नकली डीएपी खाद से भरा ट्रक जब्त, जांच में उर्वरक अमानक पाए गए

    मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बागोद गांव में नकली डीएपी खाद से भरा एक ट्रक जब्त किया गया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत ग्रामीणों और प्रशासन की सतर्कता से यह कार्रवाई हुई. ट्रक में 92 बोरियों में भरी खाद की जब प्रयोगशाला जांच कराई गई तो वह अमानक पाई गई. मामले में सलामतपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. नकली खाद और कालाबाजारी रोकने के लिए प्रदेशभर में अभियान तेज कर दिया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    29 Jul 2025 09:15 AM (IST)

    चंबल नदी में बाढ़ का खतरा, कोटा डैम के 12 गेट खुले, 91 गांवों में अलर्ट जारी

    राजस्थान के कोटा डैम से चंबल नदी में पानी छोड़े जाने के बाद मध्यप्रदेश के मुरैना, सबलगढ़, जौरा, अंबाह और पोरसा के 91 गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. हालांकि नदी अभी खतरे के निशान से 4 मीटर नीचे बह रही है, लेकिन एहतियातन प्रशासन ने सभी संवेदनशील गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है. कई जगहों पर सेफहाउस बनाए जा रहे हैं, लेकिन भानपुर गांव में लापरवाही बरतने पर वहां के पटवारी को कलेक्टर ने तत्काल निलंबित कर दिया. खुद कलेक्टर और एसपी गांव-गांव जाकर ग्रामीणों से संवाद कर रहे हैं और राहत प्रबंधों की निगरानी कर रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    29 Jul 2025 09:00 AM (IST)

    मंडी में बारिश ने मचाई भारी तबाही, भूस्खलन से दो की मौत, 20 से ज्यादा वाहन दबे

    हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में मंगलवार सुबह भारी बारिश के बाद भूस्खलन से हालात बेहद खराब हो गए. लवांडी ब्रीज के पास हुए इस भूस्खलन में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा गाड़ियां मलबे में दब गईं. कई मकान और सरकारी इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. धर्मपुर लोनिवि मंडल कार्यालय के पास पार्किंग में खड़ी गाड़ियां भी मलबे में दब गईं. लोगों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया. मंडी-जोगिंद्रनगर राष्ट्रीय राजमार्ग-154 को भूस्खलन के कारण बंद कर दिया गया है. एनएचएआई को सड़क खोलने के निर्देश दिए गए हैं. राहत व बचाव कार्य जारी है.

  • Posted By: Kisan India

    29 Jul 2025 08:45 AM (IST)

    उत्तराखंड पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में बारिश भी नहीं रोक पाई वोटरों का जोश, 70% मतदान दर्ज

    उत्तराखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बारिश के बावजूद मतदाताओं का उत्साह देखते ही बनता था. सोमवार को हुए मतदान में कुल 70 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई, जो पहले चरण के 68 प्रतिशत से अधिक रही. खास बात यह रही कि महिलाओं ने 74.50 प्रतिशत मतदान के साथ पुरुषों (65.50 प्रतिशत) को पीछे छोड़ दिया. प्रदेश के 40 विकासखंडों में सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हुई, जहां कुल 21.57 लाख मतदाता पंजीकृत थे. ऊधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा 84.26 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ..

  • Posted By: Kisan India

    29 Jul 2025 08:30 AM (IST)

    मनसा देवी मंदिर हादसे के बाद सीढ़ी मार्ग बंद, पुलिस तैनात; मौके पर पसरा सन्नाटा

    हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार को भगदड़ में आठ श्रद्धालुओं की मौत और दर्जनों के घायल होने के बाद मंदिर का सीढ़ियों वाला मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया गया है. हादसे के बाद से इस मार्ग पर पुलिस का कड़ा पहरा है और श्रद्धालुओं को दूसरे पैदल रास्ते से भेजा जा रहा है. जिस जगह भगदड़ हुई, वहां भी पुलिसकर्मी तैनात हैं और पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा है. मंदिर परिसर की दुकानें सोमवार सुबह कुछ देर के लिए खुलीं, लेकिन हादसे का वीडियो वायरल होते ही उन्हें दोबारा बंद कर दिया गया. अब श्रद्धालु केवल ब्रह्मपुरी और रोपवे मार्ग से ही मंदिर तक पहुंच पा रहे हैं

  • Posted By: Kisan India

    29 Jul 2025 08:15 AM (IST)

    मध्य प्रदेश में बारिश का कहर, नदियां उफान पर, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

    मध्य प्रदेश में सावन की बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. भोपाल, इंदौर और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में लगातार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. कई नदियां उफान पर हैं और कुछ क्षेत्रों का संपर्क टूट गया है. मौसम विभाग ने कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी दी है. लोगों से अपील की गई है कि वे जरूरी ना हो तो घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.

  • Posted By: Kisan India

    29 Jul 2025 08:00 AM (IST)

    उत्तराखंड में येलो अलर्ट, देहरादून समेत कई जिलों में बिजली गिरने की आशंका

    उत्तराखंड में भी बारिश का कहर बना हुआ है. मौसम विभाग ने पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है. देहरादून, उत्तरकाशी, बागेश्वर और चंपावत जैसे जिलों में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. पहाड़ों में मौसम कभी भी बदल सकता है, ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. प्रशासन ने छाता लेकर चलने और सुरक्षित जगहों पर ठहरने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    29 Jul 2025 07:45 AM (IST)

    हिमाचल में बारिश से तबाही, मंडी-कुल्लू-कांगड़ा में ऑरेंज अलर्ट, भूस्खलन का खतरा

    पर्वतीय राज्यों में भारी बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए हैं. हिमाचल प्रदेश के मंडी, कुल्लू और कांगड़ा जिलों में आज मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लगातार बारिश से भूस्खलन की आशंका बनी हुई है, जिससे रास्ते बंद हो सकते हैं और लोगों की आवाजाही पर असर पड़ सकता है. राज्य में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और हजारों घर, सड़कें और पुलों को नुकसान हुआ है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे पहाड़ी इलाकों की यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.

  • Posted By: Kisan India

    29 Jul 2025 07:30 AM (IST)

    यूपी-बिहार में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, कई जिलों में रेड जोन जैसी स्थिति

    उत्तर प्रदेश और बिहार में आज मौसम का मिजाज पूरी तरह बिगड़ा हुआ है. मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ और बरेली में तेज बारिश की संभावना है, वहीं बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और बेगूसराय में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है. बिजली गिरने की घटनाओं से जान-माल के नुकसान का खतरा बना हुआ है, ऐसे में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और अनावश्यक बाहर न निकलने की अपील की गई है.

  • Posted By: Kisan India

    29 Jul 2025 07:15 AM (IST)

    दिल्ली में बारिश के बाद भी नहीं मिली राहत, उमस ने बढ़ाई बेचैनी

    दिल्ली और एनसीआर में बीते कुछ दिनों से रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है, लेकिन गर्मी और उमस से कोई खास राहत नहीं मिल रही. बारिश के बाद मौसम और ज्यादा चिपचिपा हो गया है. लोग घरों और दफ्तरों में भी पसीने से परेशान हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आज भी हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन तापमान में कोई बड़ी गिरावट नहीं आने वाली. 31 जुलाई तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा -कभी-कभार हल्की बारिश, लेकिन साथ में भारी उमस और बेचैनी बढ़ाने वाली गर्मी.

Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (All Big News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 29 Jul, 2025 | 06:58 AM