Bihar Election 2025: बिहार चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी, जानिए पूरा कार्यक्रम

Bihar Vote Counting Timing: बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए वोट काउंटिंग डे का शिड्यूल जारी किया है. उन्होंने कहा कि बिहार के 38 जिलों के 46 मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग प्रक्रिया होगी. स्ट्रॉन्ग रूम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में हैं और केंद्रीय फोर्स को भी तैनात किया गया है.

नोएडा | Updated On: 13 Nov, 2025 | 02:27 PM

Bihar Election Counting Day 2025: भारतीय निर्वाचन आयोग ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनावों की मतगणना कल सुबह 8 बजे (14 नवंबर) से शुरू होगी. बिहार में 243 सीटों के लिए वोटों की गिनती कल सुबह 8 बजे से 46 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा में होगी. ईवीएम और वीवीपैट सील हैं और मतगणना की निगरानी चुनाव पर्यवेक्षक करेंगे. वहीं, तेजस्वी यादव की ओर से मतदान केंद्र में बिना अनुमति के एक ट्रक के घुसने और कथित गड़बड़ी के आरोपों को रोहतास डीएम ने खारिज कर दिया है.

38 जिलों के 46 मतगणना केंद्रों पर सुबह शुरू होगी काउंटिंग

बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती कल सुबह 8 बजे शुरू होगी. बिहार के 38 जिलों के 46 मतगणना केंद्रों पर यह प्रक्रिया होगी. 243 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान दो चरणों में हुआ था. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवीपैट को स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच तीन-स्तरीय प्रणाली के तहत सील किया गया है.

केंद्रीय फोर्स की सुरक्षा में वीवीपैट स्ट्रॉन्ग रूम

बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि सभी मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और राज्य पुलिस की तैनाती के साथ सीसीटीवी निगरानी और अन्य सुरक्षा प्रावधान किए गए हैं. विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव पर्यवेक्षक भी मतगणना की निगरानी करेंगे.

 दरभंगा में मतगणना के लिए 1600 पदाधिकारी 256 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात

दरभंगा में मतगणना के लिए 1600 पदाधिकारी 256 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. इसी तरह अन्य जिलों में मतगणना के लिए पदाधिकारियों को तैनात किया गया है. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है. पहली लेयर में अर्धसैनिक बल, दूसरी लेयर में बीएमपी के जवान, और तीसरी लेयर में जिला पुलिस (डीएपी बल) तैनात हैं.

ट्रक मतगणना केंद्र में घुसने के राजद के आरोपों पर आया जवाब

बिहार के रोहतास में जिला प्रशासन ने गुरुवार को विपक्षी राजद के इस दावे को खारिज कर दिया कि ईवीएम से लदा एक ट्रक बिना पूर्व सूचना के मतगणना केंद्र में घुस गया. जिलाधिकारी उदिता सिंह ने दावा किया कि मतगणना केंद्र में घुसे ट्रक में खाली स्टील के डिब्बे भरे हुए थे. राजद ने मतगणना केंद्र का एक वीडियो पोस्ट करते हुए पूछा था, “कथित तौर पर ईवीएम से लदे एक ट्रक को बिना किसी पूर्व सूचना के सासाराम (रोहतास जिला) स्थित मतगणना केंद्र में क्यों घुसने दिया गया? ट्रक चालक को लोगों के सामने क्यों नहीं पेश किया गया? और दोपहर 2 बजे के बाद सीसीटीवी कैमरे की फीड क्यों उपलब्ध नहीं थी?.

Published: 13 Nov, 2025 | 02:07 PM

Topics: