AC, कूलर की जरूरत हुई खत्म, इस देशी टाइल से घरों और इमारतों को करें ठंडा

सिंगापुर की नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक अनोखी टाइल विकसित की है जो बिना बिजली के घरों और इमारतों को ठंडा रखने में मदद कर सकती है.

नोएडा | Updated On: 17 May, 2025 | 10:04 PM

अब गर्मी से राहत पाने के लिए AC और कूलर की जरूरत हो सकती है कम. क्योंकि सिंगापुर की नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने इस अनोखी टाइल को तैयार किया है, जो बिना बिजली के ही घरों और इमारतों को ठंडा रखने में मदद करेगी. खास बात ये है कि यह टाइल मशरूम और जैविक कचरे से बनाई गई है, यानी यह पूरी तरह से इको-फ्रेंडली होने के साथ मध्य वर्ग के लोगों के लिए किफायती और उन इलाकों के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकती है जहां बिजली की सुविधा कम है.

दो हफ्ते में तैयार होती है

सिंगापुर की नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने इस अनोखी टाइल को तैयार किया है. इसमें ऑयस्टर मशरूम के रेशों और बांस के बुरादे का इस्तेमाल किया गया है. इन दोनों को मिलाकर एक खास मिश्रण बनाया गया, जिसे टाइल के सांचे में भरकर करीब दो हफ्ते तक विकसित होने दिया गया. इसके बाद तीन दिन तक इसे सुखाया गया ताकि इसकी गर्मी सोखने की क्षमता खत्म हो जाए और यह लंबे समय तक ठंडी बनी रहे. वहीं इस टाइल्स को ग्रीन कंस्ट्रक्शन की दिशा में अहम कदम भी माना जा रहा है.

हाथी की त्वचा की तरह ये टाइल्स

इस टाइल की बनावट भी बहुत अनोखी है. इसकी सतह को हाथी की त्वचा की तरह झुर्रियों वाली बनाया गया है. वैज्ञानिकों ने बताया कि जैसे हाथी अपनी झुर्रियों में पानी जमा करके खुद को ठंडा रखते हैं. वैसे ही यह टाइल भी गर्मी को कम सोखता है, जिस कारण रूम की वातावरण ठंडी रहती है.

क्या हैं इसके फायदे?

यह टाइल सामान्य टाइलों की तुलना में 25 प्रतिशत ज्यादा ठंडी रहती है. बारिश के मौसम में यह 70 प्रतिशत तक ज्यादा ठंडक देती है. यह पूरी तरह जैविक और ऊर्जा की खपत में कमी आने से पर्यावरण अनुकूल होती है.

बड़े पैमाने पर उत्पादन की तैयारी

इसके साथ ही हिंदुस्तान पत्रिका में प्रकाशित जर्नल के अनुसार वैज्ञानिक अब इस तकनीक को और मजबूत बनाने और बड़े पैमाने पर उत्पादन की योजना पर काम कर रहे हैं. एक टाइल को पूरी तरह तैयार करने में लगभग चार हफ्ते का समय लगता है. आने वाले समय में यदि यह तकनीक आम लोगों तक पहुंचती है, तो यह घरों, दफ्तरों और अन्य इमारतों में AC पर निर्भरता को काफी हद तक कम कर सकती है.

Published: 18 May, 2025 | 08:30 AM