बारिश में करंट से बचने के लिए एडवाइजरी जारी, पढ़ लें टिप्स

आंधी बारिश के मौसम में बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए मध्य प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने एडवाइजरी जारी कर किसानों, ग्रामीणों और आमजन से घर में अर्थिंग की उचित व्यवस्था रखने और बिजली उपकरणों का सुरक्षित उपयोग करने के बारे में बताया है.

नोएडा | Updated On: 16 May, 2025 | 11:05 PM

आंधी बारिश का मौसम अपने साथ नमी और ठंडक तो लाता है, लेकिन इसी नमी की वजह से बिजली का करंट लगने का खतरा भी बहुत बढ़ जाता है. खासकर ग्रामीण इलाकों और कस्बों में किसानों और पशुओं को लेकर अप्रिय घटनाएं देखी जाती हैं. ऐसे में बिजली से जुड़ी छोटी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. हर साल कई लोगों की जान करंट लगने से चली जाती है, जबकि इनमें से ज्यादातर हादसे केवल सावधानी बरतने से टाले जा सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश विद्युत विभाग ने एडवायजरी जारी की है, जिससे लोगों को बारिश के मौसम में सुरक्षित रहने में मदद मिलेगी.

कमजोर अर्थिंग बन सकती है जान का खतरा

विद्युत विभाग के अनुसार, बारिश के समय करंट लगने की सबसे बड़ी वजह घरों में अर्थिंग की सही व्यवस्था न होना या कमजोर अर्थिंग होना है. मध्य प्रदेश विद्युत विभाग ने बारिश के मौसम में इसी को ध्यान में रखते हुए एक एडवायजरी जारी की है, जिसमें साफ तौर पर बताया गया है कि कैसे आप बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचा सकते हैं.

हरे रंग का तार है सुरक्षा की गारंटी

सबसे पहले तो जरूरी है कि आपके घर में अच्छी और मजबूत अर्थिंग हो. यह अर्थिंग स्थानीय स्रोत से या घर में खुद गड्ढा खोदकर भी की जा सकती है. हरे रंग का तार (अर्थ वायर) बिजली उपकरणों के साथ जरूर जुड़ा होना चाहिए. अगर कोई उपकरण पानी से संपर्क में है, तो बिना अर्थिंग के उसे बिल्कुल न छुएं. नमी करंट के प्रवाह को तेज कर देती है, जिससे हादसे की आशंका और बढ़ जाती है.

इन बातों का भी रखें खास ध्यान

इसके अलावा दो पिन वाले बिना अर्थिंग के प्लग का इस्तेमाल न करें. तीन पिन वाले प्लग का इस्तेमाल करते समय यह जांच लें कि सभी तार सही से जुड़े हो और प्लग खराब नहीं हो. माचिस की तीलियों से वायरिंग में जोड़ लगाने की आदत भी बेहद खतरनाक है, इससे करंट लगने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. किसी भी खुले तार को छूने से पहले बिजली का मेन स्विच बंद करना न भूलें.

गीजर और हीटर के इस्तेमाल में बरतें सावधानी

घर के गीजर, हीटर या अन्य मेटल वाले उपकरणों को नमी वाली जगह पर रखने से बचें. नहाने से पहले गीजर को जरूर बंद कर दें. घर पर सूखी रबड़ की चप्पलें पहनें और अगर कूलर है तो उसके स्टैंड में रबड़ जरूर लगवाएं. इसके साथ ही ध्यान रखें की बिजली उपकरणों के पास पानी के नल न हों, और यदि हों भी तो रबड़ का मैट वहां जरूर बिछाएं.

सुरक्षित बनाएं अपना घर

बिजली से जुड़े उपकरणों के साथ आई गाइडलाइन जरूर पढ़ें और हर छह महीने से एक साल में घर की अर्थिंग की जांच जरूर करवाएं. मिनी सर्किट ब्रेकर (MCB) और अर्थ लीक सर्किट ब्रेकर (ELCB) जैसे सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग घर को और भी सुरक्षित बना सकता है.

Published: 17 May, 2025 | 08:00 AM