शुक्रवार की सुबह दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों के लोगों ने जब आंखें खोलीं, तो बाहर का मौसम एकदम बदला हुआ था. तेज बारिश और तेज रफ्तार हवाओं ने राजधानी को अपनी चपेट में ले लिया. लोग जो आमतौर पर अपनी दिनचर्या में लग जाते हैं, उन्हें सड़क पर निकलने से पहले दो बार सोचना पड़ा. भारत मौसम विभाग (IMD) ने हालात की गंभीरता को देखते हुए पहले रेड अलर्ट जारी किया, जिसे कुछ घंटों बाद ऑरेंज अलर्ट में बदला गया.
मौसम विभाग की चेतावनी और अलर्ट की स्थिति
शुक्रवार सुबह 5:15 बजे जारी मौसम विभाग की एडवाइजरी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश, बिजली कड़कने और 40 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं का अनुमान लगाया गया था. सुबह 7 बजे तक दिल्ली में रेड अलर्ट लागू रहा, जबकि NCR के बाकी हिस्सों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए गए. यह चेतावनी इसलिए दी गई थी ताकि लोग सतर्क रहें और बाहर निकलने से बचें.
#WATCH | Delhi-NCR witnesses traffic congestion as several trees were uprooted, and vehicles broke down amid heavy waterlogging, due to a rainstorm earlier today.
Visuals from Gurugram. pic.twitter.com/ABy5a2MZrM
— ANI (@ANI) May 2, 2025
बारिश और तेज हवाओं से दिल्ली में क्या असर पड़ा?
तेज हवाओं और भारी बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई. खासकर द्वारका अंडरपास जैसे व्यस्त स्थानों पर पानी भर गया, जिससे ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया. सड़कें कीचड़ और पानी से भर गईं, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी हुई.
वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर भी मौसम का असर दिखा. कई उड़ानें या तो देरी से रवाना हुईं या डायवर्ट कर दी गईं. एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी फ्लाइट की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क में रहें.
कहां-कहां कितनी बारिश हुई और हवाएं कितनी तेज चलीं?
पूरी दिल्ली में बारिश की मात्रा अलग-अलग इलाकों में अलग रही. सफदरजंग में सबसे ज्यादा 60 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि पितमपुरा में 40 मिमी, पालम में 30.6 मिमी, नजफगढ़ में 19.5 मिमी और पुसा में 15 मिमी बारिश हुई. दिल्ली यूनिवर्सिटी और नरेला जैसे क्षेत्रों में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई.
हवाओं की रफ्तार ने भी दिल्लीवालों को चौंका दिया. प्रगति मैदान में 78 किमी प्रति घंटा की तेज हवाएं चलीं, पालम में 74 किमी/घंटा और अन्य जगहों जैसे लोदी रोड, पितमपुरा और नजफगढ़ में 62 किमी/घंटा की गति से हवाएं बहती रहीं.
तापमान में बड़ी गिरावट, गर्मी से थोड़ी राहत
गुरुवार रात जहां न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस था, वहीं शुक्रवार सुबह तापमान गिरकर करीब 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इस अचानक बदले मौसम ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो दी, लेकिन असुविधा और परेशानियों में भी इज़ाफा कर दिया. इसी के साथ मौसम विभाग ने साफ कहा है कि दिल्ली-NCR में यह खराब मौसम कुछ घंटों तक और बना रह सकता है. लोगों को सलाह दी गई है कि जब तक हालात पूरी तरह सामान्य न हो जाएं, तब तक वे सुरक्षित स्थानों पर ही रहें और मौसम अपडेट पर नजर रखें.